Photos: शादी होते ही दुल्हन सुगंधा मिश्रा को यूं खाना खिलाते दिखे संकेत भोसले

पॉप्युलर कमीडियन और ऐक्टर्स सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और डॉ. संकेत भोसले (Dr. Sanket Bhosale) हाल ही शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने जालंधर में 26 अप्रैल को सात (Sugandha Mishra Sanket Bhosale wedding photos) फेरे लिए। शादी के बाद जहां दोस्त और प्रड्यूसर प्रीति सिमोस (Preeti Simoes) ने सुगंधा और संकेत की तस्वीर शेयर कर कपल को बधाई दी थी, वहीं अब इस न्यूली वेड कपल की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं।

सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और डॉ. संकेत भोसले (Sanket Bhosale) की शादी हो चुकी है और शादी के बाद उनकी कुछ तस्वीरें (Sugandha Mishra Sanket Bhosale) सामने आई हैं, जिनमें संकेत अपनी दुलहनिया सुगंधा मिश्रा को खाना खिलाते दिख रहे हैं।


Photos: शादी होते ही दुल्हन सुगंधा मिश्रा को यूं खाना खिलाते दिखे संकेत भोसले

पॉप्युलर कमीडियन और ऐक्टर्स सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और डॉ. संकेत भोसले (Dr. Sanket Bhosale) हाल ही शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने जालंधर में 26 अप्रैल को सात (Sugandha Mishra Sanket Bhosale wedding photos) फेरे लिए। शादी के बाद जहां दोस्त और प्रड्यूसर प्रीति सिमोस (Preeti Simoes) ने सुगंधा और संकेत की तस्वीर शेयर कर कपल को बधाई दी थी, वहीं अब इस न्यूली वेड कपल की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं।



पंजाब के 5 स्टार होटेल की तस्वीरें
पंजाब के 5 स्टार होटेल की तस्वीरें

ये तस्वीरें The Cabbana Resort & Spa नाम के फाइव स्टार होटेल के शेफ कुंदन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में संकेत भोसले सोफे पर बैठे अपनी दुलहनिया को खाना खिलाते दिख रहे हैं।



जयमाला पहनाई, साथ खाया खाना
जयमाला पहनाई, साथ खाया खाना

एक-दूसरे को जयमाला पहनाने और अन्य रस्में निभाने के बाद संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा साथ में खाना खाने बैठे। (फोटो: Instagram@kundanchef)



शादी होती ही बोलीं सुगंधा-तुम्हारी लाइफ और मेरे रूल
शादी होती ही बोलीं सुगंधा-तुम्हारी लाइफ और मेरे रूल

सुगंधा और संकेत भोसले ने शादी के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी वेडिंग सेरमनी की तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर पर सुगंधा ने लिखा, 'और इसी के साथ डॉ. संकेत तुम्हारी लाइफ और मेरे रूल।' (फोटो: Instagram@sugandhamishra23)



चट मंगनी पट ब्याह
चट मंगनी पट ब्याह

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने शादी से कुछ दिन पहले ही अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल किया था और बताया था कि कैसे उन्हें प्यार हुआ था। दोनों 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आए। सुगंधा और संकेत की शादी में सिर्फ करीबी लोग और परिवार वाले ही शामिल हुए थे। सभी का सेरिमनी शुरू होने से पहले कोविड टेस्ट भी किया गया। (फोटो: Instagram@kundanchef)





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eAXtJ4

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार