नीतू कपूर ने ऋषि कपूर संग शेयर की पुरानी तस्वीर, याद कर कहा- जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी!
ऋषि कपूर की पहली बरसी पर उनकी पत्नी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने दिवंगत ऐक्टर की एक पुरानी अनदेखी तस्वीर शेयर की। इस कैंडिड पिक्चर में नीतू और ऋषि कपूर साथ में नजर आ रहे हैं। नीतू साड़ी और जूलरी में काफी खूबसूरत दिख रही हैं जबकि ऋषि कपूर वाइट अटायर में डैशिंग लग रहे हैं। इस पर नीतू ने कैप्शन दिया, 'पिछला साल दुनियाभर के लिए दुखदायी रहा। हमारे लिए शायद ज्यादा क्योंकि हमने उन्हें खो दिया।' बेहतरीन सलाह देते थे ऋषि कपूर नीतू ने आगे लिखा, 'एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब हमने उन्हें याद ना किया हो। वह बेहतरीन सलाह देते थे, अपने किस्से सुनाते थे!! हमने मुस्कुराहट के साथ उन्हें पूरे साल सेलिब्रेट किया क्योंकि वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। हमने स्वीकार कर लिया है कि जिंदगी उनके बिना पहले जैसी नहीं रहेगी!!! लेकिन जिंदगी चलती रहती है।' बेटी रिद्धिमा ने भी पापा को किया याद जैसे ही नीतू ने पोस्ट शेयर किया, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने कॉमेंट सेक्शन में लव वाले इमोजी बनाए। रिद्धिमा ने भी पापा को थ्रोबैक तस्वीरों के जरिए याद किया और इंग्लिश ऑथर Dorothy Mae Cavendish का एक कोट लिखा। leukaemia से जूझ रहे थे ऋषि कपूर बता दें, ऋषि कपूर का पिछले साल 30 अप्रैल को निधन हो गया था। उन्होंने दो साल तक leukaemia से संघर्ष किया। ऋषि कपूर के निधन से बॉलिवुड सिलेब्स और फैंस को काफी सदमा लगा था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3u80t62
Comments
Post a Comment