मडोना ने रिवीलिंग ब्रा-स्टॉकिंग में शेयर कीं तस्वीरें, होली पर मच गया हंगामा
मशहूर अमेरिकन सिंगर मडोना अपने गानों के साथ ही अपनी तस्वीरों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल में सोशल मीडिया पर मडोना ने अपनी बेहद हॉट तस्वीरें शेयर की हैं जिन्होंने तहलका मचा दिया है।
दुनियाभर में मशहूर अमेरिकन सिंगर और सिलेब्रिटी मडोना अपने गानों के साथ ही अपनी तस्वीरों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। अब मडोना ने रिवीलिंग ब्रा और स्टॉकिंग में अपनी इतनी सेक्सी सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं कि वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। आप भी देखें, मडोना की ये तस्वीरें जिन्होंने मचा दिया है तहलका (All Pics: madonna Instagram)
तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं मडोना
मडोना अपने गानों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। हालांकि वह अपने गानों के अलावा अपनी सेक्सी तस्वीरों के लिए आजकल ज्यादा चर्चा में रहती हैं। मडोना ने सोशल मीडिया पर अपनी बहुत सारी हॉट तस्वीरें शेयर की हुई हैं।
हद से ज्यादा रिवीलिंग है मडोना की ड्रेस
मडोना ने जिस ब्लैक कलर के ब्रा-स्टॉकिंग में अपने फोटो शेयर किए हैं वे हद से ज्यादा रिवीलिंग हैं। इसमें मडोना का पूरा क्लीवेज दिखाई दे रहा है। मडोना ने यह फोटो रविवार को पोस्ट किए हैं।
62 साल की मडोना 27 साल के बॉयफ्रेंड को कर रही हैं डेट
मडोना के अभी तक 2 शादियां की हैं जिनमें उनका दोनों में तलाक हो चुका है। इसके अलावा भी मडोना के कई पार्टनर्स रहे हैं। फिलहाल 62 साल की मडोना 27 साल के डांसर अलामालिक विलियम्स को डेट कर रही हैं।
टॉपलेस सेल्फी से मचा दिया था हंगामा
मडोना ने पिछले साल भी अपने पैर की सर्जरी के टाइम पर अपनी एक टॉपलेस सेल्फी शेयर की थी। इस सेल्फी ने भी सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ryg7FV
Comments
Post a Comment