PHOTOS: किसी ने 10 तो किसी ने 18 दिन, डिलीवरी के बाद इन ऐक्ट्रेसेस ने यूं वजन घटाकर सबको किया हैरान

प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में काफी बदलाव आते हैं। वजन बढ़ जाता है, स्ट्रेच मार्क्स हो जाते हैं, स्किन में ढीलापन आ जाता है। जहां कई ऐक्ट्रेसेस डिलीवरी के बाद वजन बढ़ने की परेशानी से गुजरीं, तो वहीं कई ऐसी ऐक्ट्रेसेस भी रही हैं, जिन्होंने डिलिवरी के चंद हफ्तों बाद ही वापस शेप में आ गईं और स्लिम अवतार से सबको हैरत में डाल दिया।

इन टीवी ऐक्ट्रेसेस (TV actresses weight loss after delivery) ने डिलीवरी के कुछ ही हफ्तों के बाद इस कदर अपना वजन घटाकर स्लिम लुक पाया कि हर कोई गच्चा खा गया। हर किसी के मन में सवाल था कि आखिर ऐसा कैसे?


PHOTOS: किसी ने 10 तो किसी ने 18 दिन, डिलीवरी के बाद इन ऐक्ट्रेसेस ने यूं वजन घटाकर सबको किया हैरान

प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में काफी बदलाव आते हैं। वजन बढ़ जाता है, स्ट्रेच मार्क्स हो जाते हैं, स्किन में ढीलापन आ जाता है। जहां कई ऐक्ट्रेसेस डिलीवरी के बाद वजन बढ़ने की परेशानी से गुजरीं, तो वहीं कई ऐसी ऐक्ट्रेसेस भी रही हैं, जिन्होंने डिलिवरी के चंद हफ्तों बाद ही वापस शेप में आ गईं और स्लिम अवतार से सबको हैरत में डाल दिया।



दीपिका सिंह-घटाया 22.5 किलो वजन
दीपिका सिंह-घटाया 22.5 किलो वजन

टीवी शो 'दीया और बाती हम' में संध्या का रोल निभाकर पॉप्युलर हुईं दीपिका सिंह ने इसी शो के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से 2014 में शादी की थी। 2017 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। तब दीपिका ने ऐक्टिंग से ब्रेक ले लिया था और फिर डिलीवरी के चंद ही हफ्तों बाद दीपिका ने अपने स्लिम अवतार से सबको चौंका दिया। दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका वजन 72 किलो था, जिसे घटाकर उन्होंने 49.5 किलो कर लिया था। इसमें उनकी मदद की योग, हेल्दी डायट और वर्कआउट ने, जो रोजाना कम से कम डेढ़ घंटे चलता था। (फोटो: Instagram@singh150)



स्मृति खन्ना- 10 दिन में घटाया प्रेग्नेंसी वेट
स्मृति खन्ना- 10 दिन में घटाया प्रेग्नेंसी वेट

सबसे चौंकाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन ऐक्ट्रेस स्मृति खन्ना का था। 'मेरी आशिकी तुमसे ही' टीवी शो में दिखीं स्मृति ने लॉकडाउन में 15 अप्रैल 2020 को एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के सिर्फ 10 दिन बाद ही स्मृति एकदम स्लिम हो गई थीं। तब उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के 10 दिन बाद की तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें देख हर कोई गच्चा खा गया। (फोटो: Instagram@smriti_khanna)



पूजा बनर्जी- 6 हफ्ते में पाया स्लिम लुक
पूजा बनर्जी- 6 हफ्ते में पाया स्लिम लुक

'जग जननी मां वैष्णो देवी' में नजर आईं ऐक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने जिस तरह लॉकडाउन में शादी करके चौंकाया था, उसी तरह उन्होंने प्रेग्नेंसी के बाद वजन घटाकर। पूजा बनर्जी ने अप्रैल 2020 में शादी की थी और उसी साल अक्टूबर में एक बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के 6 हफ्ते बाद ही पूजा ने अपने स्लिम लुक से सबके होश उड़ा दिए थे। (फोटो: Instagram@banerjeepuja)



नताशा स्टेनकोविक-डिलीवरी के 18 दिन बाद ही स्लिम
नताशा स्टेनकोविक-डिलीवरी के 18 दिन बाद ही स्लिम

'नच बलिए' और 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा रहीं नताशा स्टेनकोविक ने अगस्त 2020 में एक बेटे को जन्म दिया था और उसके जन्म के 18 दिन बात ही एकदम फिट अवतार में नजर आईं। (फोटो: Instagram@natasastankovic_)



एकता कौल
एकता कौल

एकता कौल भी उन चंद टीवी ऐक्ट्रेसेस में शामिल हैं साल 2020 में लॉकडाउन के वक्त मां बनीं और फिर कुछ ही हफ्तों में जबरदस्त वेट लूज़ किया। एकता कौल ने जून 2020 में एक बेटे को जन्म दिया था और उनकी डिलीवरी के बाद पति सुमीत व्यास ने उनका खास ख्याल रखा। एकता अब अपने स्लिम-ट्रिम अवतार में वापस आ चुकी हैं और शूट पर भी लौट चुकी हैं। (फोटो:Instagram@ektakaul11)



सौम्या टंडन
सौम्या टंडन

कुछ ऐसा ही किस्सा ऐक्ट्रेस सौम्या टंडन का भी रहा। टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं!' में अनीता भाभी यानी गोरी मैम का रोल प्ले करने वालीं सौम्या टंडन 2019 में मां बनीं और डिलीवरी के बाद उन्होंने वर्कआउट, हेल्दी डायट व योग के जरिए काफी वेट लूज़ किया और शूट पर वापस लौट आईं। (फोटो: Instagram@saumyas_world_)





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lZmYXD

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार