विजयता पंडित ने 40 साल बाद कुमार गौरव संग अफेयर पर तोड़ी चुप्‍पी, कहा- मैंने कई गलतियां कीं

फिल्म 'लव स्टोरी' से कुमार गौरव के साथ 1981 में बॉलिवुड में धमाकेदार डेब्यू करने वाली विजयता पंडित एक बार फिर वापसी करने वाली हैं। 40 साल पहले विजयता पंडित ने अपनी सुंदरता से करोड़ों लोगों को दीवाना बना दिया था। विजयता पंडित और कुमार गौरव के अफेयर के बारे में भी काफी चर्चा चली थी। अब इतने सालों बात उन्होंने इस पर भी चुप्पी तोड़ी है।

बॉलिवुड में कुमार गौरव के ऑपोजिट 'लव स्टोरी' से डेब्यू करने वाली विजयता पंडित एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने वाली हैं। ईटाइम्स को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में विजयता ने अपने फिल्मी करियर, कुमार गौरव से कथित अफेयर और अपनी जिंदगी पर खुलकर चर्चा की है।


विजयता पंडित ने 40 साल बाद कुमार गौरव संग अफेयर पर तोड़ी चुप्‍पी, कहा- मैंने कई गलतियां कीं

फिल्म 'लव स्टोरी' से कुमार गौरव के साथ 1981 में बॉलिवुड में धमाकेदार डेब्यू करने वाली विजयता पंडित एक बार फिर वापसी करने वाली हैं। 40 साल पहले विजयता पंडित ने अपनी सुंदरता से करोड़ों लोगों को दीवाना बना दिया था। विजयता पंडित और कुमार गौरव के अफेयर के बारे में भी काफी चर्चा चली थी। अब इतने सालों बात उन्होंने इस पर भी चुप्पी तोड़ी है।



पहली ही फिल्म से चलने लगे थे अफेयर के चर्चे
पहली ही फिल्म से चलने लगे थे अफेयर के चर्चे

विजयता पंडित मशहूर म्यूजिक डायरेकटर जतिन-ललित और ऐक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित की बहन हैं। जब राजेंद्र कुमार अपने बेटे कुमार गौरव को बॉलिवुड में लॉन्च करना चाहते थे तो उन्हें एक फ्रेश फेस की तलाश थी। तब उन्होंने विजयता पंडित का चुनाव किया। कुमार गौरव और विजयता पंडित की जोड़ी पहली ही फिल्म से हिट हो गई। कहा जाता है कि इसके बाद इन दोनों का कुछ समय तक अफेयर भी चला था।



कुमार गौरव से अफेयर पर बोलीं विजयता
कुमार गौरव से अफेयर पर बोलीं विजयता

ETimes को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में विजयता से कुमार गौरव के साथ उनके कथित अफेयर के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'देखिए, अब मेरे बेटा भी बड़ा हो गया है। पुरानी बातों पर अब मैं चर्चा नहीं करना चाहती।' हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि कुमार गौरव का व्यवहार शुरू से ही उनके लिए काफी अच्छा था। यह भी कहा जाता है कि फैमिली टेंशन के कारण उनका और कुमार गौरव का रिश्ता टूट गया था।



केवल कुमार गौरव के साथ फिल्में होती थीं ऑफर
केवल कुमार गौरव के साथ फिल्में होती थीं ऑफर

पहली ही फिल्म से सुपरहिट हुई विजयता और कुमार गौरव की जोड़ी को लेकर काफी लोग फिल्में बनाना चाहते थे। विजयता को कुमार गौरव के साथ कई फिल्में ऑफर हुई थीं मगर उन्होंने उन ऑफर्स को ठुकरा दिया था। अब विजयता का मानना है कि यह उनकी बहुत गलती थी मगर उन्होंने अपने निजी कारणों से इन फिल्मों के ऑफर्स को ठुकरा दिया था।



टूट गई थी पहली शादी
टूट गई थी पहली शादी

विजयता पंडित ने साल 1986 में डायरेक्टर समीर माल्कन से शादी की थी। समीर माल्कन ने कार थीफ, दिव्य शक्ति, ढाल, कीमत, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था। विजयता और समीर की शादी काफी कम समय चली थी।



म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव से की दूसरी शादी
म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव से की दूसरी शादी

विजयता पंडित ने साल 1990 में म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव से दूसरी शादी कर ली। आदेश के साथ विजयता ने प्लेबैक सिंगर के तौर पर काम भी शुरु किया था और उनका एक म्यूजिक ऐल्बम प्रपोज- प्यार का इजहार भी रिलीज किया गया था। साल 2015 में आदेश श्रीवास्तव की कैंसर से मौत हो गई। आदेश और विजयता का एक बेटा अवितेश श्रीवास्तव है जो म्यूजिक कंपोजर के तौर पर काम करता है।



पति की मौत से टूट गई थीं विजयता
पति की मौत से टूट गई थीं विजयता

आदेश श्रीवास्तव की मौत के बाद विजयता पंडित डिप्रेशन में चली गई थीं। उनके पास पैसे भी नहीं बचे थे। विजयता ने कहा कि पति के इलाज में काफी पैसा खर्च हुआ था और उनकी मदद के लिए कोई भी पास नहीं आया। आदेश श्रीवास्तव के गानों की रॉयल्टी के जरिए विजयता ने किसी तरह अपना घर संभाला।



1
1




from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3m4ox6B

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार