कंगना रनौत पर बरसीं देवोलीना, कहा- इतना सब पता है तो सोनू सूद की तरह मदद क्यों नहीं करतीं?

राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बाद अब टीवी ऐक्‍ट्रेस और 'बिग बॉस' फेम देवोलीना भट्टाचार्जी () ने भी कंगना रनौत () को नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि अगर कंगना रनौत को ऑक्सिजन से लेकर दवाइयों और अस्पतालों में बेड तक के बारे में जानकारी है तो उन्हें बाहर आकर सोनू सूद () की तरह लोगों की मदद करनी चाहिए। गुरुवार को देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee outside her house) अपने घर के बाहर स्‍पॉट की गईं। इस दौरान मीडिया से कोरोना संकट पर बात करते हुए देवोलीना ने पहले तो अस्‍पताल के हालात, ऑक्‍स‍िजन और दवाइयों की कमी पर चिंता जताई। 'कंगना जी को इतना सब पता है तो सोनू सर की तरह मदद करो' वहीं, जब रिपोर्टर ने देवोलीना से कहा कि कंगना जी तो कह रही हैं कि ऑक्सिजन, दवाइयों और बाकी चीजों की कोई कमी नहीं है, इस पर देवोलीना ने कहा, 'हो सकता है उनके लिए सारी चीजें उपलब्ध हों, पर आए दिन हॉस्पिटलों में लोग बिना ऑक्सिजन, बिना वैक्सीन () के मर रहे हैं। अगर कंगना जी को पता है कि दवाइयां, ऑक्सिजन, बेड और वैक्सीन उपलब्ध हैं तो उन्हें सोनू सर (सोनू सूद) की तरह बाहर निकलें और लोगों की मदद करें। जैसे इंडस्ट्री के और लोग भी मदद कर रहे हैं।' 'कहां ऑक्सिजन और इंजेक्शन मिल रहा, लोगों को बताओ' देवोलीना ने आगे कहा, 'कंगना जी को सामने आना चाहिए। लोगों को बताना चाहिए कि ऑक्सिजन कहां मिल रही है। वैक्सीन कहां मिल रहा है। अस्पताल में बेड कहां उपलब्ध हैं। हॉस्पिटलों में जहां लोगों को प्रॉब्लम हो रही है, कंगना को वहां जाकर उनकी मदद करनी चाहिए।' बता दें कि कोरोना की इस दूसरी लहर में इस वायरस से लड़ाई में सोनू सूद से लेकर लेकर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और कई सेलेब्स कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। पढ़ें: 'लॉकडाउन पहले लग जाता तो इतना बेकाबू नहीं होता' वहीं कोरोना संकट में अस्पतालों की हालत और ऑक्सिजन की कमी को लेकर देवोलीना ने बात करते हुए कहा, 'हालत देखों हॉस्पिटलों की, मरीजों की जो कोरोना से तड़प रहे हैं। ऑक्सिजन की प्रॉब्लम है, वैक्सीन की प्रॉब्लम है। अभी सुना है कि यह वैक्सीन भी खत्म हो गया है। वह भी शायद मई के आखिर तक ही मिलेगा। अब कोई चारा तो दिख नहीं रहा है। कैसे कंट्रोल करोगे कोरोना? मुझे लगता है कि यही लॉकडाउन अगर थोड़ा पहले लग जाता तो...पूरा नहीं तो कम से कम जो यह सारी चीजें इतने ओपन हो गई थीं, वो सब नहीं होना चाहिए था। तब शायद थोड़ा और कंट्रोल हो जाता। अब जब सब इतना आउट ऑफ कंट्रोल हो गया तो मुझे लॉकडाउन के सिवाय कोई और ऑप्शन नजर नहीं आता।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gMO57K

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार