Posts

Showing posts from April, 2021

जान्‍हवी कपूर ने व्‍हाइट श‍िमरी बिकिनी में ढाया कहर, मालदीव की खूबसूरती भी रह गई फीकी

Image
दिशा पटानी (Disha Patani), टाइगर श्रॉफ, आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर, सारा अली खान (Sara Ali Khan) से लेकर जान्हवी कपूर () सहित कई सेलेब्स का इन दिनों मालदीव सबसे पसंदीदा जगहों से एक है। जाह्नवी कपूर ने भी कुछ दिन पहले मालदीव में एक मैगजीन कवर के लिए फोटोशूट करवाया है जिसमें उनका हॉट अंदाज देखने लायक है। इस फोटोशूट में जाह्नवी व्हाइट कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं। मालदीव में दिखा जाह्ववी कपूर का हॉट अंदाज, शिमरी बिकिनी में आई नजर मालदीव में जाह्नवी कपूर ने मैगजीन कवर के लिए ग्लैमरस फोटोशूट करवाया जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई। इस फोटो में ऐक्ट्रेस व्हाइट कलर की शिमरी बिकिनी में नजर आ रहीं थी साथ ही उनका नो - मेकअप लुक फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और वह उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। जाह्नवी की इस फोटो इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि फोटो पर अब तक 8 लाख से ज्याद व्यूज आ चुके हैं। जैसा कि कुछ महीनों में हमने देखा है कि कोरोनावायरस महामारी के बीच सेलेब्स मालदीव में ही छुट्टियां मनाने जाते हैं। कोई समुद्र किनार...

प्लाज्मा डोनेशन को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुईं हिमांशी खुराना, लोग बोले- तुमसे ये उम्मीद नहीं थी

Image
'बिग बॉस' (Bigg Boss) फेम सिंगर और ऐक्ट्रेस हिमांशी खुराना () को हाल ही प्लाज्मा डोनेशन (plasma donation) को लेकर किया गया एक ट्वीट भारी पड़ गया। हिमांशी खुराना को लोगों ने बुरी तरह ट्रोल कर दिया और कहा कि वह चुप ही रहें तो बेहतर है। हिमांशी खुराना कुछ महीने पहले कोरोना पॉजिटिव (Himanshi Khurna tweet) हुई थीं। कोरोना से ठीक होने के कई हफ्ते बाद अब हिमांशी खुराना ने प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया। जहां कई सिलेब्रिटीज सभी लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने और वैक्सीन (Himanshi Khurana plasma donation) लगवाने की अपील कर रहे हैं, वहीं हिमांशी खुराना ने वैक्सीन लगवाने से पहले प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया और इस बारे में ट्वीट किया। हिमांशी खुराना सोच रही हैं कि अगर वह फ्री में प्लाज्मा डोनेट करेंगी तो क्या डॉक्टर भी मरीजों को फ्री में प्लाज्मा देंगे? इसी बारे में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल () पर लिखा, 'मैं सोच रही थी कि वैक्सिनेशन से पहले प्लाज्मा डोनेट करूंगी लेकिन हॉस्पिटल वाले इसके लिए काफी चार्ज करेंगे। अगर हम प्लाज्मा फ्री में डोनेट कर रहे हैं तो हॉस्पिटल भी फ्री में प्ल...

मशहूर ऐक्टर मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन, कोरोना ने ले ली जान

Image
टीवी और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता का निधन हो गया है। वह के संक्रमण से जूझ रहे थे। बिक्रमजीत केवल 52 साल के थे और शुक्रवार को उनका निधन हो गया। के कई सिलेब्स ने बिक्रमजीत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बिक्रमजीत कंवरपाल ने साल 2003 में इंडियन आर्मी से रिटायर होने के बाद ऐक्टिंग में डेब्यू किया था। बिक्रमजीत ने 'पेज 3', 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द इयर', 'आरक्षण', 'मर्डर 2', '2 स्टेट्स' और 'द गाजी अटैक' जैसी कई फिल्मों में काम किया था। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने बिक्रमजीत के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट में लिखा, 'ऐक्टर मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के कोविड के कारण निधन होने की खबर से दुखी हूं। वह एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे। कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में सपोर्टिंग रोल किए थे। उनके परिवार और नजदीकी लोगों को मेरी संवेदनाएं।' फिल्मों के अलावा बिक्रमजीत ने टीवी पर दिया और बाती हम, ये है चाहतें, दिल ही तो है और 24 जैसी कई सीरीज में काम किया था। पिछली बार बिक्रमजीत सुपरहिट वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में दिखाई दिए थे। from Entertainme...

तब इरफान बोले थे- तनहाई से घबराता हूं और पैसों से ऊब जाता हूं

Image
साल भर हुए जब गंभीर बीमारी से जूझते हुए ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया। वह अपनी अलग-अलग भूमिकाओं से अपने फैंस को चौंकाते रहते थे, मगर यह तो सरप्राइज नहीं, शॉक था सबके लिए। इरफान अपने किरदार को परदे पर जिस तरह से जिंदा कर देते थे, वह तो बेमिसाल था ही, समय-समय पर अलग-अलग इंटरव्यू में अपने अभिनय के पीछे का फलसफा वह जिस तरह से खोलते थे, वह भी अनूठा था। इसी सप्ताह (29 अप्रैल) उनकी पहली पुण्यतिथि गुजरी है। इस मौके पर प्रस्तुत हैं इरफान से वरिष्ठ फिल्म पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज की एक विशेष बातचीत के अंश, जो उनकी फिल्म 'मदारी' (2016) की रिलीज के वक्त की गई थी : जयपुर की तंग गलियों से निकल कर दिल्ली होते हुए मुंबई तक के अभिनय प्रवास को आप कैसे देखते हैं? सीखते-सीखते यहां तक तो आ गया। मैंने जो प्रफेशन चुना है, वह मेरे मकसद के करीब पहुंचने के लिए है। उसमें मदद मिले तो ठीक है। बाकी शोहरत, पैसा, नाम- ये सब बायप्रॉडक्ट्स हैं। यह सब तो मिलना ही था। यों जयपुर से निकलते समय कहां पता था कि कहां पहुंचेंगे? अभी पहुंचे भी कहां हैं! सफर जारी है। मुझे याद आता है एक बार बेखयाली में मैंने मां से क...

VIDEO: सुगंधा मिश्रा संग सगाई कर रोने लगे संकेत भोसले, ऐक्ट्रेस ने यूं चुप करवाया

Image
पॉप्युलर कमीडियन और डॉक्टर संकेत भोसले (Dr. Sanket Bhosale) ने हाल ही 'द कपिल शर्मा शो' () फेम सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) से शादी कर ली। दोनों काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और शादी भी 2-3 तीन टल चुकी थी। पर आखिरकार संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा ने 26 अप्रैल (Sanket Bhosale marriage) को जालंधर में सात फेरे ले ही लिए। शादी के बाद से ही सुगंधा और संकेत भोसले सोशल मीडिया पर अपनी मेहंदी और हल्दी से लेकर सगाई और () शादी तक की तस्वीरें व वीडियो शेयर कर रहे हैं, जो चर्चा में हैं। हाल ही सुगंधा मिश्रा ने अपनी सगाई का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें संकेत भोसले रोते हुए दिख रहे हैं। दरअसल वीडियो में संकेत भोसले, वाइफ सुगंधा मिश्रा के बारे में दिल छू लेने वाली स्पीच देते हैं और बोलते-बोलते ही उनका गला रुंध जाता है। वह रोने लगते हैं। सुगंधा तुरंत उनके आंसू पोंछती हैं और चुप करवाती हैं। पढ़ें: वीडियो में संकेत भोसले कह रहे हैं, 'सुगंधा के लिए तो मैं एक चीज शुरू से ही कहता हूं कि तू बहुत खतरनाक है। मेरे हिसाब से तो सभी लड़कियों को खतरनाक ही होना चाहिए। लेकिन कोई लड़की सुगंधा ...

कंगना रनौत ने पापा को किया बर्थडे विश, बोलीं- काश! मेरे पैरंट इतने सख्त न होते

Image
ऐक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। कंगना की सोशल मीडिया पोस्ट काफी चर्चा में भी रहती हैं। अब कंगना ने अपने पिता को उनके जन्मदिन पर विश किया है और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर की है। हालांकि कंगना ने इस पोस्ट को लिखते हुए अपने पिता को एक सख्त अभिभावक भी कह दिया है। कंगना ने अपने पिता की एक ब्लैक ऐंड वाइट पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'डियर पापा, काश आप इतने सख्त पैरंट न होते लेकिन उदास आखों, घुंघराले बाल और खासतौर पर बहादुर गर्म खून और गुस्से के लिए शुक्रिया। मैंने केवल आपका खून ही नहीं पाया है बल्कि आपकी आग भी पाई है। हैपी बर्थडे पापा, आपकी बब्बर शेरनी छोटू।' वैसे बता दें कि कंगना पहले भी कई बार कह चुकी हैं कि उनके अपने पिता से बहुत अच्छे संबंध नहीं रहे हैं। कंगना ने कई इंटरव्यू में बताया है कि काफी सालों तक उनके पिता ने उनसे बात तक नहीं की थी। कंगना के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी ऐक्टिंग करे और इसीलिए काफी सालों तक वह कंगना से बात तक नहीं करते थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो अब कंगना की अगली फिल्म 'थलाइवी' रिलीज होगी जिसमें वह तमिलनाडु की पूर्व मु...

‘ब्रिटनी स्पीयर्स डिमेंशिया की मरीज है’, पिता के दावे पर भड़के सिंगर के फैन्स

Image
अमेर‍िकन सिंगर और पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स () के पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी ड‍िमेंश‍िया (Dementia) की मरीज रही हैं। पिता का कहना है कि ब्रिटनी की दिमागी हालत ठीक नहीं है। हालांकि, सिंगर के फैन्‍स ने उनके पिता के इन दावों को पूरी तरह बकवास और निराधार बताया है। फैन के मुताबिक 39 साल की सिंगर ने 4 इंटरनेशनल दौरे किये जिसमें वह पूरी तरह से एनर्जेंटिक तरीके से गाना गाती नजर आ रही हैं। ब्रिटनी के एक फैन हेले हर्म्स ने कहा कि एक दिमागी रूप से बीमार व्यक्ति इंटरनेशनल टूर पर कैसे जा सकता है। 27 बैक-टू-बैक कॉम्बो नंबर करता है और कोरियोग्राफी भी सीख रही है। ब्रिटनी स्पीयर्स का फैन हेले के मुताबिक मैं ब्रिटनी के साथ हूं और मेरा मकसद है उसके पिता का पैसे, बिजनेस और पर्सनल लाइफ पर कंट्रोल को खत्म करना। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'द बैटल फॉर ब्रिटनी' में किया गया खुलासा बीबीसी की नई डॉक्यूमेंट्री 'द बैटल फॉर ब्रिटनी' में 'रूढ़िवादी' उद्देश्य को समझाते हुए दिखाया गया है, जिसे फरवरी 2008 में रखा गया था। पत्रकार मोबीन अज़हर ने कहा कि जेमी ने कहा कि "डिमेंशिया प्लेसम...

'शक्ति' फेम अनिरुद्ध दवे की कोरोना से बिगड़ी हालत, ICU में किए गए शिफ्ट

Image
'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' ऐक्टर अनिरुद्ध दवे (Aniruddh Dave) पिछले सप्ताह कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए थे और अब उन्हें आईसीयू (ICU) में शिफ्ट करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 10 दिन पहले जब अनिरुद्ध ( Tested covid Positive) भोपाल में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे तभी वह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह होटल में ही आइसोलेट थे लेकिन जब उनका इंफेक्शन बढ़ता चला गया तो उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करवाया गया। अनिरुद्ध के खास दोस्त अजय सिंह चौधरी बोले- प्रार्थना कीजिए अनिरुद्ध के खास दोस्त अजय सिंह चौधरी जोकि लगातार ऐक्टर की फैमिली और डॉक्टर के संपर्क में है उन्होंने कहा कि, अनिरुद्ध जब वेब सीरीज की शूटिंग कर रहें थे तभी कोरोना पॉजिटिव हो गए। उन्होंने मुंबई वापस जाने के बजाय भोपाल के ही हॉस्पिटल में रहकर इलाज करवाने का फैसला किया। उनका इलाज भोपाल में ही किया जा रहा था लेकिन हालिया रिपोर्टों से पता चला है कि उनका लंग्स इंफेक्शन सामान्य से ज्यादा बढ़ गया है। इसी वजह से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। अनिरुद्ध के खास दोस्त...

