US Navy के जवानों ने गाया 'स्वदेश' का गाना, शाहरुख खान ने यूं दिया रिऐक्शन

बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'स्वदेश' (Swades) के गाने 'ये जो देश है तेरा' (Yeh Jo Des Hai Tera) को अमेरिका नेवी बैंड (US Navy) ने गाया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर शाहरुख खान का रिऐक्शन आया है और उन्होंने ट्विटर पर शुक्रिया अदा किया है। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें यूएस नेवी बैंड ने 'ये जो देश है तेरा' गाया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता।' बता दें कि यूएस चीफ ऑफ नवल ऑपरेशंस के डिनर इवेंट पर अमेरिकी नेवी के मेंबर गाना गा रहे हैं। शाहरुख खान ने तरनजीत सिंह संधू के ट्वीट पर रेप्लाइ करते हुए लिखा, 'इसे शेयर करने के लिए आपका शुक्रिया सर। यह बहुत ही प्यारा है। वह पुराना समय याद आ गया जब इस फिल्म और इस गाने के दौरान बीता।' शाहरुख खान ने फिल्म से जुड़े लोगों का शुक्रिया अदा किया। बताते चलें कि साल 2004 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' का डायरेक्शन आशुतोष गोवारिकर ने किया था। फिल्म के गाने 'ये जो देश है तेरा' को एआर रहमान ने कंपोज किया था। फिल्म में शाहरुख अमेरिका में होते हैं, वहां नासा में स्पेस साइंटिस्ट होते हैं और एक दिन वो स्वदेश यानी भारत अपनी अम्मा को ले जाने के लिए आते हैं लेकिन गांव की समस्याओं को देख कर यहीं रह जाते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं। अब वह फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ काम करते दिखाई देंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31xRazS

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार