International Dance Day: नोरा फतेही के 12 डांस वीडियो, जिन्हें देख उड़ जाएंगे आपके भी होश

हिंदी गाने हों या फिर अंग्रेजी या रीजनल, ये गाने डांस के बिना अधूरे ही लगते हैं। लिरिक्स के साथ-साथ डांस भी गानों में एक नई जान फूंक देता है और जब डांसर कमाल का तो फिर कहने ही क्या। आज यानी 29 अप्रैल को इंटरनैशनल डांस डे (International Dance Day) है और इस मौके पर हम आपको एक ऐसी बेहतरीन डांसर से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने सात समंदर पार तो अपने डांस से तहलका मचाया ही, इंडिया में भी अलग नाम कमाया है। यह हैं नोरा फतेही (Nora Fatehi)। नोरा फतेही ऐक्ट्रेस होने के साथ-साथ कमाल की कैनेडियन डांसर (Nora Fatehi Canadian dancer) और सिंगर भी हैं। नोरा फतेही को ऐक्टिंग और सिंगिंग का चस्का तो बाद में लगा, पर डांस की वह शुरुआत से ही शौकीन रहीं। एक दुबई बेस्ड यूट्यूब चैट होस्ट Anas Bukhash के साथ बातचीत में नोरा फतेही ने बताया था कि उन्हें एक चीज शुरुआत से पता थी और वह थी कि उन्हें डांस करना पसंद है। डांस के फेवर में नहीं थे नोरा के पापा नोरा फतेही ने बताया था कि उनके पापा डांस के फेवर में नहीं थे और उन्हें डांस करने से मना किया था। पर नोरा ने अपना सपना नहीं छोड़ा और उसे पूरा करके ही दम लिया। नोरा फतेही कई फिल्मों में ब्लॉकबस्टर गाने दिए हैं, जिनमें उनके डांस की हर किसी ने तारीफ की। वह डांस रियलिटी शोज में कभी जज तो कभी गेस्ट बनकर गईं और अपने डांस मूव्स से सबका दिल जीत लिया। यहां देखिए नोरा फतेही के ऐसे 12 डांस वीडियोज, जिनमें उनके डांस मूव्स देख आप हैरान रह जाएंगे:


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nHkcHD

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार