'Anupamaa' फेम पारस कलनावत के पिता का कार्डिएक अरेस्ट से निधन, गिर पड़े थे चक्कर खाकर
टीवी के नंबर 1 शो 'अनुपमां' () में नजर आ रहे ऐक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता का निधन हो गया है ('s father death)। दुख की बात यह है कि उस वक्त पारस कलनावत शूटिंग कर रहे थे। तभी घर से मां का फोन आया और उन्हें पिता की मौत के बारे में पता चला। पारस कलनावत के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह सबकुछ छोड़कर बाइक से घर की ओर रेस लगा दी। बता दें कि पारस 'अनुपमां' में रुपाली गांगुली के बेटे के रोल में हैं। रुपाली शो में अनुपमां का लीड किरदार निभाती हैं। खबर मिलते ही रुपाली गांगुली (Rupaliy Ganguly aka Anupamaa) और उनके ऑनस्क्रीन पति सुधांशु पांडे () भी अपनी कार से पारस के घर पहुंचे। डेढ़ बजे आया मां का फोन, बताया लिफ्ट में गिरे चक्कर खाकर रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि दोपहर को करीब डेढ़ बजे पारस कलनावत के पास घर से उनकी मां का फोन आया। वह उस वक्त रो रही थीं और कुछ भी ठीक से नहीं बोल पा रही थीं। मां ने पारस कलनावत को बताया कि उनके पिता लिफ्ट में चक्कर खाकर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया है। पारस तुरंत ही बाइक लेकर अस्पताल पहुंचे और उनके साथ ही 'अनुपमां' शो की पूरी कास्ट और क्रू भी अस्पताल पहुंची। जब पारस अस्पताल पहुंचे तो काफी देर हो चुकी थी। उनके पिता का निधन हो चुका था। हाल ही पारस के पिता की हुई थी एंजियोग्राफी बता दें कि पारस कलनावत को हाल ही कोरोना हो गया था, जिसके बाद उनके अलावा पूरी फैमिली ने टेस्ट करवाया था। जांच में पारस कलनावत के पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। पारस बहुत खुश थे क्योंकि उनके पिता को डायबीटीज था और हाल ही उनका एंजियोग्राफी भी हुई थी। कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद पारस ने हाल ही 'अनुपमां' के सेट पर वापसी की थी, लेकिन अब पापा के जाने के गम ने उन्हें बुरी तरह तोड़कर रख दिया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ruCGuX
Comments
Post a Comment