घर बैठे RADHE देखने के ल‍िए भी कटेगा ₹249 का 'टिकट', मोबाइल-TV पर करना होगा ये 'जुगाड़'

सलमान खान (Salman Khan) अपने कमिटमेंट को पूरा करते हुए ईद के मौके पर Radhe: Your Most Wanted Bhai लेकर आ रहे हैं। यह फिल्‍म 13 मई 2021 को एकसाथ थ‍िएटर्स और OTT दोनों पर रिलीज होगी। यानी इस बार घर बैठे हुए भी रिलीज डे पर सलमान खान के फैन्‍स उनकी फिल्‍म देखकर 'सीटी मार' पाएंगे, लेकिन इसके लिए भी 'टिकट' कटाना होगा। फिल्‍म का ट्रेलर और पहला गाना आ चुका है। साथ ही उस सवाल का जवाब भी आ गया कि घर बैठे फिल्‍म देखने के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे? 40 देशों में एकसाथ रिलीज होगी फिल्‍मRADHE पहली ऐसी फिल्‍म है जो एकसाथ मल्‍टी प्‍लेटफॉर्म पर एक ही दिन रिलीज हो रही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए थ‍िएटर्स या तो बंद हैं या फिर दर्शक थ‍िएटर पहुंच नहीं रहे हैं। ऐसे में सलमान ने 13 मई को रिलीज का वादा निभाते हुए फिल्‍म को ओटीटी पर भी रिलीज करने का फैसला किया है। यह फिल्‍म भारत समेत 40 देशों में थ‍िएटर के साथ ही ZEE5 के ZEEPlex, Dish TV, D2H, Tata Sky और Airtel Digital TV पर 'पे पर व्‍यू' फॉर्मेट में रिलीज होगी। हर बार देखने के लिए करनी होगी बुकिंगयानी जितनी बार चाहें आप फिल्‍म देखें, लेकिन थ‍िएटर की तरह ही इसके देखने के लिए पैसे चुकाने होंगे। ठीक वैसे ही जैसे टिकट खरीदने के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं। ZEEPlex पर इस फिल्‍म का बुकिंग प्राइस तय हो गया। दर्शक और फैन्‍स 249 रुपये चुका कर फिल्‍म को बुक कर सकते हैं। 13 मई 2021 को रिलीज होते ही आप यह फिल्‍म दोस्‍तों और परिवार के साथ देख सकेंगे। बाकी दूसरे प्‍लेटफॉर्म पर भी फिल्‍म की बुकिंग जल्‍द शुरू हो जाएगी। मोबाइल, लैपटॉप या स्‍मार्ट टीवी की होगी जरूरत'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या स्‍मार्ट टीवी पर Zee5, Dish TV, D2H, Tata Sky या Airtel Digital TV ऐप डाउनलोड करना होगा। आप लैपटॉप पर सीधे इन ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स की साइट पर भी जाकर RADHE की बुकिंग कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप ZEEPlex पर फिल्‍म देखना चाहते हैं तो ऐप डाउनलोड कर 'राधे' मूवी के बैनर पर क्‍ल‍िक कर वहां से 249 रुपये का भुगतान कर फिल्‍म बुक कर सकते हैं। जितनी बार और जब भी फिल्‍म देखनी हो, आपको ऐसे ही बुकिंग करनी होगी और हर बार पैसे चुकाने होंगे। रिलीज से पहले हो चुकी है 230 करोड़ की कमाई'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेट भाई' ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है। पिछले दिनों ही ऐसी खबर आई थी कि सलमान खान ने 'राधे' फिल्म के राइट्स 'जी स्टूडियोज' को 230 करोड़ में बेच दिए हैं। कोरोना काल में यह सबसे बड़ी डील है। यानी फिल्‍म ने रिलीज से पहले ही 230 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसे में 13 मई को जब फिल्‍म रिलीज होगी तो थ‍िएटर के साथ ही इन ओटीटी प्‍लेटफॉर्म से सलमान खान को खूब ईदी मिलने वाली है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QrDTHd

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार