मिथुन चक्रवर्ती को नहीं है कोरोना, रिपोर्ट नेगेटिव, बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने किया कन्फर्म
ऐक्टर से राजनेता बने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को कोरोना हो गया है, यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी। हालांकि, उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) ने कन्फर्म किया है कि मिथुन ठीक हैं और स्वस्थ हैं। वह कोरोना नेगेटिव हैं और अपना काम कर रहे हैं। मिमोह ने एक बयान में कहा कि डैड ठीक हैं। वह शो के साथ-साथ बंगाल की जनता के लिए काम कर रहे हैं। भगवान की कृपा और फैंस के प्यार की बदौलत वह पूरी तरह से ठीक हैं। वह कठिन परिश्रम कर रहे हैं और हमेशा पॉजिटिव रहते हैं, मगर कोविड पॉजिटिव नहीं। हमें सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। यह युद्ध है जिसे हारना नहीं है। मिथुन के खिलाफ हुई थी शिकायत हाल ही में मिथुन के खिलाफ शिकायत हुई थी जब उन्होंने नियमों को तोड़ते हुए मालदा जिले की एक विधानसभा में रैली की थी। इसमें 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इस मामले में मिथुन को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने शिकायत की थी। इसके बाद मालदा जिले के डीएम राजर्षि मित्रा ने ऐक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 'द कश्मीर फाइल्स' में दिखेंगे मिथुन वर्क फ्रंट की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती ने आखिरी बार अपकमिंग फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग की थी। उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ntBXd5
Comments
Post a Comment