इरफान की पहली बरसी पर पत्नी सुतापा ने शेयर किया इमोशनल नोट, बोलीं- उस रात हमने गाना गाया था
दिवंगत बॉलिवुड ऐक्टर इरफान खान () को गुजरे एक साल हो गया लेकिन आज भी यह विश्वास कर पाना मुश्किल है कि वह हमारे बीच नहीं है। इरफान खान के दोस्त, फैमिली, परिवार वाले और फैन्स उनकी मौत के गम से आज भी उबर नहीं पाए हैं। अंग्रेजी मीडियम स्टार इरफान खान (Irrfan Khan) की पत्नी सुतापा सिकदर () ने उनकी पहली बरसी पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इमोशनल नोट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने दिल की बात खोलकर रख दी। सुतापा ने अपनी और इरफान की एनएसडी के दिनों को याद करते हुए बेहद प्यारा सा नोट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'गहराई से रहने वाले लोगों को मृत्यु का कोई डर नहीं है'… अनास आपके पसंदीदा कवि थे इरफान। गहराई से रहने वाले लोगों को मृत्यु का कोई डर नहीं है ... सुतापा आगे लिखती हैं कि पिछले साल आज की रात मैंने और हमारे दोस्तों ने आपके लिए पसंदीदा गाना गाया था। वहीं दूसरी तरफ हॉस्पिटल की नर्सें हमें अजीब तरीके से देख रहीं थी क्योंकि ऐसे कठिन समय में हमलोग मंत्र का उच्चारण करते हैं। तो उन्हें यह सब काफी अजीब लग रहा था। सुतापा आगे लिखती हैं कि दो साल से इरफान के लिए सुबह और शाम एक जैसा था। इसलिए मैं चाहती थी कि आप अच्छी यादें लेकर रवाना हो। और अगले दिन आप चले गए। मुझे पता था कि आप जानते थे कि आप जाने वाले हैं। 363 दिन आठ हजार सात सौ बारह घंटे। यह एक ऐसा समय था जब हम समुद्र में तैर रहें थे और घड़ी बंद हो गई थी। सुतापा ने लिखा है कि नंबर के रहस्य में इरफान खान की गहरी रुचि थी। उसने लिखा, मेरे लिए 29 अप्रैल को 11.11 बजे। इरफान आपको संख्याओं के रहस्य में गहरी दिलचस्पी थी। और मजेदार बात यह है कि आपका अंतिम दिन तीन 11 थे। कुछ लोग वास्तव में कहते हैं कि यह बहुत ही रहस्यमय संख्या 11/11 / 11. कैसे एक महामारी से आगे बढ़ता है बस चिंता, भय और दर्द को जोड़ता है ।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dZU2MF
Comments
Post a Comment