PHOTOS: मनु पंजाबी ने खरीदी शानदार लग्जरी कार, बोले- बचपन से अपुन की आंखें तुझपे थी रे

'बिग बॉस 14' ( 14) में नजर नए मनु पंजाबी (Manu Punjabi) की खुशी का ठिकाना नहीं है। आखिर उनका बचपन का सपना जो पूरा हो गया है। दरअसल मनु पंजाबी ने मर्सिडीज कार () खरीदी है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैन्स के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Manu Punjabi Instagram) पर शेयर कीं। तस्वीरें शेयर करते हुए मनु पंजाबी ने लिखा, 'मां देख मनु मर्सिडीज लेकर आया। घर में एक नया सदस्य आया है। मर्सिडीज, बचपन से अपुन की आंखें तुझपे थी रे। बधाई दे दो फटाफट।' मां को मिस कर रहे मनु, बोले- वो होतीं तो जश्न दोगुना होता मनु पंजाबी खुश तो हैं, लेकिन अपनी को बहुत मिस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मां होतीं तो जश्न दोगुना हो जाता। लग्जरी कार खरीदने को लेकर मनु पंजाबी ने ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में कहा, 'जब मैं बच्चा था तो हमेशा ही एक ब्रैंडेड कार लेने के सपने देखता था। खासकर रेड कलर की मर्सिडीज के। यह मेरा सपना रहा है। मां की बहुत याद आ रही है। वह आज यहां होतीं तो सेलिब्रेशन डबल हो जाता। मुझे मालूम था कि इस कार को खरीदना कितना महंगा है, इसलिए मैंने सही वक्त का इंतजार किया। अभी तो मैंने कार बड़ी आसानी से ले ली क्योंकि फाइनैंशली कोई लोड भी नहीं था। मैंने कार कोई दिखाने के लिए नहीं खरीदी है। मैं अब आर्थिक रूप से संपन्न था और अपना सपना पूरा करने में सक्षम, तो इसलिए कार खरीद ली।' पढ़ें: प्रभास से लेकर अनिल कपूर तक, इन सेलेब्स ने खरीदीं लग्जरी कारें मनु पंजाबी से पहले हाल ही कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने भी शानदार लग्जरी कार खरीदी। वहीं ऐक्टर अनिल कपूर ने भी वाइफ सुनीता को बर्थडे पर मर्सिडीज बेंज GSL कार गिफ्ट की, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सुपरस्टार प्रभास ने भी हाल ही Lamborghini की प्रीमियम स्पोर्ट्स कार Aventador S Roadster खरीदी, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है। मनु पंजाबी ने 'बिग बॉस 10' में बतौर कॉमनर एंट्री की थी और वहीं से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद वह शो के 14वें सीजन में भी नजर आए, पर खराब सेहत के कारण बीच में ही बाहर आ गए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ucv5mr

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार