सोफिया हयात ने बिकीनी में जमकर खेली थी होली, एक बार फिर वायरल हुई तस्वीरें

कोरोना वायरस के कारण इस बार भी लोगों की होली (Holi 2021) बेहद हल्की गुजरने वाली है क्योंकि सरकार ने सेलिब्रेशन में बेहद सावधानी बरतने की बात कही है। इस बीच सोशल मीडिया की सनसनी सोफिया हयात (Sofia Hayat) की कुछ पुरानी होली की तस्वीरें एक बार फिर वायरल हो गई हैं। तब सोफिया ने बिकीनी (sofia hayat in bikini) में जमकर होली खेली थी। (All Pics: sofiahayat Instagram)

टीवी रिऐलिटी स्टार और सोशल मीडिया सेंसेशन सोफिया हयात (Sofia Hayat) की कुछ पुरानी तस्वीरें एक बार फिर वायरल हो गई हैं। इन तस्वीरों में सोफिया बिकीनी (sofia hayat in bikini) में होली (Holi 2021) खेलती नजर आ रही हैं। सोफिया ने खुद भी इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की हैं।


सोफिया हयात ने बिकीनी में जमकर खेली थी होली, एक बार फिर वायरल हुई तस्वीरें

कोरोना वायरस के कारण इस बार भी लोगों की होली (Holi 2021) बेहद हल्की गुजरने वाली है क्योंकि सरकार ने सेलिब्रेशन में बेहद सावधानी बरतने की बात कही है। इस बीच सोशल मीडिया की सनसनी सोफिया हयात (Sofia Hayat) की कुछ पुरानी होली की तस्वीरें एक बार फिर वायरल हो गई हैं। तब सोफिया ने बिकीनी (sofia hayat in bikini) में जमकर होली खेली थी। (All Pics: sofiahayat Instagram)



हर साल वायरल होती हैं सोफिया की ये तस्वीरें
हर साल वायरल होती हैं सोफिया की ये तस्वीरें

सोफिया हयात ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि उनके ये फोटो हर साल सोशल मीडिया और न्यूज में वायरल हो जाते हैं। वैसे बिकीनी में सोफिया लुक भी गजब का आया है।



होली शूट की हैं तस्वीरें
होली शूट की हैं तस्वीरें

सोफिया हयात ने होली के मौके पर एक शूट कराया था और ये तस्वीरें उसी की है। सोफिया ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'ह एक मशहूर शूट है जो मीडिया में वायरल हो गया है। ये तस्वीरें अभी भी हर साल होली पर मीडिया में छपती हैं। क्या खूबसूरत यादें थीं। हैपी होली।'



2015 की हैं ये तस्वीरें
2015 की हैं ये तस्वीरें

सोफिया हयात ने साल 2015 में मतलब कि अब से 6 साल पहले यह होली शूट कराया था। मगर इसकी तस्वीरें आज भी वायरल हो रही हैं। सोफिया तस्वीरों में ब्लू कलर की बिकीनी में बिंदास होली खेलती नजर आ रही हैं।



ब्रिटिश मॉडल और सिंगर रही हैं सोफिया
ब्रिटिश मॉडल और सिंगर रही हैं सोफिया

सोफिया हयात ब्रिटिश नागरिक हैं। वह मॉडल, सिंगर और ऐक्ट्रेस रह चुकी हैं। हालांकि अब वह खुद को स्प्रिचुअल गुरू कहती हैं। इससे पहले वह खुद को नन भी घोषित कर चुकी थीं।



बिग बॉस 7 के बाद हो गईं फेमस
बिग बॉस 7 के बाद हो गईं फेमस

सोफिया हयात टीवी रिऐलिटी शो बिग बॉस 7 में भाग लेने के बाद फेमस हो गईं। इसके बाद सोफिया हयात 2017 में अपनी शादी के बाद चर्चा में आ गई थीं। हालांकि उन्होंने अपनी यह शादी केवल 1 साल बाद ही तोड़ थी। उन्होंने अपने पूर्व पति पर धोखा देने के आरोप भी लगाए थे।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Ph95YO

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार