नेहा कक्कड़ ने शेयर कीं 'अपने स्‍वर्ग' जैसे ऋषिकेश वाले घर से तस्‍वीरें, खुद को मानती हैं 'लकी'

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar birth) का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश (Neha Kakkar born in Rishikesh Uttarakhand) में हुआ था। नेहा ने ऋषिकेश से अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम (Neha Kakkar Instagram) पर शेयर की हैं। साथ में उन्होंने कैप्शन लिखा, 'उस शहर से तस्वीरें, जहां मैं पैदा हुई थी। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं। नेचर लवर।'

हाल ही नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने उस शहर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जहां उनका जन्म हुआ था (Neha Kakkar born in Rishikesh) और जहां उन्होंने परिवार के साथ सुख-दुख और संघर्ष के पल बिताए।


नेहा कक्कड़ ने शेयर कीं 'अपने स्‍वर्ग' जैसे ऋषिकेश वाले घर से तस्‍वीरें, खुद को मानती हैं 'लकी'

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar birth) का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश (Neha Kakkar born in Rishikesh Uttarakhand) में हुआ था। नेहा ने ऋषिकेश से अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम (Neha Kakkar Instagram) पर शेयर की हैं। साथ में उन्होंने कैप्शन लिखा, 'उस शहर से तस्वीरें, जहां मैं पैदा हुई थी। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं। नेचर लवर।'



संघर्ष में बीता बचपन
संघर्ष में बीता बचपन

नेहा कक्कड़ आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचना सबके बस की बात नहीं। यहां तक पहुंचने के लिए नेहा कक्कड़ को अपना बचपन खोना पड़ा, कड़ी मेहनत करनी पड़ी। जिस उम्र में बच्चे स्कूल जाते हैं, खेलते-कूदते हैं, उस उम्र में नेहा कक्कड़ ने भाई-बहनों के साथ परिवार की जिम्मेदारी संभाली थी।



ऋषिकेश में जन्मीं, किराए के 1 कमरे में गुजरा बचपन
ऋषिकेश में जन्मीं, किराए के 1 कमरे में गुजरा बचपन

नेहा कक्कड़ ऋषिकेश में जन्मीं और इसी शहर में परिवार के साथ किराए एक कमरे में रहीं। उसी कमरे में एक तरफ टेबल डालकर नेहा कक्कड़ की मां ने किचन बना रखा था।



पापा बेचते थे समोसे
पापा बेचते थे समोसे

नेहा कक्कड़ और उनके परिवार ने बहुत गरीबी देखी। परिवार का पेट पालने के लिए उनके पेता एक कॉलेज के बाहर समोसे बेचते थे। घर में पांच लोग थे और समोसे बेचकर इतने पैसे नहीं मिल पाते थे कि सबका गुजारा हो जाए और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी।

(तस्वीर में: वह कमरा जहां किराए पर रहीं नेहा कक्कड़)



4 की उम्र से गाना शुरू, स्कूल तक छूटा
4 की उम्र से गाना शुरू, स्कूल तक छूटा

तब नेहा कक्कड़ ने भाई टोनी और बहन सोनू कक्कड़ के साथ माता के जगराता में गाना शुरू कर दिया। उस वक्त नेहा कक्कड़ की उम्र सिर्फ 4 साल थी। इस कारण नेहा कक्कड़ कई बार स्कूल तक नहीं जा पाईं।



ऋषिकेश में फिर लिया आलीशान बंगला
ऋषिकेश में फिर लिया आलीशान बंगला

जब बड़ी हुईं तो नेहा कक्कड़ ने भाई-बहनों के साथ मिलकर परिवार को जैसे-तैसे संभाला। दुख और तकलीफों को देख नेहा कक्कड़ ने हार नहीं मानीं और वक्त के साथ खुद को इतना काबिल बनाया कि बाद में उनकी गिनती इंडिया के टॉप सिंगर्स में होने लगी। बाद में नेहा कक्कड़ ने उसी शहर में नया आलीशान बंगला ले लिया, जहां उनका जन्म हुआ था। इसकी तस्वीरें नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं।



ऋषिकेश में नेहा कक्कड़
ऋषिकेश में नेहा कक्कड़


ऋषिकेश में नेहा कक्कड़ का किराए का कमरा और बंगला
ऋषिकेश में नेहा कक्कड़ का किराए का कमरा और बंगला




from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3t4uuCJ

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार