दीपिका पादुकोण ने ठुकरा दिए संजय लीला भंसाली के ऑफर्स? दोनों के बीच मनमुटाव की हो रही चर्चा
डायरेक्टर () और () ने एक साथ 3 फिल्मों में काम किया है और तीनों ही सुपरहिट रही हैं। ये फिल्में थीं 'गोलियों की रासलीला- राम लीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत'। फैन्स भंसाली और दीपिका की जोड़ी की और भी फिल्में देखना चाहते हैं मगर अब खबर आ रही है कि दोनों के बीच कुछ मनमुटाव हो गया है और दीपिका इस समय भंसाली से नाराज चल रही हैं। दीपिका ने ठुकरा दिए भंसाली के 2 ऑफर्स? 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक अंदर के सूत्र ने बताया है कि संजय लीला भंसाली ने दीपिका को के लीड रोल वाली फिल्म '' का एक डांस नंबर ऑफर किया था मगर उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया है। इसके बाद भंसाली ने दीपिका को 'हीरा मंडी' में एक खास रोल या डांस नंबर भी ऑफर किया था मगर उसमें भी दीपिका ने काम करने से मना कर दिया। दीपिका के 2 ऑफर ठुकराए जाने के बाद भंसाली भी उनसे नाराज हो गए हैं। भंसाली जल्द कर सकते हैं दीपिका से बात खबर थी कि भंसाली ने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण के साथ 'बैजू बावरा' बनाए जाने का भी प्लान बनाया था। अब दीपिका से उनकी खटपट के बाद यह फिल्म भी ठंडे बस्ते में चली गई है। सूत्र ने बताया है कि अब दीपिका और भंसाली के नजदीकी लोग दोनों के बीच हुई इस गलतफहमी को दूर कर सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों के बीच की अनबन दूर हो जाएगी और दीपिका 'बैजू बावरा' में काम करेंगी। ...तो इसलिए नाराज हैं दीपिका?कहा जा रहा है कि जल्द ही भंसाली इस बारे में दीपिका से बात कर सकते हैं क्योंकि वह दीपिका और रणवीर दोनों को ही अपने काफी क्लोज मानते हैं। फिलहाल तो भंसाली अपनी आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में काफी बिजी हैं। कहा यह भी जा रहा है कि दीपिका 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में काम करना चाहती थीं और प्रियंका के बाद इस किरदार के लिए उन्हें ही सिलेक्ट किया गया था। मगर उसके बाद जब आलिया भट्ट और सलमान खान के साथ भंसाली 'इंशाअल्लाह' नहीं बना सके तो बदले में उन्होंने आलिया को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में साइन कर लिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31obxPV
Comments
Post a Comment