Covid 19 से डरे अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी, 'चेहरे' की रिलीज़ हुई पोस्टपोन

बॉलिवुड ऐक्टर अमिताभ बच्चन और स्टारर डायरेक्टर रूमी जाफरी की फिल्म 'चेहरे' की रिलीज़ को पोस्टपोन किया गया है, फिल्म की रिलीज को टालने की वजह है एक बार फिर से तेज़ी से बढ़ता कोरोना का प्रकोप। दरअसल देश के अलग-अलग हिस्‍सों में कोरोना ( Covid-19 ) के बढ़ते केसों का असर एक बार फिर फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर पड़ने लगा है। कुछ राज्‍यों में लॉकडाउन ( Lockdown ) के हालात हैं तो कुछ राज्‍यों में लॉकडाउन लगा भी दिया गया है। ऐसे में फिल्‍मों की रिलीज डेट फिर से टलने लगी है। आपको बता दें, बीते सप्ताह फिल्म 'हाथी मेरे साथी' ( Haathi Mere Saathi ) और 'बंटी और बबली 2' ( Bunty Aur Babli 2 ) की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन किया गया था। इन फिल्मों के मेकर्स की तरफ से आधिकारिक बयान भी जारी किया गया था। अब 9 अप्रैल को रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म 'चेहरे' की रिलीज़ को भी रोक दिया गया है। बीते साल लॉकडाउन होने के बाद कई फिल्म मेकर्स इस साल यानी 2021 में अपनी फिल्में रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन 3 महीने बीतते-बीतते एक बार फिर से हालात पिछले साल से बुरे होते नजर आ रहे हैं। हालांकि थिअटर और दूसरे प्रतिष्ठान अब पूरे देश में सरकारी नियमों का पालन करते हुए संचालित किए जा रहे हैं, इसके बावजूद कोविड-19 के मामलों में अचानक हुई वृद्धि चिंता का विषय बन गई है। 'चेहरे' में मुख्य भूमिका निभा रहे इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए 'चेहरे' के पोस्टपोन होने की खबर को शेयर किया है। इमरान ने लिखा, 'मौजूदा हालात के मद्देनजर तथा अपने प्रशंसकों और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जो हमारे लिए सर्वोपरि है, हमने अपनी फिल्म 'चेहरे' को पोस्टपोन करने का फैसला किया है। हमारी टीम ने इस सिनेमा को बेहद दर्शनीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और हम थिएटरों में अपने दर्शकों की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहे हैं।' आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स एवं सरस्वती इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित तथा रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित ‘चेहरे’ में अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुवीर यादव, सिद्धांत कपूर और ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। कोविड 19 का खौफ अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में सलमान खान ( ) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' ( Radhe: Your Most Wanted Bhai ), जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' ( SatyaMeva Jayate 2 ), अक्षय कुमार ( ), अजय देवगन ( Ajay Devgn ), रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) स्टारर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' ( Sooryavanshi ), रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) स्टारर डायरेक्टर कबीर सिंह की फिल्म '83' और अप्रैल के लास्ट सप्ताह में रिलीज़ के लिए तैयार कंगना रनौत ( ) की फिल्म 'थलाइवी' ( Thalaivi ) की रिलीज़ को भी पोस्टपोन किया जा सकता है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3czGJC9

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार