'Dance Deewane 3' के सेट पर मचा हड़कंप, 18 क्रू मेंबर्स हुए कोरोना पॉजिटिव
हाल ही शुरू हुए पॉप्युलर डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' ( corona attack) पर कोरोना का कहर बुरी तरह टूटा है। शो के 18 क्रू मेंबर्स (Dance Deewane 3 18 crew members corona positive) को कोरोना हो गया है, जिसके बाद सेट पर बुरी तरह हड़कंप मच गया। सेट पर मौजूद लोगों के बीच डर का माहौल बन गया। ईटाइम्स टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया, '18 आंकड़ा बहुत बड़ा है। 'डांस दीवाने 3' के सेट पर हर कोई डरा हुआ है। शो के जज माधुरी दीक्षित (), धर्मेश येलांडे () और तुषार कालिया () और होस्ट राघव जुयाल () तक तक डरे हुए हैं।' प्रड्यूसर ने तुरंत लिया यह ऐक्शन शो के प्रड्यूसर अरविंद राव को जैसे ही 18 क्रू मेंबर्स के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली, उन्होंने तुरंत ही उन लोगों को रिप्लेस किया, ताकि शूट पर असर न पड़े। वहीं जब इस बारे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलॉइज (FWICE-Federation of Western India Cine Employees) से संपर्क किया गया तो जनरल सेक्रेटरी अशोक उपाध्याय ने भी 'डांस दीवाने 3' के सेट पर 18 लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि की। FWICE बोली- प्रार्थना करते हैं जल्द ठीक हो जाएं सब उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही दुख की बात है। हम प्रार्थना करते हैं कि जो भी लोग कोरोना की चपेट में आए हैं वो सभी जल्द ठीक हो जाएं। यह शो हमेशा की अपनी कास्ट और क्रू के साथ शूट शुरू होने से पहले ही टेस्ट कर लेता है, जिस वजह से टीम के पास नए क्रू मेंबर्स को लेने के लिए वक्त मिल गया। अब इस शो का अगला शूट 5 अप्रैल को है और तब दोबारा एक प्री-टेस्ट किया जाएगा। सेट पर सिर्फ उन्हीं लोगों को आने की इजाजत मिलेगी जो कोविड-नेगेटिव होंगे। कोविड नेगेटिव लोगों के साथ भी वही प्रोसेस फॉलो किया जाएगा।' वहीं इस वीकेंड 'डांस दीवाने 3' में बीते जमाने की मशहूर हिरोइनें, आशा पारेख, हेलन और वहीदा रहमान नजर आई थीं। उनके अलावा शो में प्रेम चोपड़ा और रंजीत भी मेहमान बनकर पहुंचे थे। हाल ही इन स्टार्स को भी हुआ कोरोना हाल ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सुंदरलाल यानी मयुर वकानी और मंदार चंदवादकर के अलावा 'गुम है किसी के प्यार में' फेम नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। सभी ने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया था और उनका तुरंत ही इलाज शुरू कर दिया गया है। फिलहाल सभी ठीक हैं। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए करें।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PDMLZm
Comments
Post a Comment