आमिर खान की बेटी इरा ने बॉयफ्रेंड संग देर रात तक देखी फिल्म, सेल्फी शेयर कर लिखा- मूवी नाइट
आमिर खान (Amir khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे (Nupur Shikhare) के साथ रिलेशनशिप पर खुलकर बात करती हैं। वह अक्सर अपने बॉयफ्रेंड के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इरा खान ने एक बार फिर नूपुर शिखारे के साथ की तस्वीर शेयर की है। इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर नूपुर शिखारे के साथ एक सेल्फी फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। इरा खानने लिखा, 'मूवी नाइट।' पोस्ट के मुताबिक इरा खान और नूपुर शिखारे लेट नाइट फिल्म देख रहे हैं। इरा खान ने प्रॉमिस डे पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, तुम्हारे साथ और तुमसे प्रॉमिस करना गर्व की बात है। इस पोस्ट के जवाब में नुपुर शिखारे ने इरा खान को 'आई लव यू' लिखा था। आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी इरा खान का दिसंबर 2019 में बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी से ब्रेकअप हो चुका है। इरा खान मिशाल कृपलानी के साथ 2 साल तक रिलेशनशिप में रही हैं। बताते चलें कि नुपुर शिखारे Fitnessism के फाउंडर, फिटनेस एक्सपर्ट और कंसंल्टेंट हैं। वह आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं। नुपुर शिखारे ने इरा खान को भी ट्रेनिंग दी है। वह करीब 10 साल तक सुष्मिता सेन के फिटनेस ट्रेनर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3w7dgHi
Comments
Post a Comment