Drugs Case: NCB डायरेक्टर बोले- एजाज खान पर गंभीर आरोप, शादाब बटाटा से है कनेक्शन
एक दिन पहले ही मुंबई में ऐक्टर () को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने ड्रग्स (Drugs Case) से संबंधित एक मामले में हिरासत में लिया था। इसके बाद घंटों तक एजाज से इस मामले में पूछताछ की गई हैं। अब का कहना है कि एजाज खान के ड्रग पेडलर शादाब बटाटा से काफी गहरे संबंध हैं और उन पर काफी गंभीर आरोप लगने जा रहे हैं। संपर्क किए जाने पर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया, 'शादाब बटाटा केस में एजाज के शामिल होने का पता चला है और निश्चित तौर पर उनके ऊपर गंभीर आरोप हैं। अभी उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।' बता दें कि मंगलवार को एजाज खान राजस्थान से मुंबई लौटे थे और तभी एयरपोर्ट पर एनसीबी के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। शादाब बटाटा मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर फारूख बटाटा का बेटा है। शादाब बटाटा को एनसीबी ने पिछले गुरुवार को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि एजाज भी उसी गैंग के सदस्य हैं। एनसीबी ने मुंबई के लोखंडवाला, वर्सोवा और मीरा रोड जैसे इलाकों में छापेमारी की थी जहां से 2 करोड़ के एमडीएमए ड्रग्स बरामद किए गए थे। वैसे यह पहला मामला नहीं है जबकि एजाज का नाम में आया हो। इससे पहले 2018 में भी प्रतिबंधित ड्रग्स रखने के लिए नवी मुंबई पुलिस ने एजाज को हिरासत में लिया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sEjmwS
Comments
Post a Comment