'सैफ' की चाय की दुकान पर पहुंची सारा अली खान, तस्वीर शेयर कर लिखा- आई लव माय डैड
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) की शूटिंग को पूरा किया है। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर पूरी टीम का आभार जताया है। वहीं, अब सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जो सभी का ध्यान खींच रही है। ऐक्ट्रेस के फैंस उनकी इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं। सारा अली खान ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह एक चाय स्टॉल के बाहर बैठी हुई हैं। उस चाय स्टॉल का नाम 'सैफ चाय वाला' है। सारा अली खान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'आई लव माय डैड।' सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली सारा अली खान अक्सर कुछ न कुछ दिलचस्प शेयर करती रहती हैं। बीते दिनों सारा अली खान ने अपने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने दुल्हन का जोड़ा पहना हुआ है। जिनमें वो रॉयल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, ‘सुशील, घरेलू, संस्कारी लड़की के लिए शादी का कोई प्रपोजल है क्या?’ सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार फिल्म 'कुली नंबर 1' में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं। अब सारा अली खान डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष भी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3w5GWEP
Comments
Post a Comment