'तेरी बेटी पलक तो पांच बार शादी करेगी', श्‍वेता तिवारी से ऐसी घट‍िया बातें करते हैं लोग

टीवी ऐक्‍ट्रेस और 'बिग बॉस' फेम श्‍वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ झेला है। लेकिन अब उनका गुबार फूट चुका है। राजा चौधरी और अभ‍िनव कोहली के साथ उनकी दोनों शादियां टूट (broken marriage) गई हैं। ऐक्‍ट्रेस घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का भी श‍िकार बनीं। सोशल मीडिया पर उन्‍हें आए दिन ट्रोल किया जाता है। हाल ही दिए इंटरव्‍यू में श्‍वेता ने बताया कि लोग उनके साथ कितनी घटिया बातें करते हैं। ऐक्‍ट्रेस ने यह भी कहा है कि लोग उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) को लेकर भी ओछी बातें करते हैं। ट्रोल्‍स (Social Media Trolls) उन्‍हें यहां तक ताना देते हैं कि 'तूने दो बार शादी की है, तेरी बेटी तो पांच बार शादी करेगी।'

टीवी ऐक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने हाल ही अपने इंटरव्‍यू में अपनी टूटी हुई शादीशुदा जिंदगी (broken marriage) को लेकर गंभीर खुलासे किए हैं। घरेलू हिंसा से लेकर लोगों के ताने तक श्‍वेता ने सब झेला है। श्‍वेता ने अब बताया है कि लोग उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) को लेकर कितनी घटिया बातें (Social Media Trolls) करते हैं।


'तेरी बेटी पलक तो पांच बार शादी करेगी', श्‍वेता तिवारी से ऐसी घट‍िया बातें करते हैं लोग

टीवी ऐक्‍ट्रेस और 'बिग बॉस' फेम श्‍वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ झेला है। लेकिन अब उनका गुबार फूट चुका है। राजा चौधरी और अभ‍िनव कोहली के साथ उनकी दोनों शादियां टूट (broken marriage) गई हैं। ऐक्‍ट्रेस घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का भी श‍िकार बनीं। सोशल मीडिया पर उन्‍हें आए दिन ट्रोल किया जाता है। हाल ही दिए इंटरव्‍यू में श्‍वेता ने बताया कि लोग उनके साथ कितनी घटिया बातें करते हैं। ऐक्‍ट्रेस ने यह भी कहा है कि लोग उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) को लेकर भी ओछी बातें करते हैं। ट्रोल्‍स (Social Media Trolls) उन्‍हें यहां तक ताना देते हैं कि 'तूने दो बार शादी की है, तेरी बेटी तो पांच बार शादी करेगी।'



ट्रोलर्स हर दिन लांघते हैं मर्यादा, करते हैं ओछी बातें
ट्रोलर्स हर दिन लांघते हैं मर्यादा, करते हैं ओछी बातें

श्‍वेता तिवारी के खुलासे चौंकाने वाले हैं। ऐसा इसलिए कि प्‍यार बांटने की तमाम कोश‍िशों के बीच दुनिया में नफरत किस हद तक प्रभावी है, यह श्‍वेता की बातों से पता चलती है। श्‍वेता तिवारी ने 19 साल की उम्र में राजा चौधरी से शादी की थी। राजा चौधरी कथ‍ित तौर पर श्‍वेता को पीटते थे। वह भी बेटी पलक के सामने। दोनों का तलाक हो गया। श्‍वेता ने इसके बाद अभ‍िनव कोहली से शादी की। लेकिन यह शादी भी बहुत दिनों तक नहीं चली। सोशल मीडिया पर घटिया लोग हर दिन मर्यादा लांघते हैं। एक महिला और उससे अध‍िक एक मां होने के नाते श्‍वेता यह सब झेलती हैं, ताकि बच्‍चों का भविष्‍य अच्‍छा बने। लेकिन वह यह भी कहती हैं कि उनके बच्‍चों ने इन अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है।



'लिव-इन और ब्रेकअप पर क्‍यों नहीं बोलते लोग'
'लिव-इन और ब्रेकअप पर क्‍यों नहीं बोलते लोग'

'बॉलिवुड बबल' को दिए इंटरव्‍यू में श्‍वेता ने बताया कि लोग उन्‍हें यहां तक कहते हैं कि वह तीसरी शादी न करे, क्‍योंकि वह भी टूट जाएगी। श्‍वेता अपने दर्द को बयान करते हुए कहती हैं, 'कोई तब सवाल नहीं उठाता जब आप 10 साल लिव-इन रिलेशन में रहते हैं और फिर जुदा हो जाते हैं। लेकिन जब आप किसी असफल शादी से बाहर निकलते हैं तो लोग आपको ताने मारते हैं।'



