Indian Idol12 में आदित्य नारायण की री-एंट्री, विवादों के बीच फिर जज बनेंगे अनु मलिक
सोनी टीवी (Sony Tv) का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो '' में आदित्य नारायण की री- एंट्री होने वाली हैं वहीं शो में जज के तौर पर म्यूजिक डायरेक्टर और मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर नजर आने वाले हैं। जैसा कि आपको पता है आदित्य कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिसकी वजह से उन्होंने शो से कुछ दिन के लिए ब्रेक ले लिया था। अब वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उन्होंने 'इंडियन आइडल 12' के आने वाले एपिसोड की शूटिंग शुरू कर दी है। मीटू आरोप लगने के बाद फिर से शो 'इंडियन आइडल 12' में वापसी करने जा रहे हैं अनु मलिक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो के जज पैनल में काफी बड़ा बदलाव किया गया है। हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी की जगह पर अब म्यूजिक डॉयरेक्टर अनु मलिक और गीतकार मनोज मुंतशिर नजर आएंगे। आपको बता दें कि अनु मलिक कुछ समय पहले बॉलीवुड में चल रहे मीटू मूवमेंट की चपेट में आ गए थे। उस वक्त अनु मलिक सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल जज कर रहे थे आरोप लगने के बाद मेकर्स ने उन्हें शो से हटा दिया था। अब ऐसा लग रहा है मी टू मूवमेंट के ठंडा पड़ते ही मेकर्स ने भी मूड बदल लिया है। और वह फिर से अनु मलिक को वापस बतौर जज इस शो में ला रहे हैं। अन मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है जिसमें वह आदित्य नारायण और मनोज मुंतशिर के साथ नजर आ रहे हैं। SPOTBOYE में छपी खबर के मुताबिक आदित्य ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि क्वारंटाइन में रहना काफी चुनौतीपूर्ण था। मैं अपने काम को बहुत मिस कर रहा था। मैं शूटिंग में इसलिए शामिल नहीं हो पाया क्योंकि मैं कोरोना के सेफ्ठी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा था। उस दौरान मुझे यह शो, जज, सेट और कंटेस्टेंट की बहुत याद आ रही थी। अब मैं वापस अपने काम पर लौटकर बहुत खुश हूं। आपको बता दें कि अनु मलिक शो के पिछले सीजन का हिस्सा रहे थे। टेलीविजन के मशहूर ऐक्टर ऋत्विक धनजानी और जय भानुशाली शो को कुछ समय तक होस्ट भी किये। इंडियन आइडल 12 की टीम के कई लोग कोरोना के चपेट में आ गए थे। वहीं 3 अप्रैल को शो के होस्ट आदित्य ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ यह जानकारी शेयर की थी की वह और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sX9Kwr
Comments
Post a Comment