जब अनुष्का शर्मा से विराट कोहली ने पूछा- इससे ऊंची हील्स नहीं मिली थीं क्या?

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई 2021 को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। अनुष्का शर्मा ने बहुत कम उम्र में प्रफेशनल फ्रंट पर काफी सफलता हासिल कर ली। विराट कोहली के साथ उनकी रिलेशनशिप और फिर शादी हमेशा चर्चा में रही। अब ये दोनों जनवरी में अपनी पहली बच्ची वामिका के पैरंट्स भी बन गए हैं। बर्थडे पर जानते हैं इनकी दिलचस्प प्रेम कहानी। अनुष्का शर्मा 1 मई को अपना जन्मदिन मना रही हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अनुष्का के जन्मदिन पर जानते हैं इनकी खूबसूरत लव स्टोरी की अनसुनी बातें। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई 2021 को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। अनुष्का शर्मा ने बहुत कम उम्र में प्रफेशनल फ्रंट पर काफी सफलता हासिल कर ली। विराट कोहली के साथ उनकी रिलेशनशिप और फिर शादी हमेशा चर्चा में रही। अब ये दोनों जनवरी में अपनी पहली बच्ची वामिका के पैरंट्स भी बन गए हैं। बर्थडे पर जानते हैं इनकी दिलचस्प प्रेम कहानी। अनुष्का और विराट की वो पहली मुलाकात अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पहली बार एक शैम्पू के लिए टीवी ऐड की शूटिंग पर मिले थे। इस ऐड के बाद ही इन ...

Covid-19: प्रियंका और निक ने भारत के लिए जमा किए इतने करोड़ रुपये, मदद करने वालों को कहा- शुक्रिया

Image
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) विकराल रूप धारण करता जा रहा है और स्थितियां बिगड़ती जा रही हैं। ऐसे में जानी-मानी हस्तियों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। अब बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () और उनके पति (Nick jonas) भारत की कोरोना के दौरान मदद करने के लिए आगे आए हैं। दोनों स्टार्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर भारत की मदद करने की अपील की थी। प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस मुश्किल समय में मदद के लिए आगे आए लोगों को धन्यवाद कहा है। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने हाल ही में भारत के लिए कोविड 19 फंडरेजर की शुरुआत करते हुए दुनियाभर के लोगों से भारत की मदद करने की अपील की थी। इस फंडरेजर में 2 करोड़ 50 लाख रुपए से ऊपर डोनेशन जमा हो चुका है। प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'टुगेदर फॉर इंडिया। आप सभी की मदद, सपॉर्ट और डोनेशन के लिए शुक्रिया। आप सभी का सहयोग भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खिलाफ एक बड़ा बदलाव लाने वाला है। अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। मुझे उम्मीद है कि हमने जिस गति से शुरुआत की है, उसे आगे भी जारी रखेंगे। प्लीज डोनेट ...

'कपड़े उतारकर दिखाओ कि रोल के लिए फिट हो या नहीं', कास्टिंग काउच पर ऐक्ट्रेस ईशा अग्रवाल ने बताया अपना अनुभव

Image
सिनेमा की दुनिया में अक्सर सितारे खुलासा करते हैं कि उन्हें पर्दे पर आने से पहले कास्टिंग काउच () का शिकार होना पड़ा है। अब साउथ फिल्मों की ऐक्ट्रेस () ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना अनुभव बताया है। बताते चलें कि ईशा अग्रवाल जैकी श्रॉफ और संजय कपूर के साथ फिल्म 'कहीं हैं मेरा प्यार' में नजर आई थीं। मिस ब्यूटी टॉप ऑफ द वर्ल्ड 2019 का खिताब जीत चुकीं ईशा अग्रवाल ने स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच का खुलासा किया। ईशा अग्रवाल ने बताया, 'मनोरंजन जगत में मेरा सफर आसान नहीं रहा। मुझे इसमें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लातूर जैसे छोटे कस्बे से आना और मुंबई की गलियों में नाम बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है। जब आप एक छोटे शहर से आते हैं तो सबसे पहले आपके शोबिज में जाने के विचार को स्वीकार नहीं करते हैं, इसलिए अपने आप में यह एक बड़ी चुनौती है। लेकिन किसी तरह मैंने खुद को साबित करके अपने माता-पिता को मना लिया और पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद मुंबई पहुंच गई और ऑडिशन देने लगी।' ईशा अग्रवाल ने आगे बताया, 'कास्टिंग काउच आज भी सच है। जब मैं मुंबई में नई आई थी तो एक...

'शूटर दादी' चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन, तापसी और भूमि सहित बॉलिवुड सिलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

Image
कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है और कई लोगों ने इसके चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं। अब शूटर दादी (Shooter Dadi) के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) का कोरोना से निधन हो गया है। बताते चलें कि चंद्रो तोमर के जीवन पर 'सांड की आंख' (Saand Ki Aankh) नाम की एक फिल्म बनाई गई थी। इस फिल्म में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने ऐक्टिंग की थी। शूटर दादी के निधन दोनों ऐक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा है और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया है। वहीं, 89 वर्षीय शूटर दादी के निधन पर तमाम बॉलिवुड सिलेब्स ने भी श्रद्धांजलि दी है। तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आप एक प्रेरणा हैं और हमेशा रहेंगी। आप उन लड़कियों में जिंदा रहेंगी, जिन्हें आपने अपना सपना जीने की प्रेरणा दी। मेरी क्यूटेस्ट रॉकस्टार, आपकी आत्मा को शांति मिले।' भूमि पेडनेकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'चंद्रो दादी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरा एक हिस्सा चला गया है। उन्होंने अपने नियम बनाए और कई लड़कियों को सपना देखने के लि...

आर माधवन की पत्‍नी का नेक काम, कोरोना काल में गरीब बच्‍चों को ऑनलाइन दे रहीं क्‍लास

Image
बॉलिवुड ऐक्‍टर आर माधवन (R Madhavan) भले ही फिल्‍मों में कम नजर आते हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्‍टिव रहते हैं। हाल ही में उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसकी लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है। इस वीडियो में माधवन की पत्नी सरिता बिरजे (Sarita Birje) बच्चों को वर्चुअली पढ़ाती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए ऐक्‍टर ने अपनी पत्नी की तारीफ की है। वह वीडियो में बोलते दिख रहे हैं कि जब आपकी पत्नी देश के गरीब बच्चों को पढ़ाए और आप पूरी तरह से अक्षम और बेकार महसूस करें। ग्‍लैमर की दुनिया से रहती हैं दूर वीडियो के ऊपर आर माधवन ने कैप्शन दिया, 'जब आपकी पत्नी आपको छोटा महसूस कराए।' अब सोशल मीडिया पर भी सरिता बिरजे की खूब तारीफ हो रही है। ऐक्‍टर की पत्नी ग्लैमर की दुनिया से दूर रहती हैं। माधवन हुए थे कोरोना पॉजिटिव बता दें, आर माधवन ने बीते 25 मार्च को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी। उन्होंने लिखा था, 'फरहान को रैंचो को फॉलो करना था और वायरस हमेशा से उन्हें फॉलो कर रहा था। इस बार उसने उन्हें पकड़ ही लिया लेकिन ऑल इज वेल और कोविड भी जल्द ही कुएं में गिरेगा। मैं तेजी से...

Video: फटॉग्रफर्स ने तोड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का नियम, रणबीर कपूर ने कहा- 'गलत कर रहे हो तुम लोग'

Image
बॉलिवुड ऐक्टर (Ranbir Kapoor) शुक्रवार को अपने पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की पहली डेथ ऐनिवर्सरी () पर मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के घर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ गर्लफ्रेंड और ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) थीं। यह कपल एक ही कार से साथ में आया था। आलिया भट्ट तो कार से उतरकर सीधे घर के अंदर चली गईं। वहीं, रणबीर कपूर सोशल डिस्टेसिंग को लेकर पपराजियों से नाराज हो गए। सेलब्रिटी फटॉग्रफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर पपराजियों के ज्यादा पास आने पर कहते हैं, 'गलत कर रहे हो तुम लोग।' रणबीर कपूर के इतना कहने पर पपराजी माफी मांग लेते हैं और ऐक्टर घर के अंदर चले जाते हैं। नीतू कपूर ने अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर के लिए ऑनलाइन पूजा का आयोजन किया था। ऋषि कपूर की बहन रीमा जैन ने एक न्यूज पोर्टल को बताया था, 'नीतू कपूर और रणबीर कपूर एक ऑनलाइन हवन पूजा का आयोजन कर रहे हैं। हम लोग जूम के जरिए इसमें शामिल होंगे।' बताते चलें कि साल 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चलने के बाद वह पत्नी नीतू सिंह के साथ न्यू यॉर्क इलाज के लिए गए थे। वहां ...

मशहूर डॉयरेक्टर केवी आनंद का हार्टअटैक से निधन, रजनीकांत-कमल हासन ने जताया शोक

Image
तमिल फिल्म के मशहूर डॉयरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद का हार्टअटैक से चेन्नई में निधन हो गया। 54 साल के आनंद अपने घर पर ही थे जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा। केवी आनंद को मुख्य रूप से काना कांडेन, अयान, को, मत्रराण, अनेगन, कवन और कप्पा जैसी तमिल फिल्मों में शानदार कामों के लिए जाना जाता है। गोपुरा वासली, मीरा, देवर मगन, अमरन और थिरुदा थिरुडा जैसी फिल्मों में बतौर सिनेमेटोग्राफर के रूप में काम किया है। आनंद को मोहनलाल शोभना की फिल्म थेनविन कोम्बाथ के लिए 1994 में सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफर के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घर में जब आनंद की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्हें पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन वह पर उन्होंने आखिरी सांस ली। केवी आनंद के निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक का की लहर फैल गई है। साथ ही से लेकर कमल हसन और अल्लू अर्जुन ने उनके निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया के जरिए शोक संदेश भेजा। आनंद बतौर सिनेमैटोग्राफर मोहनलाल की फिल्म थेनविन कोम्बाथ से की थी शुरुआत आनंद बतौर सिनेमैटोग्राफर मोहनलाल की फिल्म थेन...

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए जॉन अब्राहम, NGO के हवाले किए सोशल मीडिया अकाउंट्स

Image
देश में कोरोना वायरस () बहुत तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। आए दिन लाखों की संख्या में लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। इस संकट के समय में कई बॉलिवुड सिलेब्स मदद के लिए आगे आए हैं। अब (John Abraham) ने इस महामारी के दौर में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स () एक एनजीओ को हैंड ओवर कर दिए हैं ताकि लोगों की सहायता हो सके। जॉन अब्राहम ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है। एनजीओ ऐक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल सूचनाओं को पोस्ट करने और लोगों की मेडिकल हेल्प करने में करेंगे। जॉन अब्राहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'हमारा देश इस वक्त बहुत बड़ी मुसीबत से लड़ रहा है। हर एक गुजरते मिनट के साथ कई ऐसे लोग हैं जो ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वैक्सीन और खाने की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं। हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में हम सभी एक-दूसरे को सपॉर्ट कर रहे हैं।' जॉन अब्राहम ने आगे लिखा, 'आज से मैं अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स हमारी सहयोगी एनजीओ को हैंड ओवर कर रहा हूं। मेरे अकाउंट से सिर्फ वही कॉन्टेंट पोस्ट होगा जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद होगी। यह इस मुश्किल से उबरने के लिए हमा...

नीतू नहीं, इस लड़की के प्‍यार में पागल थे ऋषि कपूर, राजेश खन्‍ना ने समंदर में फेंका था गिफ्ट

Image
दिवंगत बॉलिवुड ऐक्‍टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की शुक्रवार यानी 30 अप्रैल को पहली डेथ ऐनिवर्सरी है। लोग उन्‍हें अलग-अलग तरह से याद कर रहे हैं। उन्‍होंने कैंसर के साथ लंबी लड़ाई थी। ऋषि बाद के दिनों तब काफी चर्चा में रहे जब साल 2017 में उनकी बायॉग्रफी 'खुल्लम खुल्ला' रिलीज हुई। इसमें उन्‍होंने कई तरह के खुलासे किए थे। आज हम आपको इस किताब के कुछ दिलचस्‍प खुलासों के बारे में बता रहे हैं... ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते थे। वह हर जगह खुलकर अपनी बात रखते थे। इसकी झलक उनकी बायॉग्रफी में भी देखने को मिलती है। दिवंगत बॉलिवुड ऐक्‍टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की शुक्रवार यानी 30 अप्रैल को पहली डेथ ऐनिवर्सरी है। लोग उन्‍हें अलग-अलग तरह से याद कर रहे हैं। उन्‍होंने कैंसर के साथ लंबी लड़ाई थी। ऋषि बाद के दिनों तब काफी चर्चा में रहे जब साल 2017 में उनकी बायॉग्रफी 'खुल्लम खुल्ला' रिलीज हुई। इसमें उन्‍होंने कई तरह के खुलासे किए थे। आज हम आपको इस किताब के कुछ दिलचस्‍प खुलासों के बारे में बता रहे हैं... ​नरगिस और वैजयंती माला का राज कपूर से अफेयर अपनी...

