लहंगा पहन 'देवर की बारात' पर शिवांगी जोशी ने किया ताबड़तोड़ डांस, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह माधुरी दीक्षित () के गाने 'लो चली मैं अपने देवर की बारात लेके' (devar ki baraat song) पर डांस कर रही हैं। इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। दरअसल यह वीडियो टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' () के शूट लोकेशन का है। शो में फिलहाल कार्तिक (Kartik) और सीरत (Sirat) की सगाई हो रही है और यह वीडियो उसी सगाई सेरिमनी के शूट का है। इसमें कार्तिक यानी मोहसिन खान () और सीरत यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi aka Sirat) शेरवानी और लहंगा पहने दिख रहे हैं। सेट पर काफी लोग मौजूद हैं। बैंड-बाजा बज रहा है और साथ में 'देवर की बारात लेके' गाना चल रहा है। शिवांगी जोशी इस गाने पर ताबड़तोड़ डांस करना शुरू कर देती हैं और फिर बाद में खूब हंसती हैं। वहीं मोहसिन खान, शिवांगी जोशी को यूं डांस करते हुए देखते रह जाते हैं। इस वीडियो को शो के प्रॉडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फैन्स भी शिवांगी जोशी की खूब तारीफें कर रहे हैं। उन्हें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सीरत के रोल में शिवांगी बहुत पसंद आ रही हैं। हालांकि कई फैन्स ने मेकर्स से इच्छा जाहिर की है कि वो शो में नायरा के रोल को वापस ले आएं क्योंकि उन्हें शिवांगी जोशी, सीरत से ज्यादा नायरा के रोल में पसंद आई हैं। हाल ही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ऐक्टर करन कुंद्रा की भी एंट्री हुई। वह शो में सीरत यानी शिवांगी जोशी के एक्स-बॉयफ्रेंड के रोल में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32OtCXY
Comments
Post a Comment