दोस्तों संग होली पर रुबीना दिलैक ने मचाया धमाल, गर्ल गैंग ने अभिनव को दिया पूल में धक्का
होली के मौके पर अगर दोस्तों का साथ हो तो माहौल में मजा दोगुना हो जाता है। इस बार होली (Holi Celebration) वीकेंड के ठीक बाद है। ऐसे में 'बिग बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और उनके प्यारे पतिदेव अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने होली पर अलग ही प्लान बनाया है। यह कपल दोस्तों की टोली के साथ होली पर घर से दूसर ट्रिप पर निकल गया है। दोस्तों की इस टोली में हुसैन कुवाजरवाला (Hussain Kuwajerwala), शरद केलकर (Sharad Kelkar), कीर्ति केलकर (Keerti Kelkar) और कई और साथी भी हैं। होली पर दोस्तों संग धमाल होली ट्रिप पर निकले से पहले कीर्ति केलकर ने एक ग्रुप फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में हुसैन की पत्नी टीना के अलावा राहुल लोहनी और उनकी बीवी नेहा के साथ मेघना भी नजर आ रही हैं। गर्ल गैंग ने अभिनव को दिया पूल में धक्का कीर्ति ने इसके अलावा एक वीडियो भी शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने गर्ल गैंग को भी टैग किया है। दोस्तों की यह टोली रुबीना-अभिनव के हालिया रिलीज सॉन्ग 'मरजानिया' पर डांस कर रहे हैं। वीडियो के अंत में लेडीज गैंग अभिनव को स्विमिंग पूल में धक्का देकर गिरा देती है। रुबीना ने भी शेयर किया है वीडियो 'बिग बॉस 14' की विनर रुबीन दिलैक ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। रुबीना ने इसके अलावा एक और मजेदार वीडियो शेयर किया है। छोटे पर्दे पर 'शक्ति' बनकर लौट रही हैं रुबीना राहुल लोहानी ने भी एक ग्रुप फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है 'F.R.I.E.N.D.S.' वर्कफ्रंट की बात करें तो 'मरजानिया' के बाद रुबीना दिलैक अब एक बार फिर टीवी पर 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' सीरियल से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3tWqrJg
Comments
Post a Comment