...तो थिअटर्स में नहीं OTT पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम'?

Image
बॉलिवुड में साल में सबसे ज्यादा अगर किसी स्टार की फिल्में आती हैं तो उसमें का नाम सबसे आगे होगा। हालांकि कोरोना वायरस के चलते अक्षय कुमार की भी कई फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं। पिछले एक साल से अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' अटकी पड़ी है और अब खबर है कि उनकी आने वाली फिल्म '' भी सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज की जा सकती है। अक्षय की पिछली फिल्म 'लक्ष्मी' भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। पिछले साल अप्रैल में 'सूर्यवंशी' रिलीज होने वाली थी मगर लॉकडाउन के बाद आज तक यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है। 'बॉलिवुड हंगामा' की रिपोर्ट की मानें तो अक्षय की अगली फिल्म 'बेल बॉटम' को भी पर रिलीज किए जाने का प्लान बनाया जा रहा है। इस फिल्म को 28 मई को थिअटर्स में रिलीज किया जाना था मगर अभी की स्थिति को देखते हुए इसकी रिलीज मुश्किल लग रही है। फिल्म के प्रड्यूसर निखिल आडवाणी ने खुद कहा है कि वह फिल्म के OTT रिलीज पर विचार कर रहे हैं। इस बारे में अब फिल्म को प्रड्यूस करने वाली दूसरी कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट को फैसला लेना है। माना जा रहा है कि यह फिल्म...

Indian Idol 12: आशीष कुलकर्णी पर फिदा हुए अनु मलिक, स्‍टेज पर आकर लिया ऑटोग्राफ

Image
इंडियन आइडल 12 (Indian Idiol 12) के आने वाले एपिसोड में काफी कुछ धमाकेदार देखने के मिलेगा। दरअसल, अनु मलिक () ने इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट आशीष कुलकर्णी का ऑटोग्राफ लिया। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के मशहूर म्यूज़िकल शो इंडियन आइडल सीजन 12 के आने वाले वीकेंड के एपिसोड में ढेर सारा मनोरंजन और गुदगुदाने वाले पल देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि इंडियन आइडल 12 में आदित्य नारायण की वापसी हो गई है और वह फिर से इस शो को होस्ट करेंगे। आदित्य भी शो के कंटेस्टेंट के साथ मस्ती- मजाक करते हुए नजर आते हैं। इंडियन आइडल 12 में कंटेस्टेंट आशीष कुलकर्णी का अनु मलिक ने लिया ऑटोग्राफ वीकेंड स्पेशल एपिसोड में काफी कुछ रोमांचक देखने को मिलेगा। साथ ही इस एपिसोड में एक से बढ़कर एक आवाजें सुनने को मिलेगा। इस मौके पर जजों के रूप में जाने-माने म्यूज़िक डायरेक्टर अनु मलिक और मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर मौजूद रहेंगे। इस दौरान कंटेस्टेंट आशीष कुलकर्णी ने 'ए भाई जरा देख के चलो' और 'तुमने मुझे देखा होकर मेहरबान' जैसे गानों पर एक शानदार परफॉर्मेंस दी, जिस पर सभी जज फिदा हो गए। आशीष की परफॉर्मेंस के ब...

'मेरी वजह से बंद नहीं हुआ कसौटी जिंदगी के 2', पार्थ समथान बोले- एकता कपूर से कोई खटपट नहीं

Image
पार्थ समथान () और एरिका फर्नांडिस का शो कसौटी ज़िन्दगी की 2 () कुछ महीने पहले ही ऑफ एयर हो गया। यह टीवी का सबसे लोकप्रिय शो में से एक था। लेकिन शो ऑफ एयर होने के बाद यह भी अफवाह फैली कि शो बंद होने के पीछे का कारण पार्थ समथान है। साथ ही यह भी अफवाह है कि शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ पार्थ समथान की अनबन हो गई थी जिसकी वजह से शो को बंद करना पड़ा। लेकिन पार्थ ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने इन सभी बातों को निराधार बताया है। पार्थ बोले, मेरे और एकता के बीच सबकुछ ठीक है हमारे सहयोगी ETimes को दिए एक इंटरव्यू में पार्थ ने बताया कि ऐसी स्थिती आ गई थी कि शो को ऑफ एयर करना पड़ा। पार्थ की स्थिती से मतलब था कोरोनावायरस महामारी के कारण लोगों के बीच इतना डर पैदा गया है कि हमें शो को वक्त से पहले बंद करना पड़ा। शो को मेरी और एकता की अनबन की वजह से बंद करने की खबर पूरी तरह से गलत और निराधार है। शो को बंद करने का फैसला प्रोड्यूसर और चैनल की आपसी सहमति थी। एकता के अगले वेब सीरीज में मैं लीड ऐक्टर हूं पार्थ आगे कहते हैं कि मैं आपसे झूठ नहीं बोलूंगा हर ऐक्टर की तरह मैं भी कुछ अ...

आ गया 'राधे' का नया गाना 'दिल दे दिया', धमाकेदार है जैकलिन फर्नांडिस की परफॉर्मेंस

Image
बॉलिवुड सुपरस्टार की आने वाली फिल्म '' के ट्रेलर और पहले गाने 'सीटी मार' के बाद अब इसका नया गाना रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के इस नए गाने 'दिल दे दिया' में धमाकेदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। इस गाने में जैकलिन के अलावा सलमान खान और भी नजर आ रहे हैं। इस गाने के वीडियो में जैकलिन फर्नांडिस की परफॉर्मेंस देखने लायक है। वीडियो में सबसे ज्यादा सलमान और रणदीप के एक्सप्रेशंस फैन्स को जरूर पसंद आएंगे। विलन के अवतार में रणदीप हु्ड्डा गजब के लग रहे हैं और वीडियो के आखिर में उनका मून वॉक तो देखने लायक है। देखें गाने का वीडियो: इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है जबकि इसके बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं। गाने को कमाल खान और पायल देव ने गया है। 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' 13 मई को सिनेमाघरों और ऑनलाइन रिलीज होगी। फिल्म में सलमान और रणदीप के अलावा दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3e4KeBj

Rishi Kapoor Death Anniversary: गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट संग नीतू कपूर के घर पहुंचे रणबीर, देखें तस्‍वीरें

Image
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की शुक्रवार को पहली डेथ ऐनिवर्सरी है। सिलेब्‍स, फैंस सोशल मीडिया पर उन्‍हें अलग-अलग तरह से याद कर रहे हैं। कोई उनके साथ तस्‍वीरें शेयर कर रहा है तो कोई लंबा-चौड़ा पोस्‍ट लिख रहा है। इस बीच रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के घर पहुंचे। इसकी कुछ तस्‍वीरें सामने आई हैं। आप भी देखें... ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की पहली बरसी है, ऐसे में रणबीर और आलिया एकसाथ हैं। कपूर परिवार में आलिया का खास स्‍थान है। खुद ऋषि कपूर भी आलिया को काफी मानते थे। ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की शुक्रवार को पहली डेथ ऐनिवर्सरी है। सिलेब्‍स, फैंस सोशल मीडिया पर उन्‍हें अलग-अलग तरह से याद कर रहे हैं। कोई उनके साथ तस्‍वीरें शेयर कर रहा है तो कोई लंबा-चौड़ा पोस्‍ट लिख रहा है। इस बीच रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के घर पहुंचे। इसकी कुछ तस्‍वीरें सामने आई हैं। आप भी देखें... रणबीर और आलिया एकसाथ ऋषि कपूर की पहली बरसी है, ऐसे में रणबीर और आलिया एकसाथ नी...

'काश! आप मुझे फिर से मुश्‍क‍ कहकर पुकारते', पिता ऋष‍ि कपूर को यादकर इमोशनल हुईं रिद्ध‍िमा कपूर

Image
बॉलिवुड के दिवंगत ऐक्‍टर ऋष‍ि कपूर (Rishi Kapoor) की शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 को पहली पुण्‍यतिथ‍ि (Death Anniversary) है। ऋष‍ि कपूर फिल्‍मी पर्दे से लेकर असल जिंदगी में अपनी बेबाकी और बिंदास अंदाज के जाने जाते थे। पहली बरसी पर फैन्‍स से लेकर बॉलिवुड तक हर किसी की आंखें नम हैं। लेकिन इस बीच एक बेटी भी है, वह बेटी जो हर तरह की कोश‍िशों के बाद भी अपने पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर सकी। () के लिए उनके पिता किसी सुपरहीरो से कम नहीं थे। ऐसे पुण्‍यतिथ‍ि पर रिद्ध‍िमा ने पिता ऋष‍ि कपूर को याद करते हुए एक बेहद इमोशनल नोट (Emotional Note) लिखा है। इसमें ऐसी बात है, जिसे पढ़कर एक पल के लिए आप भी गमगीन हो जाएंगे। उस दिन मुंबई से दूर खूब छलके थे रिद्ध‍िमा के आंसू बीते साल लॉकडाउन के बीच ऋषि कपूर का निधन हुआ था। वह एक तरह के ब्‍लड कैंसर ल्‍यूकेमिया से पीड़‍ित थे। रिद्ध‍िमा दिल्‍ली में थीं। तमाम कोश‍िशों के बाद भी वह पिता के अंतिम दर्शन के लिए मुंबई नहीं पहुंच सकीं। तब आलिया भट्ट ने वीडियो कॉल के जरिए ही रिद्ध‍िमा को दुख की घड़ी में साथ जोड़ा था। र‍िद्ध‍िमा ने शुक्रवार को इंस्‍टाग्राम पर पिता ऋष‍ि कपू...

हिना खान ने पिता को दी अनूठी श्रद्धांजलि, इंस्‍टाग्राम बायो देख हर कोई हो गया इमोशनल

Image
टीवी की जानी मानी ऐक्ट्रेस हिना खान () के पिता का 20 अप्रैल को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rista Kya Kehlaata hai) फेम हिना खान ने हाल ही में अपने पापा को श्रद्धांजलि देते हुए अपने इंस्टाग्राम बायो में कुछ बदलाव किये हैं। हिना ने लिखा है, 'डैडीज़ स्ट्रॉन्ग गर्ल' साथ ही बेदर्द और स्टेबिन बेन के गाने का लिंक भी शेयर किया है। बता दें कि हिना खान के ऑफिशियल इंस्टाग्राम को फिलहाल उनकी टीम हैंडल कर रही है। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम बायो में पिता के निधन के बाद किये ये बदलाव आपको बता दें कि हिना खान के पिता का जब निधन हुआ उस वक्त वह कश्मीर में अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहीं थी जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली वह मुंबई पहुंची। हिना खान की पिता की खबर सुनते ही इंडस्ट्री के उनके खास दोस्त उन्हें सोशल मीडिया के जरिए संवेदना जताते हुए संदेश भेज रहे हैं। पिता के निधन के बाद हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया, मेरे प्यारे पिता असलम खान को 20 अप्रैल 2021 को निधन हो गया। ऐसे वक्त में मेरे और म...

नीतू कपूर ने ऋषि कपूर संग शेयर की पुरानी तस्‍वीर, याद कर कहा- जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी!

Image
ऋषि कपूर की पहली बरसी पर उनकी पत्‍नी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया। इसके साथ ही उन्‍होंने दिवंगत ऐक्‍टर की एक पुरानी अनदेखी तस्‍वीर शेयर की। इस कैंडिड पिक्‍चर में नीतू और ऋषि कपूर साथ में नजर आ रहे हैं। नीतू साड़ी और जूलरी में काफी खूबसूरत दिख रही हैं जबकि ऋषि कपूर वाइट अटायर में डैशिंग लग रहे हैं। इस पर नीतू ने कैप्‍शन दिया, 'पिछला साल दुनियाभर के लिए दुखदायी रहा। हमारे लिए शायद ज्‍यादा क्‍योंकि हमने उन्‍हें खो दिया।' बेहतरीन सलाह देते थे ऋषि कपूर नीतू ने आगे लिखा, 'एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब हमने उन्‍हें याद ना किया हो। वह बेहतरीन सलाह देते थे, अपने किस्‍से सुनाते थे!! हमने मुस्‍कुराहट के साथ उन्‍हें पूरे साल सेलिब्रेट किया क्‍योंकि वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। हमने स्‍वीकार कर लिया है कि जिंदगी उनके बिना पहले जैसी नहीं रहेगी!!! लेकिन जिंदगी चलती रहती है।' बेटी रिद्धिमा ने भी पापा को किया याद जैसे ही नीतू ने पोस्‍ट शेयर किया, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने कॉमेंट सेक्‍शन में लव वाले इमोजी बनाए। रिद्धिमा ने भी पापा को थ्रोबैक तस्‍वीरों के जरिए...

ऋषि कपूर को जीवनभर रहा इस बात का मलाल, दिव्येंदु से शेयर की थी अपनी अनसुनी उलझन

Image
बॉलिवुड ऐक्टर को गुजरे हुए पूरा एक साल हो गया। ऋषि अभी भी फैन्स के दिलों में जिंदा हैं और उनसे जुड़ी यादें उनके साथ काम कर चुके लोग शेयर कर रहे हैं। ऐक्टर ने भी ऋषि कपूर के साथ फिल्म '' में काम किया था और उन्होंने भी ऋषि से जुड़ी अपनी यादें शेयर की हैं। साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'चश्मे बद्दूर' में ऋषि कपूर के साथ तापसी पन्नू, देव्येंदु, अली फजल और सिद्धार्थ लीड रोल में थे। दिव्येंदु ने कहा कि ऋषि कपूर के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव था। उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर काफी बातचीत करते थे और खासतौर पर ऐक्टिंग मेथड्स पर काफी बात करते थे। दिव्येंदु ने कहा कि ऋषि कपूर एक ऐक्टर के तौर पर उन्हें काफी पसंद करते थे। दिव्येंदु ने पुणे के फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से ऐक्टिंग कोर्स किया है। जब यह बात ऋषि कपूर को पता चली तो वह इससे काफी प्रभावित हुए थे। दिव्येंदु ने बताया, 'जब उन्हें पता चला कि मैं से आया हूं तो उन्होंने कहा- यार, मेरा बहुत दिल था वहा जाने का लेकिन मुझे कभी टाइम नहीं मिला क्योंकि मुझे बहुत छोटी उम्र में लॉन्च कर दिया गया।...

रणधीर कपूर बेच रहे हैं अपना RK House, बीवी और बेटियों के पास होंगे शिफ्ट

Image
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भी इसके शिकार हो गए हैं और इस समय हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इसी बीच खबर मिली है कि रणधीर चेंबूर का अपना खानदानी घर बेचने का फैसला ले चुके हैं। वह बांद्रा में एक घर ले चुके हैं जो उनकी पत्नी बबीता और बेटियों करिश्मा-करीना के घर के पास है। पता चला है कि जल्द ही रणधीर इस घर में शिफ्ट हो जाएंगे। ETimes की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, रणधीर कपूर ने माउंट मैरी चर्च के पास एक घर खरीदा है। रणधीर अपना चेंबूर का पैतृक घर बेच रहे हैं। अभी बांद्रा वाला घर तैयार हो रहा है और अगर कोरोना वायरस के बढ़ते मामले नहीं आते तो अभी तक यह पूरी तरह तैयार हो गया होता। इस साल फरवरी में राजीव कपूर के निधन के बाद रणधीर कपूर उस घर में काफी अकेला महसूस कर रहे हैं। रणधीर ने बताया, 'राजीव ज्यादातर मेरे साथ रहते थे। उनके पास पुणे में एक घर था लेकिन वह मुंबई में ही ज्यादा रहते थे। अब मैं बबीता, बेबो और लोलो के घर के पास शिफ्ट हो रहा हूं।' चेंबूर के घर को बेचने की खबर को कन्फर्म करते हुए रणधीर ने कहा, 'मेरे पैरंट्स ने मुझसे कहा था कि जबतक मैं चाहूं इस घर में रह सकता हूं लेकिन ...

Health Update: कोरोना पॉजिटिव रणधीर कपूर ICU में श‍िफ्ट, हालत स्‍थ‍िर, करने होंगे और Tests

Image
ETimes की खबर के मुताबिक करीना कपूर (Kareena Kapoor) के पिता रणधीर कपूर () और उनके पांच स्टॉफ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल के आईसीयू () में रणधीर कपूर को शिफ्ट किया गया है। बीते गुरुवार के दिन दोपहर में रणधीर कपूर को कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। रणधीर कपूर ने बताया कि मुझे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है ताकि कुछ टेस्ट और किये जा सके। रणधीर कपूर की हालत अभी ठीक है- टीना अंबानी रणधीर ने कहा, अस्पताल मेरा बहुत ख्याल रखा जा रहा है और मैं टीना अंबानी का शुक्रिया अदा करता हूं। सब कुछ अंडर कंट्रोल है। डॉक्टर हर वक्त मेरा ख्याल रख रहे हैं। टीना अंबानी ने बताया, रणधीर कपूर को पहले एक रूम में एडमिट करवाया गया था क्योंकि डॉक्टर ने कहा था कि उन्हें आईसीयू या ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है। रणधीर कपूर को कुछ दिन पहले ठंड लगकर बुखार हुआ था जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट हुआ जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अस्पताल में भर्ती रणधीर कपूर 74 वर्षीय रणधीर को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रणधीर के कोविड संक्रमित होने और अस्पताल...

ऋषि कपूर ने नहीं किया कभी विज्ञापनों में काम, जूही चावला ने बताया कारण

Image
पिछले साल 30 अप्रैल को ऐक्टर का निधन हो गया था। एक साल बाद, आज भी फैन्स ऋषि कपूर को भूले नहीं हैं और उन्हें बेहद मिस करते हैं। ऋषि कपूर के साथ ने कई फिल्मों में काम किया था। जूही ने एक हालिया इंटरव्यू में ऋषि कपूर से जुड़ी हुई काफी यादें साझा की हैं और उनके बारे में कई दिलचस्प बातें बताई हैं। जूही ने बताया है कि आखिर ऋषि कपूर कभी विज्ञापनों में काम क्यों नहीं करते थे। ऋषि के साथ काम करने में डरती थीं जूही 'द क्विंट' को दिए इंटरव्यू में जूही ने बताया कि वह कैसे ऋषि कपूर से पहली बार मिली थीं। उन्होंने बताया कि 'कयामत से कयामत तक' के म्यूजिक लॉन्च में ऋषि कपूर चीफ गेस्ट थे। यह जूही जैसे न्यूकमर के लिए बड़ी बात थी कि ऋषि कपूर के साथ फोटो लेने का मौका मिला। इसके 2-3 साल बाद ही जूही को ऋषि कपूर के साथ काम करने का मौका मिला। जूही ने बताया कि वह ऋषि के साथ शूटिंग करने में बहुत डरी हुई थीं। जूही पर भड़क जाते थे ऋषि जूही ने ऋषि के साथ 'बोल राधा बोल' और 'साजन का घर' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। साथ में काम करने को लेकर जूही ने बताया कि ऋषि कपूर बिना क...

ऐक्‍टर गौतम गौड़ा बने ऐंबुलेंस ड्राइवर, कोरोना काल में लोगों की ऐसे कर रहे मदद

Image
Yuvarathnaa और Rustum जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके कन्‍नड़ ऐक्‍टर अर्जुन गौड़ा (Arjun Gowda) उन लोगों के लिए ऐंबुलेंस ड्राइवर बन गए हैं जिन्‍हें इस कोरोना वायरस महामारी में मदद की जरूरत है। इस मुहिम का नाम प्रॉजेक्‍ट स्‍माइल ट्रस्‍ट है। अर्जुन ने बताया कि वह उन लोगों की मदद के लिए ऐंबुलेंस सर्विस यूज कर रहे हैं जिन्‍हें हॉस्‍पिटल ट्रांसफर करना है और जिनका अंतिम संस्‍कार होना है। उन्‍होंने कहा, 'मैं पिछले कुछ दिनों से सड़क पर हूं और पहले ही आधा दर्जन लोगों की अंतिम संस्‍कार में मदद कर चुका हैं।' धर्म ना देखकर मदद ऐक्‍टर ने आगे कहा, 'हम आश्‍वस्‍त करना चाहते हैं कि हम हर किसी की मदद करेंगे और यह नहीं सोचेंगे कि शख्‍स कहां का है और किस धर्म से है। मैं सहायता के लिए पूरे शहर में ट्रैवल करने के लिए भी तैयार हूं।' ऑक्‍सिजन पहुंचाने के लिए तैयार अर्जुन के मुताबिक, 'मैंने Kengeri में रहने वाले एक शख्‍स को वाइटफील्‍ड पहुंचाया ताकि अस्‍पताल में भर्ती हो सके। मैं आने वाले कुछ महीनों में इसे जारी रखूंगा क्‍योंकि मौजूदा हालात काफी खराब हैं और मैं लोगों के लिए जो कुछ भी थोड़ा ...

Video: फैन पर बुरी तरह भड़कीं सारा अली खान, मास्क उतारकर ले रहा था सेल्फी

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने भाई इब्राहिम अली खान () और मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ मुंबई ऐयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। सारा अपनी फैमिली के साथ मालदीव से लौटी थीं। जैसे ही सारा ऐयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पापराजी ने उन्हें घेर लिया और उनकी फोटो क्लिक करने लगे। वहीं एक फैन ने सारा (angry bashes a fan) को देखते ही मास्क नीचे करते हुए सेल्फी लेने की मांग की। लेकिन ऐक्ट्रेस को फैन की यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने उसे रोकते हुए कहा, क्या कर रहे हो आप इस महामारी में सामाजिक दूरी ही सबसे जरुरी है और आप ऐसे कैसे कर सकते हैं। फैन ने सेल्फी लेने की कोशिश सारा लगा दी क्लास सारा अली खान (Sara Ali Khan Viral Video) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर फैन्स काफी ज्यादा रिएक्शन भी दे रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में एक लड़का दिख रहा है जिसकी उम्र देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि वह स्कूल बॉय है, वह जैसे ही सारा को देखता है वह अपना मास्क नीचे करके सारा के साथ के साथ सेल्फी क्लिक करने लगता है। तभी सारा उस फैन को रोकते हुए कहती है आप क्या कर रहे हो? आ...

Remembering Rishi Kapoor: ऋषि कपूर की पहली पुण्यतिथि पर इमोशनल हुए फैन्स

Image
बॉलिवुड के शानदार और दमदार ऐक्टर ऋषि कपूर () के निधन को एक साल पूरे हो चुके हैं । इस दिग्गज स्टार ने भले ही दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया हो लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके कमी को कभी भी भरा नहीं जा सकता है। उनकी पहली पुण्यतिथि पर फैन्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिए याद कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उनकी पुरानी फोटो और उनके लिए खास मैसेज लिखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऋषि कपूर (Rishi Kapoor first death anniversary) की पहल बरसी पर फैन ट्विटर पर इमोशनल मैसेज लिख रहे हैं, एक फैन ने लिखा... आपको गए हुए 1 साल बीत चुका है लेकिन पूरे साल में एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरा जब मैंने आपके बारे में नहीं सोचा। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे। ऋषि कपूर की पहली बरसी पर इमोशनल हुए फैन एक दूसरे यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, पहली पुण्यतिथि पर ऋषि कपूर जी को याद करते हुए। मैं सिर्फ उनकी फिल्म 'कपूर एंड सन्स' को देख रहा था। वह अद्भुत थे। मैंने एक समय के बाद पूरी फिल्म देखी है। एक बहुत ही शानदार फिल्म है। आपको बता दें कि ऋषि कपूर सिर्फ 67 साल के थे जब उनका निधन हो गया। काफी समय तक वह...

रणधीर कपूर को हुआ कोरोना, मुंबई के अस्पताल में भर्ती

Image
बॉलिवुड में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक स्टार इस वायरस की चपेट () में आ रहे हैं। अब वेटरन ऐक्टर (Randhir Kapoor) कोरोना संक्रमित () हो गए हैं। उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32WouBa