पाई-पाई को मोहताज हुए 'श्री कृष्‍णा' फेम ऐक्‍टर सुनील नागर, परिवार ने भी छोड़ा साथ

शोबिज इंडस्ट्री उगते सूरज को ही सलाम करती है। जब तक कोई सितारा सिनेमा की दुनिया में चमक रहा होता है तो सब उसे सलाम करते हैं, पर जब वही सितारा धूमिल पड़ने लगे तो हर कोई साथ छोड़ देता है। पॉप्युलर ऐक्टर सुनील नागर इन दिनों कुछ ऐसे ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कोरोना काल जैसे इस बुरे वक्त में इंडस्ट्री वालों के साथ-साथ उनके अपनों ने भी साथ छोड़ दिया है।

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के टीवी सीरियल 'श्री कृष्णा' (Shree Krishna) में भीष्म पितामह का रोल प्ले करने वाले सुनील नागर (Sunil Nagar) पर कोरोना के बीच आर्थिक संकट बुरी तरह टूट पड़ा है। उनके पास न तो काम है और न ही गुजारे (Sunil Nagar seeks financial help) के लिए पैसे। जो भी सेविंग थी, वह भी खत्म हो गई है। और तो और परिवार व बेटे ने (Sunil Nagar abandoned by family) भी उनका साथ छोड़ दिया है। (All photos: Instagram@nagar3175/sagarworld.com)


पाई-पाई को मोहताज हुए 'श्री कृष्‍णा' फेम ऐक्‍टर सुनील नागर, परिवार ने भी छोड़ा साथ

शोबिज इंडस्ट्री उगते सूरज को ही सलाम करती है। जब तक कोई सितारा सिनेमा की दुनिया में चमक रहा होता है तो सब उसे सलाम करते हैं, पर जब वही सितारा धूमिल पड़ने लगे तो हर कोई साथ छोड़ देता है। पॉप्युलर ऐक्टर सुनील नागर इन दिनों कुछ ऐसे ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कोरोना काल जैसे इस बुरे वक्त में इंडस्ट्री वालों के साथ-साथ उनके अपनों ने भी साथ छोड़ दिया है।



बेचना पड़ा घर, सोशल मीडिया पर मांगी मदद
बेचना पड़ा घर, सोशल मीडिया पर मांगी मदद

हालात ऐसे हो गए हैं कि सुनील नागर को आर्थिक और निजी परेशानियों के चलते मुंबई के ओशिवारा में स्थित अपना घर बेचना पड़ा और अब वह किराए के एक घर में रह रहे हैं। दरअसल हाल ही सोशल मीडिया पर सुनील नागर की तस्वीर उनके बैंक डीटेल के साथ शेयर की जा रही थी और मदद की गुहार लगाई जा रही थी।



छलका दर्द- इंडस्ट्री में हम जैसों के लिए अब काम नहीं
छलका दर्द- इंडस्ट्री में हम जैसों के लिए अब काम नहीं

'इंडिया डॉट कॉम' ने जब सुनील नागर से संपर्क किया तो उन्होंने अपनी दर्दभरी हालत बयां की। सुनील नागर ने कहा, 'मैं किसी से मदद नहीं मांगना चाहता, पर हालत ही ऐसी है। मैंने अपने एक कास्टिंग डायरेक्टर दोस्त को हालत बताई थी तो उसने मेरी तस्वीर और बैंक डीटेल शेयर कर दी और कहा कि मदद मांगने का यही बेस्ट तरीका है। CINTAA ने भी मुझे संपर्क किया और मदद का आश्वासन दिया। पर पता नहीं उसमें कितना और वक्त लगेगा। मुझे नहीं पता कि मैं किसे जिम्मेदार ठहराऊं इसके लिए। जब मैं काम कर रहा था तो मैंने खूब कमाया। मैंने कई हिट टीवी शोज किए। कई फिल्मों में काम किया। लोगों को मेरा काम भी पसंद आया। उन्होंने मुझे काम भी दिया। पर आज इंडस्ट्री में हम जैसों के लिए काम ही नहीं है।'



रेस्ट्रॉन्ट में गाने तक को तैयार हो गए थे सुनील
रेस्ट्रॉन्ट में गाने तक को तैयार हो गए थे सुनील

सुनील नागर ने आगे कहा, 'मैं एक सिंगर भी हूं। इसके लिए ट्रेनिंग भी ली है। कुछ दिन पहले मुझे एक रेस्ट्रॉन्ट में गाने का ऑफर मिला था, जहां वो लोग मेरे बाकी रोजमर्रा के खर्चे भी देख रहे थे, पर तब लॉकडाउन लगा दिया गया।। रेस्ट्रॉन्ट भी बंद हो गया। अब मैं पिछले कुछ महीनों से घर का किराया तक नहीं दे पा रहा हूं।'



परिवार ने छोड़ा, बेटे से कोई उम्मीद नहीं
परिवार ने छोड़ा, बेटे से कोई उम्मीद नहीं

इस बुरे वक्त में सुनील नागर को इंडस्ट्री वालों से तो मदद मिल ही नहीं रही है, परिवार ने भी साथ छोड़ दिया है। सुनील नागर के पैरंट्स अब साथ नहीं हैं और बेटे से उन्हें कोई उम्मीद ही नहीं। परिवार ने भी उन्हें छोड़ दिया है। सुनील नागर ने कहा, 'लोग सोचते होंगे कि जिस ऐक्टर के पास कभी इतना पैसा था, जिसने इतने बड़े-बड़े शोज में काम किया, वह कैसे ऐसी स्थिति में आ सकता है? कैसे वह तंगहाल हो सकता है?'



'किसी को भी मेरी परवाह नहीं'
'किसी को भी मेरी परवाह नहीं'

वह आगे बोले, 'कुछ समय पहले मैं पर्सनल लॉस से गुजरा। मैं उसके बारे में नहीं बता सकता, पर वहां भी मेरा पैसा लगा। मेरे परिवार ने मुझे छोड़ दिया है। मैंने अपने बेटे को अच्छी शिक्षा दी। उसे कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाया और देखो आज मैं कहां हूं। मेरे भाई-बहन भी हैं, पर उन्हें भी मेरी परवाह नहीं। शुक्र है कि मुझे कोरोना नहीं है, पर स्वास्थ्य संबंधी बाकी परेशानियां तो हैं। उम्मीद करता हूं कि मेरी जिंदगी में भी एक नई सुबह जल्दी आए।'



इन टीवी शोज में किया काम
इन टीवी शोज में किया काम

सुनील नागर ने दो दशकों से भी ज्यादा वक्त तक फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम किया। रामानंद सागर के 'श्री कृष्णा' सीरियल के अलावा वह 'महाबली हनुमान', 'ओम नम: शिवाय', 'श्री गणेश' और 'कबूल है' जैसे टीवी शोज में भी दिखे।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RcWRB5

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार