ऑस्कर मेमोरियम में सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि, जीजा ने किया ट्वीट, लेकिन फैंस दुखी
सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो ऑस्कर 2021 (Oscars 2021) में सोमवार को () का भी जिक्र हुआ। 93वें अकैडमी अवॉर्ड्स में जहां एक ओर विनर्स की घोषणा की गई है, वहीं मेमोरियम सेग्मेंट (Oscars' In Memoriam gallery) के जरिए कई दिवंगत सितारों को श्रद्धांजलि दी गई। हालांकि, मेमोरियम सेग्मेंट के वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) नजर नहीं आए, जिससे उनके फैन्स काफी निराश हैं। ऑस्कर मेमोरियम सुशांत को जगह मिलने पर उनके जीजा विशाल कीर्ति ने प्रतिक्रिया दी है। ऑस्कर मेमोरियम में दी गई श्रद्धांजलि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन अलग अंदाज में हुआ। डॉल्बी थिएटर में आयोजित सेरेमनी को ऑनलाइन रखा गया है। इस दौरान जब ऑस्कर मेमोरियम सेग्मेंट की बारी आई तो सुशांत सिंह राजपूत से लेकर इरफान (Irfan Khan) और भानु अथैया (Bhanu Athaiya) का भी जिक्र हुआ। इन सितारों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जीजा विशाल कीर्ति ने किया ट्वीट अवॉर्ड शो के कुछ वक्त के बाद ही सुशांत सिंह राजपूत के जीजा विशाल कीर्ति ने ट्विटर पर ऑस्कर की वेबसाइट की गैलरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया। वहां सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिखा है। सुशांत की झलक नहीं मिलने से फैन्स दुखीहालांकि, मेमोरियम वीडियो में सुशांत की झलक नहीं देख पाने से उनके फैन्स काफी निराश भी हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सुशांत का नाम देखकर सम्मान और प्यार के कारण शरीर में सिहरन दौड़ गई। लेकिन उनकी झलक नहीं देख पाने को लेकर मन निराश है।' इरफान ने हॉलिवुड फिल्मों में भी किया है कामऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 के दौरान ऐक्टर इरफान खान के साथ ही पहली भारतीय ऑस्कर विजेता कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को भी ट्रिब्यूट दिया गया। इरफान ने बॉलिवुड से साथ ही हॉलिवुड फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई', 'जुरासिक वर्ल्ड' और 'इनफर्नो' में भी काम किया था। जबकि वहीं भानु अथैया ने फिल्म 'गांधी इन 1982' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड जीता था। 14 जून 2020 का वह मनहूस दिनसाल 2020 में 14 जून के दिन 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर आई थी। सुशांत अपने मुंबई स्थित फ्लैट के बेडरूम में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत नवंबर 2019 से ही डिप्रेशन के शिकार थे और उनका इलाज चल रहा था। सुशांत की मौत के बाद उनके हत्या तक की आशंका जताई गई, जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। सुशांत के पिता के एफआईआर के बाद पैसों को लेकर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) भी जांच में जुटी, जबकि ड्रग्स चैट सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी भी मामले की जांच कर रही हैं। तीनों बड़ी एजेंसीज की तरफ से अभी तक सुशांत मामले में कोई जांच रिपोर्ट नहीं आई है। मौत के बाद रिलीज हुई आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा'सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी पर 'पवित्र' रिश्ता से खूब नाम कमाया। इसके बाद वह साल 2013 में फिल्म 'काय पो छे!' से बड़े पर्दे पर आए। सुशांत ने काफी कम वक्त में 'शुद्ध देसी रोमांस', 'पीके', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'केदारनाथ' और 'छिछोरे' जैसी बड़ी फिल्में कीं। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aFl9uI
Comments
Post a Comment