Indian Idol 12: रेखा ने विशाल ददलानी के सिर पर बजाया तबला, गुपचुप दिया बड़ा सरप्राइज

'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) में इस हफ्ते मशहूर ऐक्ट्रेस रेखा () शिरकत करेंगीं, लेकिन रेखा ने जिस तरह सेट पर एंट्री की, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। जज विशाल ददलानी () के तो होश ही उड़ गए। दरअसल रेखा ने एंट्री (Rekha plays tabla on Vishald dalani) के साथ ही विशाल पर धावा बोल दिया और उनके सिर पर तबला बजाना शुरू कर दिया। यह देख विशाल हैरान ही रह गए। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि रेखा 'इंडियन आइडल 12' में उनके सामने खड़ी हैं। जहां मेकर्स ने रेखा वाले इस एपिसोड से जुड़ी जानकारी को सीक्रेट रखा है, वहीं शो में जज बने म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी ने कुछ अहम बातें बताई हैं। विशाल ददलानी ने रेखा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें (Vishal Dadalani Instagram) इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में रेखा, विशाल के सिर पर तबला बजाती दिख रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में विशाल, रेखा के साथ खड़े हैं। तस्वीरों के साथ विशाल ने लिखा, 'रेखा जी ने मुझ पर चुपके से अटैक किया और मेरे सिर पर तबला बजाकर मुझे हैरान कर दिया। चांस मिला तो मैं जरूर उनके साथ डांस करूंगा। पूरे दिन वह मुझे विशू जी-विशू जी कहकर बुलाती रहीं..उफ्फ..उनकी वह गहरी आवाज...। पढ़ें: एक दिन पहले ही मेकर्स ने 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12 promo Rekha) का रेखा वाला प्रोमो रिलीज किया और जानकारी दी थी कि वह जल्द ही शो में मेहमान के तौर पर नजर आएंगी। रेखा के आने से जहां शो के जज और कंटेस्टेंट्स खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं, वहीं कंटेस्टेंट्स ने अपनी कड़ी अग्निपरीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। हर कोई रेखा को अपनी आवाज से इम्प्रैस कर देना चाहता है। पढ़ें: वहीं बीते वीकेंड 'इंडियन आइडल 12' में ऐक्ट्रेस नीतू कपूर ( in ) ने शिरकत की थी। वह एपिसोड उनके पति और दिवगंत ऐक्टर ऋषि कपूर को समर्पित था। सभी कंटेस्टेंट्स ने जहां ऋषि कपूर और नीतू पर फिल्माए गाने गाकर जबरदस्त ट्रिब्यूट दिया, वहीं नीतू कपूर ने भी कई दिलचस्प किस्से सुनाए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31yz2FV

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार