स्कूल के दिनों में 110 किलो था पार्थ समथान का वजन, बोले- आसपास भी नहीं आती थीं लड़कियां

पार्थ समथान ने पिछले साल सोशल मीडिया पर अपने वेट लॉस और ट्रांसफॉर्मेशन (Parth Samthaan weight loss and transformation) के बारे में बताया था और अब उन्होंने बताया है कि कैसे ज्यादा मोटा होने के कारण लोग उन्हें भाव नहीं देते थे और लड़कियां बात तक नहीं करती थीं।

पॉप्युलर टीवी ऐक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) जल्द ही बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। टीवी के हॉट ऐंड हेंडसम हंक्स में शामिल पार्थ समथान (Parth Samthaan weighed 110 Kg in School days) कभी बहुत मोटे थे और उनका वजन करीब 110 किलो था। लेकिन आज उन्हें देख कोई भी इस पर यकीन नहीं कर पाता। (Photos: Instagram@the_parthsamthaan)


स्कूल के दिनों में 110 किलो था पार्थ समथान का वजन, बोले- आसपास भी नहीं आती थीं लड़कियां

पार्थ समथान ने पिछले साल सोशल मीडिया पर अपने वेट लॉस और ट्रांसफॉर्मेशन (Parth Samthaan weight loss and transformation) के बारे में बताया था और अब उन्होंने बताया है कि कैसे ज्यादा मोटा होने के कारण लोग उन्हें भाव नहीं देते थे और लड़कियां बात तक नहीं करती थीं।



'110 Kg था वजन, लड़कियां पास भी नहीं आती थीं'
'110 Kg था वजन, लड़कियां पास भी नहीं आती थीं'

रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में पार्थ समथान ने बताया कि वह स्कूल के दिनों में बहुत ही शर्मीले थे और लड़कियों से बात तक नहीं करते थे। उन्होंने कहा, 'मेरा वजन 110 किलो था। लोग मुझे सीरियसली नहीं लेते थे। लड़कियां तो मेरे आसपास भी नहीं आती थीं। सबकुछ उस वक्त आज के उलट था। उस दौरान लड़कियों से बात भी नहीं करता था। बहुत शर्मीला था।'



लोग बोलते- ये हिलेगा नहीं ज्यादा, दौड़ेगा नहीं
लोग बोलते- ये हिलेगा नहीं ज्यादा, दौड़ेगा नहीं

पार्थ समथान ने बताया कि उस वक्त उन्हें खेल में ज्यादा दिलचस्पी थी, लेकिन ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें हमेशा आखिर में ही रखा जाता है। पार्थ समथान ने कहा, 'खेल में ज्यादा इंट्रेस्टेड था। चूंकि मैं मोटा था इसलिए खेल में भी साइडलाइन कर दिया जाता। बोला जाता- ये हिलेगा नहीं ज्यादा, ये दौड़ेगा नहीं। इसलिए मुझे आखिर में रखा जाता। बता दें कि पार्थ समथान आज भले ही ऐक्टर हैं, लेकिन वह स्टेट और नैशनल लेवल पर टेबल टेनिस और लॉन टेनिस खेल चुके हैं। (फोटो: socialmedia/wikibio.in)



4 महीनों में घटाया था 32 किलो वजन
4 महीनों में घटाया था 32 किलो वजन

उस वक्त तक भी पार्थ समथान ने अपने बढ़े वजन को गंभीरता से नहीं लिया था, लेकिन जब एक शख्स ने उनके बढ़े वजन को लेकर कॉमेंट किया तो उन्हें लगा कि वाकई सीरियस बात है। फिर पार्थ समथान ने फैसला कर लिया कि वह अपना वजन कम करेंगे। पार्थ ने बताया कि उस वक्त उन्होंने 4 महीनों में 32 किलो वजन घटाया था। वह बोले, 'स्कूल के बाद से वह मेरी सबसे बड़ी सफलता थी।



'वजन घटाओ, कभी भी हार्ट अटैक आ जाएगा'
'वजन घटाओ, कभी भी हार्ट अटैक आ जाएगा'

साल 2019 में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में भी पार्थ समथान ने अपने भारी-भरकम शरीर से हुई परेशानियों के बारे में जिक्र किया किया था और कहा था कि जब वह एक बार डॉक्टर के पास रुटीन चेकअप के लिए गए तो डॉक्टर ने उन्हें तुरंत ही वजन घटाने को कहा। डॉक्टर ने कहा था कि तुरंत ही वजन घटाना शुरू कर दो नहीं तो कभी भी हार्ट अटैक आ जाएगा।



टीवी से डेब्यू, अब बॉलिवुड की बारी
टीवी से डेब्यू, अब बॉलिवुड की बारी

पार्थ समथान ने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत 'सावधान इंडिया', 'वेब्ड', 'ये है आशिकी' और 'प्यार तूने क्या किया' जैसे शोज में छोटे-छोटे रोल से की। बड़ा ब्रेक 2014 में टीवी शो 'कैसी ये यारियां' से मिला। इसके बाद टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के' ने उनकी जिंदगी ही बदल दी। अब पार्थ समथान ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'मैं हीरो बोल रहा हूं' में नजर आएंगे। इसके अलावा पार्थ समथान जल्द ही आलिया भट्ट स्टारर एक फिल्म से बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3u8cMPS

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार