कृति सैनन की तस्वीर पर अमिताभ बच्चन का कॉमेंट, फिर हुआ सोशल मीडिया पर 'तमाशा'
किसी ने ठीक कहा है कि खूबसूरती की तारीफ की जानी चाहिए। शायद इसी को देखते हुए बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में कृति सैनन (Kriti Sanon) की एक तस्वीर पर कॉमेंट किया। अब इस पर मजेदार मीम्स वायरल होने लगे हैं। दरअसल, कृति ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो गॉरजस तस्वीरें शेयर कीं। इन्हें देखकर फैंस उनकी प्रशंसा करने लगे मगर फोटो पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कॉमेंट ने हर किसी का ध्यान खींचा। बिग बी ने बनाया दिल वाला इमोजी बिग बी भी खुद को कृति की तारीफ करने से नहीं रोक पाए और पिक्चर पर Wow कॉमेंट किया। यही नहीं, इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया। अब उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि कॉमेंट के साथ ही मीम्स वायरल होने लगेंगे। आप भी देखें ये मीम्स: इन फिल्मों में दिखेंगे अमिताभ और कृतिवर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ अब मिस्ट्री थ्रिलर 'चेहरे', अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रहास्त्र', Mayday, 'आंखें 2', 'झुंड' जैसे इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स में नजर आएंगे। वहीं, कृति अब 'मिमी', 'भेड़िया', 'बच्चन पांडे', 'आदिपुरुष', 'गणपत' जैसी फिल्मों में दिखेंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rv6Den
Comments
Post a Comment