श्वेता तिवारी का फूटा गुबार- बेटी पलक के सामने पीटता था राजा चौधरी, दूसरे पति ने भी दी थी धमकी
हाल ही दिए एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपनी दो असफल शादियों (Shweta on her two failed marriages) के बारे में बात की और वह भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि कैसे पहला पति राजा चौधरी (Raja Chaudhary beat Shweta Tiwari) बेटी पलक (Shweta's daughter Palak) के सामने उन्हें मारता था और दूसरे पति (Shweta Tiwari second husband Abhinav Kohli) ने उन्हें बर्बाद करने की धमकी दी थी। बकौल श्वेता, 'मैंने गलत आदमी चुना और बच्चों को सब झेलना पड़ रहा है।'
टीवी की पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस में शामिल श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने दो बार शादी की, लेकिन दोनों बार ही उनका रिश्ता असफल रहा। दोनों ही शादियों में श्वेता तिवारी ने खूब अत्याचार सहे और घरेलू हिंसा (Shweta Tiwari abusive relationship, domestic violence) का भी शिकार रहीं, पर खराब रिश्तों के लिए लोगों ने हमेशा श्वेता पर ही सवाल खड़े किए, उन पर ही उंगली उठाई।
(All Pics: Instagram@shweta.tiwari)
'मेरे बच्चों ने बहुत सहा है'
'बॉलिवुड बबल' को दिए इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने कहा, 'मेरे बच्चे कभी दुखी भी होते हैं तो जाहिर नहीं करते। मैं सोचकर हैरान रह जाती हूं कि दोनों आखिर इतना खुश कैसे हैं, जबकि उनके आसपास इतना कुछ हो रहा है। सोचती हूं कि क्या दोनों बच्चे मुझसे अपनी फीलिंग्स छिपाने की कोशिश कर रहे हैं? मेरे बच्चों ने बहुत कुछ सहा है।'
1998 में राजा चौधरी से पहली शादी, 2007 में तलाक
श्वेता तिवारी की पहली शादी साल 1998 में राजा चौधरी से हुई थी और दो साल बाद उन्होंने बेटी पलक को जन्म दिया। पर शादी के कुछ साल बाद ही श्वेता और राजा चौधरी के बीच लड़ाई-झगड़े होने लगे। श्वेता ने तब राजा चौधरी पर मारपीट करने और टॉर्चर करने का आरोप लगाया था। शादी के 9 साल बाद श्वेता ने राजा चौधरी से तलाक ले लिया और बेटी पलक को लेकर आ गईं।
श्वेता बोलीं- पलक ने मुझे पापा से मार खाते देखा
उस घटना को याद करते हुए श्वेता तिवारी ने कहा, 'मेरी बेटी पलक उस वक्त 6 साल की थी बस। उसने मुझे अपने पापा से मार खाते देखा। औरतें घर आती थीं। उसने सबकुछ देखा है। उसने देखा है कि कैसे दरवाजे पर आकर तमाशा होता था। मेरा छोटा बेटा 4 साल का है और उसे अभी से पुलिस, जज और कोर्ट के बारे में पता है। पर यह सिर्फ मेरी वजह से ही नहीं है। इतनी कम उम्र में एक बच्चे का पुलिस, जज और कोर्ट जैसी चीजों से सामना होना अच्छी बात नहीं है।'
धमका रहा दूसरा पति, कहा- बस एक पोस्ट और तुम बर्बाद
राजा चौधरी से तलाक लेने के 6-7 साल बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से शादी की थी, लेकिन अब उनकी दूसरी शादी भी टूटने की कगार पर है। बेटे रेयांश के साथ वह काफी वक्त से अभिनव से अलग रह रही हैं। श्वेता ने बताया कि अभिनव उन्हें बर्बाद करने की धमकी देते रहते हैं। वह बोलीं, 'मेरे घर की लॉबी में उन्होंने (अभिनव) मुझसे कहा था कि एक और औरत की इमेज खराब करने में क्या लगता है? बस एक पोस्ट। सिर्फ एक पोस्ट और तुम बर्बाद हो जाओगी। मैं बता रहा हूं। उसके 5-6 दिन बाद उसने पोस्ट करना शुरू कर दिया। लोग कहते हैं बड़ी अच्छी बनती फिरती है, बड़ी सुंदर बनती फिरती है। देखो कैसी लाइफ है? पति नहीं संभाल पाई। मैं क्यूं संभालू पति, पति क्यों नहीं संभाल सकता था? कांड किसने किया, मैंने कि उसने? जो इंसान मीडिया में इस बारे में खुलकर बात कर रहा है, लोगों को लगता है कि यह सच्चाई है, लेकिन कोई यह क्यों नहीं सोचता कि यह गलत भी हो सकता है? वो सिर्फ दर्शक हैं और यह भी नहीं जानते हैं कि सच्चाई क्या है और सिर्फ इसलिए क्योंकि दूसरा व्यक्ति अपनी कहानी साझा नहीं कर रहा है।'
रोने लगीं श्वेता- चाहकर भी बच्चों को नहीं बचा पा रही
श्वेता तिवारी को दुख और मलाल है कि वह चाहकर भी अपने बच्चों को इस स्थिति से नहीं निकाल पा रही हैं और उनके साथ-साथ दोनों बच्चे भी बहुत कुछ बर्दाश्त कर रहे हैं। वह भावुक हो गईं और बोलीं, 'मैं कुछ नहीं कर पा रही हूं क्योंकि मेरे पास और कोई रास्ता नहीं है। मैं इस पूरी स्थिति से उन्हें चाहकर भी नहीं बचा पा रही हूं। मैं कैसे करूं? खुद को बचाने के लिए मेरे पास एक यही रास्ता है। एक अच्छी लाइफ पाने और इस पचड़े से बाहर आने के लिए मेरे पास एक यही रास्ता है। मैं जानती हूं कि इस पचड़े में मेरे बच्चे सिर्फ मेरी वजह से हैं क्योंकि मैंने गलत आदमी चुना। वो सब मेरी गलती है, उनकी नहीं। इतना होने के बावजूद दोनों बच्चे मेरे साथ इस स्थिति से गुजर रहे हैं और काफी बहादुरी से सामना कर रहे हैं। वो मेरी वजह से सब झेल रहे हैं पर फिर भी उनके चेहरे पर स्माइल रहती है।'
लोगों के लांछन- कितनी शादी करेगी?
