Covid-19 पॉजिटिव गौहर खान का क्वॉरंटीन खत्म, 2 साल बाद भाई से मिला बड़ा सरप्राइज

इस वक्त गौहर खान (Gauahar Khan) की खुशी का ठिकाना नहीं है। एक तो वह कोरोना के संक्रमण () से पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं और दूसरी खुशी की बात यह है कि करीब 2 साल बाद गौहर को अपने भाई असद खान () से मिलना नसीब हुआ। भाई की आने की खुशी से गौहर पागल हुए जा रही थीं। जैसे ही खबर मिली, वह भाई को लेने पति जैद दरबार () के साथ एयरपोर्ट पहुंचीं। भाई असद से मिलकर गौहर खुशी से फूली नहीं समाईं और उन्हें कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं। साथ में लिखा, 'मेरे असद भाई...करीब 2 साल बाद उनसे मिली। हमारा रिश्ता काफी क्रेजी और स्ट्रॉन्ग है। आप बताइए असभाई मुझे क्या कहकर बुलाते होंगे? गौहर, गौ या जी? जो सही बताएगा उसका जवाब लाइक करूंगी।' निकाह में शामिल नहीं हो पाए थे गौहर के भाई बता दें कि गौहर खान ने 25 दिसंबर 2020 को जैद के साथ निकाह किया था और लॉकडाउन के कारण उनके भाई असद निकाह की किसी भी सेरिमनी में शामिल नहीं हो पाए थे। तब मेहंदी की रस्म में गौहर ने भाई की दी हुई ड्रेस पहनी थी और उसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। पढ़ें: गौहर को 2 महीनों के लिए किया गया था बैन गौहर को हाल ही कोरोना हो गया था, जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया था। हालांकि कोरोना रिपोर्ट के ऊपर काफी विवाद भी हुआ। दरअसल कुछ वक्त पहले गौहर के पिता का देहांत हो गया था, जिसके बाद 11 मार्च को गौहर ने मुंबई में कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताया जाता है कि टेस्ट के बाद गौहर दिल्ली चली गई थीं और यहां 12 मार्च को उनका दोबारा कोरोना का टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव थी। बीएमसी ने तब गौहर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया है और उन्होंने घर गई टीम के साथ सहयोग भी नहीं किया। इस कारण गौहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इतना ही नहीं, तब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज ( FWICE) ने गौहर पर दो महीने का बैन लगा दिया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dmM2DU

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार