82 साल के बुजुर्ग और 'हेरा फेरी' की डीवीडी, किस्सा सुन रो पड़े थे परेश रावल
अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी और परेश रावल की जबरदस्त कॉमिडी फिल्म 'हेरा फेरी' () को रिलीज़ हुए 21 साल हो गए। फिल्म मेकर प्रियदर्शन की इस फिल्म को बेस्ट कॉमिडी फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म के सभी कलाकारों अक्षय, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने इस खास मौके पर अपनी इस फिल्म को 21 साल बाद कुछ इस तरह से याद किया है। परेश रावल ने अपने इंटरव्यू में अपने किरदार को एक बार फिर से दिल से याद किया है। फैन्स इन सितारों से लगातार 'हेरा फेरी 3' की डिमांड कर रहे हैं। 'हलो...कबीरा स्पीकिंग' से लेकर बाबूराव का डायलॉग 'उठा ले रे बाबा' फिल्म 'हेरा फेरी' की इन लाइन को शायद आप कभी भुला नहीं सकते, जिसमें अक्षय कुमार यानी राजू और सुनील शेट्टी यानी श्याम ने भोलेभाले बाबूराव (परेश रावल) के नाक में दम कर रखा था। फिल्म को रिलीज़ हुए 21 साल बीत गए और इतनी जल्दी इतना लंबा वक्त गुजर जाने पर फिल्म के ऐक्टर्स भी काफी हैरान हैं। सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर फिल्म से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं कि वक्त इतनी तेजी से बीत जाता है और हमें पता भी नहीं लगता। ऐसा लगता है कि मैंने झपकी ली और 21 साल बीत गए। हमने क्या फिल्म बनाई थी। आज के दिन ओम पुरी जी को बहुत दिल से याद कर रहा हूं।' इसी के साथ उन्होंने फिल्म से जुड़े प्रियदर्शन, अक्षय कुमार, परेश रावल और तबू को टैग भी किया है। अक्षय कुमार ने भी सुनील शेट्टी के इस पोस्ट का जवाब देते हुए फिल्म 'हेरा फेरी' की एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है, 'सहमत हूं। यहां तक कि हमें भी नहीं पता था कि हम क्या फिल्म बना रहे हैं। हर सीन दूसरे से बेहतर थीं। खासकर मुझे यह बहुत पसंद है। धोती: प्रियदर्शन सर की प्रतिभा और दिवंगत नीरज वोरा के एपिक डायलॉग।' परेश रावल ने टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने बाबूराव के किरदार को मशहूर कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण के कॉमन मैन चैप्लिन के जैसा बताया। परेश रावल का कहना है कि उनके बाबूराव के किरदार में काफी भोलापन था और यही वजह थी कि उनके इस कैरक्टर को काफी सफलता मिली। इन दिनों उनकी इस फिल्म के कैरक्टर और डायलॉग्स पर काफी मीम्स भी बनते हैं, जिसके बारे में परेश रावल का कहना है कि वह इन्हें काफी इंजॉय करते हैं। इस फिल्म के लिए चुने जाने को लेकर परेश रावल ने कहा, 'मैंने प्रियदर्शन के साथ साल 1995 में कभी न कभी फिल्म की थी, जिसमें अनिल कपूर, पूजा भट्ट और जैकी श्रॉफ थे। उन्होंने तभी कहा था कि वह मेरे साथ एक और फिल्म बनाना चाहते हैं और उनके दिमाग में मेरे लिए यह रोल तय था। उन्होंने कहा था कि वह ये रोल किसी और को ऑफर नहीं कर सकते क्योंकि इसमें उन्होंने केवल मुझे ही देखा है। फिल्म शूट से पहले ही उन्होंने मुझमें यह कॉन्फिडेंस दिखाया था। परेश रावल ने बताया कि सेट पर अक्षय, सुनील और वह तीनों सिक्यॉर ऐक्टर्स थे। उनमें से किसी को किसी का स्क्रीन टाइम चुराने को लेकर कोई डर नहीं था। उन्होंने कहा कि वह यकीनन इस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं और यह जरूर बनेगी। परेश रावल का कहना है कि इस तरह की फ्रैंचाइज़ी को जिंदा रखना काफी जरूरी है। परेश रावल ने कहा कि यह सबसे सही वक्त है कॉमिडी फिल्मों का और दूसरों को हंसाने का। परेश रावल ने अपनी इस फिल्म पर मिले एक यादगार रिऐक्शन को याद करते हुए बताया, '82 साल का एक बूढ़ा शख्स मुझे एक बार बात करना चाहता था। उन्होंने कहा कि मेरी इस फिल्म ने उन्हें काफी खुशी दी है। उस शख्स ने बताया कि वह हेरी-फेरी का डीवीडी हमेशा अपने साथ रखते हैं और जब भी दुखी होते हैं तो वह इसे देखते हैं। उन्होंने कहा कि लाइफ में काफी तकलीफें झेली हैं, ईश्वर का मुझपर आशीर्वाद रहे और मेरी फिल्म से उन्हें काफी खुशी मिलती है। यह सुनकर मेरी आंखों में आंसू छलक पड़े थे। उन्होंने मुझे यह एहसास दिलाया कि मैंने कुछ अच्छा बनाया है।' फिल्म 'हेरा फेरी' निर्देशक प्रियदर्शन के साथ ही इंद्र कुमार, नीरज वोरा और अहमद खान ने भी निर्देशत की थी। इस फिल्म में बाबू राव (परेश रावल), राजू (अक्षय कुमार) और श्याम (सुनील शेट्टी) अहम किरदार में थे और तबू भी छोटी लेकिन जबरदस्त भूमिका में थीं। यह फिल्म इतनी सफल रही कि इसका दूसरा पार्ट साल 2006 में 'फिर हेरा फेरी' बनकर रिलीज़ हुआ और इसमें भी बाबू राव, श्याम और राजू के किरदार को यूं ही रखा गया। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट की भी घोषणा मेकर्स कर सकते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cCi0wO
Comments
Post a Comment