श्वेता तिवारी की जिंदगी में पहली शादी से मिला दर्द और जख्म ही शामिल नहीं थे, बल्कि लोगों के ताने भी थे जो उन जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे थे। जब श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की तब भी लोगों ने उन पर खूब कीचड़ उछाला और तरह-तरह के लांछन लगाए। पर श्वेता चुप रहीं। इस बारे में वह बोलीं, 'आप 10 साल लिव-इन रहो फिर रिश्ता खत्म करो। उसके बाद दूसरा आएगा, उसके साथ लिव-इन में रहो और रिश्ता खत्म करो, कोई कुछ नहीं कहेगा। अगर शादी 2 साल करके छोड़ दी तो बोलते हैं, 'भईया कितनी शादी करेगी ये? दूसरी शादी तो नहीं करेगी? लोग मुझे आकर बोलते हैं कि तीसरी शादी मत करना। क्यूं भई? तुझसे पूछके तीसरी शादी करूंगी या नहीं करूंगी? तुम होते कौन हो मुझे बताने वाले कि मैं तीसरी शादी करूं या नहीं करूं। वह मेरा फैसला है। मैं तय करूंगी कि मुझे तीसरी शादी करनी है या नहीं करनी है या संन्यास लेकर हिमायल पर जाकर बैठना है।'
पलक पर भी कसे ताने- तूने 2 तो बेटी करेगी 5 शादियां
श्वेता ने आगे बताया कि कैसे लोग सोशल मीडिया पर भी उनकी दो शादियों को लेकर तानाकशी करते हैं और बेटी पलक पर भी कॉमेंट करते हैं। वह बोलीं, 'लोग इंस्टाग्राम पर आ-आकर बोलते हैं कि तूने दो शादियां कीं, तेरी बेटी तो 5-5 शादियां करेगी। अरे क्या पता वो शादी करे ही ना? उसने जो देख लिया है उसके बाद क्या पता शादी ना करे। क्या पता कि कहते कि मुझे शादी से नफरत है। मैं कभी शादी नहीं करूंगी। यह अच्छी बात नहीं है क्योंकि किसी भी रिश्ते से विश्वास खत्म नहीं होना चाहिए।'
सोसाइटी के लोगों ने बोलना कर दिया था बंद
वह किस्सा भी श्वेता तिवारी को अच्छे से याद है जब उन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला लिया था और सोसाइटी के लोगों ने उनसे बात करना बंद कर दिया था। उन्होंने कहा, 'मेरी सोसाइटी के लोगों को पता चला कि मेरी पहली शादी अब्यूसिव रही तो वो सब मेरे साथ अच्छी तरह से पेश आए। उनका मानना था हां ऐसे रिश्ते से बाहर निकलना जरूरी है। पर जब उन्हें पता चला कि मैं दूसरी शादी करने की तैयारी कर रही हूं तो उनमें से आधे लोगों ने मुझसे बात करना तक बंद कर दिया। लोग बातें बनाने लगे कि लो फिर से शादी कर रही है। क्या पता पहली शादी में इसी ने खटपट की हो। उन लोगों को पता था कि मेरे साथ क्या हुआ और मैं पहली शादी में किन-किन तकलीफों से गुजरी। सब देखा था उन्होंने। फिर भी ऐसी बातें कीं।'
अब्यूसिव रिलेशनशिप झेल रहीं महिलाओं से अपील
श्वेता तिवारी ने फिर उन सभी महिलाओं से अपील की जो अब्यूसिव रिलेशनशिप में हैं, घरेलू हिंसा का शिकार रही हैं या फिर रिश्ता टूटने की कगार पर हैं। उनसे वह बोलीं, 'अगर आप अब्यूसिव रिलेशनशिप में हैं तो अपने दम पर ही बच्चों की परवरिश करना सबसे सही फैसला है और आपको यह कदम उठाने की जरूरत है। मैं कोई आपका घर तोड़ने की कोशिश नहीं कर रही। बस बता रही हूं कि अगर आपका रिश्ता खराब है तो मतलब आपका घर पहले ही टूट चुका है। इससे पहले कि वह घर गिर पड़े, उससे पहले ही आप वहां से निकल आइए। कहीं ऐसा न हो कि वह बच्चों को भी दबा दे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31xWinn
Comments
Post a Comment