शाहिद कपूर की इस अदा पर फिदा हुईं मीरा राजपूत, रोमांटिक होते हुए ऐक्टर की तस्वीर पर किया ये कॉमेंट
बॉलिवुड ऐक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वाइफ मीरा राजपूत (Mira rajput) भले ही फिल्मी दुनिया से न हो लेकिन लाइमलाइट चुराने में पीछे नहीं हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट और कॉमेंट्स से लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं। हाल ही में मीरा राजपूत ने अपने पति शाहिद कपूर की तस्वीर पर दिलचस्प कॉमेंट किया है। जिस पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है। शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह एक वॉच का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर पर मीरा राजपूत ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'ये उस आदमी के लिए जो हमेशा समय पर मौजूद होता है।' इसके साथ ही उन्होंने किस वाला इमोजी बनाया है। इस तरह मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर की पंक्चुअलिटी की तारीफ की है। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की 6 साल पहले 2015 में शादी हुई थी। दोनों के एक बेटी मिशा और बेट जैन है। बीते महीने फरवरी में शाहिद कपूर के 40वें जन्मदिन पर एक तस्वीर शेयर कर मीरा राजपूत ने प्यारा सा पोस्ट लिखा था। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर अब फिल्म जर्सी नजर आने वाले हैं। फिल्म 'जर्सी' इसी नाम से बनी तेलुगू सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। यह एक ऐसे क्रिकटर की कहानी है जो अपनी उम्र के तीसरे दशक में नैशनल टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3tY8ha7
Comments
Post a Comment