सान्या मल्होत्रा से लेकर कपिल शर्मा तक, किसी को Indian Idol तो किसी को DID में जजों ने किया था रिजेक्ट
यहां हम आपको उन कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आंखों में बड़े सपने लेकर रियलिटी शोज के मंच पर पहुंचे थे, पर किसी को लुक्स तो किसी को खराब आवाज के कारण रिजेक्ट (celebs who were rejected in auditions reality shows) कर दिया गया। आज उन्हीं 'रिजेक्टेड' कलाकारों के स्टारडम को सब सलाम करते हैं। इन्होंने साबित कर दिया है कि असफलता ही सफलता की सीढ़ी है।
हाल ही ऐक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) में यह खुलासा कर सबके होश उड़ा दिए कि शो के जज धर्मेश येलांडे (Dharmesh Yelande rejected Sanya Malhotra) ने 6 साल पहले उन्हें एक डांस रियलिटी शो के ऑडिशन (dance reality show audition) में रिजेक्ट कर दिया था। सिर्फ सान्या ही नहीं, ऐसे कई ऐक्टर्स और ऐक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें एक बार नहीं बल्कि कई बार रियलिटी शोज और ऑडिशन से रिजेक्ट किया गया। पर आज वो खूब नाम कमा रहे हैं और बॉलिवुड में उनके नाम का डंका बजता है। (All pics: Actors/Actresses Instagram handles)
6 साल पहले धर्मेश ने सान्या को किया था रिजेक्ट
शुरुआत सान्या मल्होत्रा से करते हैं। 'दंगल' और 'बधाई हो' जैसी फिल्मों से जबरदस्त चर्चा बटोरने वालीं सान्या मल्होत्रा हाल ही 'डांस दीवाने 3' रियलिटी शो में मेहमान बनकर पहुंचीं। उस शो को धर्मेश येलांडे, माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया जज करते हैं। यहां बातचीत के दौरान सान्या ने खुलासा किया कि 6 साल पहले जज धर्मेश ने उन्हें एक डांस रियलिटी शो के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया था। सान्या की बात सुनकर शो की जज माधुरी दीक्षित भी चौंक गईं। वैसे बता दें कि वह रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' था, जिसमें सान्या को रिजेक्ट किया गया था।
'डांस इंडिया डांस' से रिजेक्ट की गई थीं सान्या मल्होत्रा
'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' को 2019 में दिए एक इंटरव्यू में सान्या ने बताया था, 'मैंने सोचा कि शायद डांस के जरिए ऐक्टिंग में एंट्री कर लूं। इसलिए मैंने 'डांस इंडिया डांस' के लिए ऑडिशन दिया और मैं टॉप-100 में सिलेक्ट भी हो गई। पर मुझे रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि मेरी कहानी शायद ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं थी। भले ही मुझे उस रियलिटी शो से रिजेक्ट कर दिया गया पर उसी शो की वजह से मैं मुंबई आई।'
2 रियलिटी शोज से रिजेक्ट किए गए थे आयुष्मान खुराना
आज आयुष्मान खुराना की गिनती बॉलिवुड के टॉप स्टार्स में होती है। वह कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। यहां तक कि अपनी ऐक्टिंग के लिए वह नैशनल अवॉर्ड तक जीत चुके हैं। पर कभी ऐसा भी वक्त था जब आयुष्मान खुराना को रिजेक्शन झेलना पड़ा था। आयुष्मान ने अपने करियर की शुरुआत आरजे के तौर पर की और फिर कुछ शोज भी होस्ट किए। लेकिन 2003 में उन्हें 'सिनेस्टार की खोज' रियलिटी शो के ऑडिशन से रिजेक्ट कर दिया गया। कुछ साल बाद 2014 में उसी शो के तीसरे सीजन में आयुष्मान को बतौर मेन्टॉर बुलाया गया था। इतना ही नहीं, आयुष्मान खुराना ने 'पॉपस्टार्स' नाम के सिंगिग रियलिटी शो में भी ऑडिशन दिया था, जिसमें पलाश सेन भी एक जज थे, पर आयुष्मान को वहां भी रिजेक्ट कर दिया गया।
'Indian Idol' से इसलिए रिजेक्ट किए गए थे कपिल
कपिल शर्मा आज अपनी कॉमिडी के दम पर लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं और इसी के बूते उन्हें स्टारडम भी मिला है। यह सभी जानते हैं कि कपिल शर्मा एक अच्छे कमीडियन होने के साथ-साथ अच्छे सिंगर भी हैं। पर शायद ही कोई जानता हो कि उन्होंने 'इंडियन आइडल' में भी हिस्सा लिया था, पर ऑडिशन में ही रिजेक्ट कर दिए गए। इसका खुलासा कपिल ने खुद अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड में किया था। उन्होंने कहा था, 'मैंने भी इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया था। मैंने सोचा कि मैं सीधे जाकर ही जजों के सामने गा दूंगा, लेकिन स्टेज पर जाने का नंबर तो काफी बाद में आता है। उससे पहले तो आपको कुछ अनजान लोगों के सामने परफॉर्म करना पड़ता है। वो आपको सिलेक्ट करते हैं और फिर जिन्हें सिलेक्ट किया जाता है, वो ऑडिशन में जजों के सामने परफॉर्म करते हैं। उस स्टेज तक पहुंचना बहुत ही मुश्किल होता है।'
'बूगी वूगी' से रिजेक्ट किए गए थे राजकुमार राव
क्या आप जानते हैं कि राजकुमार राव को भी एक रियलिटी शो से रिजेक्ट कर दिया गया था। वह डांस रियलिटी शो था 'बूगी वूगी'। जब राजकुमार राव 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में मेहमान बनकर पहुंचे तो उन्होंने इस बारे में खुलासा किया था। राजकुमार राव ने कहा था, 'जब मैं 11वीं क्लास में था तो मुझे 'बूगी वूगी' के लिए ऑडिशन देना था और भाई के साथ मुंबई आया था, लेकिन तब मुझे रिजेक्ट कर दिया गया।'
'इंडियन आइडल 1' से रिजेक्ट हुए थे रघु राम
'रोडीज' शो होस्ट करके जबरदस्त चर्चा बटोरने वाले रघु राम ने भी कभी 'इंडियन आइडल 1' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। कहा गया कि उनकी आवाज अच्छी नहीं है। किस्मत देखिए कि साल 2012 में रघु राम को उनके गाने 'मनमानी' के लिए GiMA Awards में बेस्ट सिंगर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3czbdnK
Comments
Post a Comment