लोग कहते हैं- श्‍वेता तीसरी शादी मत करना
लोग कहते हैं- श्‍वेता तीसरी शादी मत करना

श्‍वेता का गुबार अब फूट चुका है। वह बताती हैं, 'लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि तीसरी शादी मत करना। मैं उनसे यही कहना चाहती हूं कि यह बताने वाले वो कौन होते हैं? क्‍या वह मेरी शादी का खर्च उठाने वाले हैं? यह मेरी जिंदगी है। मेरे फैसले हैं। किसी को इसमें दखल देने का कोई हक नहीं है।'



'पलक ने जितना देखा है, वह शायद शादी ही न करे'
'पलक ने जितना देखा है, वह शायद शादी ही न करे'

श्‍वेता इंटरव्‍यू में आगे बताती हैं कि ट्रोलर्स न सिर्फ उन्‍हें बल्‍क‍ि उनकी बेटी पलक तिवारी को भी टारगेट करते हैं। श्‍वेता कहती हैं, 'मुझे इंस्‍टाग्राम पर मेसेज आते हैं। लोग कहते हैं कि तुमने दो बार शादियां की हैं। देखना तुम्‍हारी बेटी पांच बार शादी करेगी। मेरी बेटी ने अब तक जो भी देखा है, जितना भी सहा है, मुझे लगता है कि शायद वह शादी ही न करे। वह समझदार है, अपने फैसले और अपने भले के लिए क्‍या सही है, वह यह जानती है।'



'मैंने गलत लोगों को चुना'
'मैंने गलत लोगों को चुना'

श्‍वेता तिवारी को अपने फैसलों पर पछतावा भी है। वह कहती हैं, 'मैंने गलत लोगों को चुना और इस कारण मेरे बच्‍चे भी इस परेशानी को झेल रहे हैं। मेरी बेटी ने मुझे पिटते हुए देखा है। मेरा छोटा सा बेटा रेयांश अभी से पुलिस और जजों के बारे में जानता है। वह सिर्फ 4 साल का है।'



'मेरे बच्‍चे छुपाते हैं अपनी फीलिंग्‍स'
'मेरे बच्‍चे छुपाते हैं अपनी फीलिंग्‍स'

श्वेता अपने बच्‍चों के बारे में बात करते हुए कहती हैं, 'मेरे बच्चे कभी अपने दुख को जाहिर नहीं करते। मैं सोचकर हैरान रह जाती हूं कि दोनों आखिर इतना खुश कैसे हैं, जबकि उनके आसपास इतना कुछ हो रहा है। सोचती हूं कि क्या दोनों बच्चे मुझसे अपनी फीलिंग्स छिपाने की कोशिश कर रहे हैं? मेरे बच्चों ने बहुत कुछ सहा है।'



1998 में की थी पहली शादी, 9 साल बाद तलाक
1998 में की थी पहली शादी, 9 साल बाद तलाक

श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से पहली शादी की थी। दो साल बाद साल 2000 में उन्होंने बेटी पलक को जन्म दिया। श्वेता और राजा चौधरी के बीच खूब लड़ाई-झगड़े होने लगे। श्वेता ने तब राजा चौधरी पर मारपीट करने और टॉर्चर करने का आरोप लगाया था। शादी के 9 साल बाद श्वेता ने राजा चौधरी से तलाक ले लिया।



दूसरे पति ने दी 'बर्बाद' करने की धमकी
दूसरे पति ने दी 'बर्बाद' करने की धमकी

राजा चौधरी से तलाक के 6-7 साल बाद श्वेता तिवारी की जिंदगी में अभिनव कोहली आए। लेकिन अब उनकी दूसरी शादी भी टूटने की कगार पर है। श्वेता ने बताया कि अभिनव उन्हें बर्बाद करने की धमकी देते रहते हैं। वह बताती हैं, 'मेरे घर की लॉबी में अभिनव मुझसे कहा था कि एक और औरत की इमेज खराब करने में क्या लगता है? बस एक पोस्ट। सिर्फ एक पोस्ट और तुम बर्बाद हो जाओगी। मैं बता रहा हूं। उसके 5-6 दिन बाद उसने पोस्ट करना शुरू कर दिया। लोग कहते हैं बड़ी अच्छी बनती फिरती है, बड़ी सुंदर बनती फिरती है। देखो कैसी लाइफ है? पति नहीं संभाल पाई।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sFf1JA

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार