'शूटर दादी' चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन, तापसी और भूमि सहित बॉलिवुड सिलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है और कई लोगों ने इसके चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं। अब शूटर दादी (Shooter Dadi) के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) का कोरोना से निधन हो गया है। बताते चलें कि चंद्रो तोमर के जीवन पर 'सांड की आंख' (Saand Ki Aankh) नाम की एक फिल्म बनाई गई थी। इस फिल्म में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने ऐक्टिंग की थी। शूटर दादी के निधन दोनों ऐक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा है और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया है। वहीं, 89 वर्षीय शूटर दादी के निधन पर तमाम बॉलिवुड सिलेब्स ने भी श्रद्धांजलि दी है। तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आप एक प्रेरणा हैं और हमेशा रहेंगी। आप उन लड़कियों में जिंदा रहेंगी, जिन्हें आपने अपना सपना जीने की प्रेरणा दी। मेरी क्यूटेस्ट रॉकस्टार, आपकी आत्मा को शांति मिले।' भूमि पेडनेकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'चंद्रो दादी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरा एक हिस्सा चला गया है। उन्होंने अपने नियम बनाए और कई लड़कियों को सपना देखने के लिए प्रेरित किया। उनकी विरासत हमेशा रहेगी। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं भाग्यशाली हूं जो उनके साथ रही और वक्त बिताया।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nBZTeg
Comments
Post a Comment