शाहरुख खान ने तोड़ा था सुहाना से किया वादा, 9 साल पहले गुस्‍से में बेटी ने पिता को सुनाई थी खरी-खरी

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की गिनती बॉलिवुड के उन सिलेब्रिटी पैरेंट्स में होती है, जो अपने बच्‍चों को लेकर बहुत प्रोटेक्‍ट‍िव हैं। यही नहीं, किंग खान अपने बच्‍चों से किया हर वादा भी निभाते हैं। लेकिन बेटी सुहाना (Suhana Khan) से शाहरुख खान ने एक ऐसा वादा भी किया था, जिसे वह निभा नहीं सके। बात थोड़ी पुरानी है और शाहरुख को अपनी इस वादा ख‍िलाफी के कारण बेटी का गुस्‍सा भी झेलना पड़ा था।

9 साल बीत गए हैं। लेकिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बेटी सुहाना (Suhana Khan) से किया एक वादा आज तक नहीं निभाया है। एक ऐसा वादा, जिसके लिए शाहरुख खान को डांट भी पड़ चुकी है।


शाहरुख खान ने तोड़ा था सुहाना से किया वादा, 9 साल पहले गुस्‍से में बेटी ने पिता को सुनाई थी खरी-खरी

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की गिनती बॉलिवुड के उन सिलेब्रिटी पैरेंट्स में होती है, जो अपने बच्‍चों को लेकर बहुत प्रोटेक्‍ट‍िव हैं। यही नहीं, किंग खान अपने बच्‍चों से किया हर वादा भी निभाते हैं। लेकिन बेटी सुहाना (Suhana Khan) से शाहरुख खान ने एक ऐसा वादा भी किया था, जिसे वह निभा नहीं सके। बात थोड़ी पुरानी है और शाहरुख को अपनी इस वादा ख‍िलाफी के कारण बेटी का गुस्‍सा भी झेलना पड़ा था।



खुद कहा था- मुझे सुहाना ने खूब डांटा है
खुद कहा था- मुझे सुहाना ने खूब डांटा है

शाहरुख खान ने 2011 में इस वाकये का जिक्र किया था। अपनी फिल्‍म 'रा.वन' के प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने बताया था कि उन्‍हें सुहाना से वादा नहीं निभाने के कारण खूब डांट भी पड़ी थी। शाहरुख ने बताया कि उन्‍होंने सुहाना से वादा किया था कि वह धूम्रपान करना यानी सिगरेट पीना (quit smoking) छोड़ देंगे। लेकिन आदत से मजबूर वह ऐसा कर न सके।



'मैं शर्मिंदा हूं, हम सीख देते हैं, फॉलो नहीं करते'
'मैं शर्मिंदा हूं, हम सीख देते हैं, फॉलो नहीं करते'

शाहरुख ने फिल्‍म प्रमोशन के दौरान कहा, 'मैं यह बात हर प्‍लेटफॉर्म कहना चाहता हूं। यह शर्मनाक है कि हम फिल्‍मों में धूम्रपान नहीं करने की सलाह और सीख देते हैं। जबकि असल जिंदगी में इसका पालन नहीं करते। लेकिन मैं वाकई इसे छोड़ना चाहता हूं। पर मुझे इसके लिए समय नहीं मिल पा रहा है।'



सुहाना ने पूछा था- पापा आने कहा था छोड़ देंगे?
सुहाना ने पूछा था- पापा आने कहा था छोड़ देंगे?

शाहरुख आगे कहते हैं, 'स्‍मोकिंग छोड़ने के लिए आपको समय चाहिए होता है। आज मेरी बेटी ने मुझे कहा कि पापा आपने कहा था कि आप स्‍मोकिंग छोड़ देंगे। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मैंने सिगरेट की संख्‍या कम कर दी है। अब मैं दिन में छह-सात सिगरेट ही पीता हूं। मैं कोश‍िश कर रहा हूं कि इस संख्‍या को और कम कर सकूं।'



2017 में फिर कहा- छोड़ने की कोश‍िश कर रहा हूं
2017 में फिर कहा- छोड़ने की कोश‍िश कर रहा हूं

शाहरुख ने आगे कहा कि वह यही चाहेंगे कि सोशल नेटवर्किंग की तरह, वह सिर्फ सोशल स्‍मोकर बनें। हालांकि, ऐसा लगता नहीं है कि शाहरुख की यह योजना काम आई। ऐसा इसलिए कि 2017 में भी इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव में उन्‍होंने कहा था कि वह अब भी स्‍मोकिंग छोड़ने की कोश‍िश कर रहे हैं।



सिगरेट-शराब से दूर जाने की कोश‍िश
सिगरेट-शराब से दूर जाने की कोश‍िश

शाहरुख ने तब कहा था, 'इसे एक नजरिए से देखा जाए तो यह खुद को स्‍वस्‍थ रखने का एक तरीका है। 50 साल की उम्र में आपके छोटे-छोटे बच्चे हैं। यह एक अच्छी बात है। यह मुझे जीवन के प्रति उत्‍साहित रखता है। यह मुझे एक अलग तरीके से मासूमियत और प्यार को देखने का नजरिया देता है। लेकिन यह सब कहने के बाद, क्या मैं वही काम करूंगा जो मैंने अपने बड़े बच्चों के साथ किया था? यह एक चिंता का विषय है। आप धूम्रपान कम करते हैं। शराब कम पीते हैं। अधिक एक्‍सरसाइज करते हैं। मैं इन सभी आदतों को छोड़ने और स्वस्थ रहने, खुश रहने की कोशिश कर रहा हूं।'



...लेकिन 2020 में भी नहीं छूटी आदत
...लेकिन 2020 में भी नहीं छूटी आदत

वैसे, 2017 के बाद 2020 में भी शाहरुख अपनी इस आदत से छुटकारा नहीं पा सके हैं। ऐसा इसलिए कि ट्विटर पर ही एक फैन ने उनसे पूछा, 'क्‍या आप स्‍मोकिंग छोड़ने के लिए कोई सलाह दे सकते हैं?' शाहरुख ने फैन को जवाब दिया, 'मेरे दोस्‍त, आप इस सवाल का जवाब जानने के लिए गलत जगह पर आए हैं। आपको भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं।'



तीना बच्‍चों के पिता हैं शाहरुख
तीना बच्‍चों के पिता हैं शाहरुख

शाहरुख ने 2011 के अपने प्रमोशनल इवेंट में कहा था कि उन्‍हें दुख है कि वह सुहाना से किया यह वादा नहीं निभा पाए। आज 2021 में भी शाहरुख अपनी इस आदत से छुटकारा नहीं पा सके हैं। शाहरुख खान और गौरी खान की तीन औलादें हैं- सुहाना, आर्यन और अबराम। सुहाना जहां बॉलिवुड में डेब्‍यू से पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं, वहीं आर्यन भी आईपीएल में टीमों की नीलामी के दौरान सुर्ख‍ियां बटोर चुके हैं।



'पठान' में दीपिका संग नजर आएंगे किंग खान
'पठान' में दीपिका संग नजर आएंगे किंग खान

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आगे 'पठान' फिल्‍म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्‍म को 'वॉर' फिल्‍म फेम सिद्धार्थ आनंद डायरेक्‍ट कर रहे हैं। पठान में शाहरुख खान के साथ एक बार फिर दीपिका पादुकोण की जोड़ी है। जबकि फिल्‍म में सलमान खान और कटरीना कैफ भी 'टाइगर सीरीज' के किरदार जोया और टाइगर के रूप में कैमियो करेंगे।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cyrtVT

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार