Ram Charan Birthday: न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर पर लगे राम चरण के पोस्टर, वाइफ ने ऐसे किया रिऐक्ट

साउथ की फिल्मों में अपनी धमाकेदार ऐक्टिंग के लिए पाप्युलर रामचरण (Ram Charan) 27 मार्च को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। बर्थडे () के मौके पर उनके चाहने वाले ऐक्टर को विश कर रहे हैं। इसके साथ ही पूरी दुनिया से उन्हें से ढेर सारा प्यार मिल रहा है। इतना ही नहीं न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर की नैस्डैक बिल्डिंग में रामचरण के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं के पोस्टर्स लगाए गए हैं। इस पर उनकी पत्नी उपासना ने रिएक्शन देते हुए लिखा है, 'वाह! कितना प्यारा इशारा है, आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।' रामचरण के जन्मदिन से एक दिन पहले उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म 'आरआरआर' से उनका फर्स्ट लुक सामने आया था। पोस्टर में आप देख सकते हैं कि केसारिया कपड़े पहने ऐक्टर के हाथ में धनुष है और वह निशाना लगा रहे हैं। फिल्म में वह अल्लूरी सीतारामाराजू का किरदार निभा रहे हैं। चेन्नई में जन्मे रामचरण ने साल 2007 में पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'चिरुथा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनको अपनी पहली ही फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा उन्होंने 'मगाधीरा', 'येवदु' , 'रंगस्थलम' जैसी फिल्मों में काम किया है। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण अपने दमदार रोल के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वे अपने आइकॉनिक स्टाइलिश लुक के लिए भी चर्चित हैं। रामचरण साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। रामचरण फिल्म ऐक्टर के अलावा एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामचरण की नेट वर्थ 1,250 करोड़ रुपए है। रामचरण ट्रूजेट एयरलाइन के डायरेक्टर हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत 2013 में की थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Pyz4Lc

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार