‘ब्रिटनी स्पीयर्स डिमेंशिया की मरीज है’, पिता के दावे पर भड़के सिंगर के फैन्स

अमेर‍िकन सिंगर और पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स () के पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी ड‍िमेंश‍िया (Dementia) की मरीज रही हैं। पिता का कहना है कि ब्रिटनी की दिमागी हालत ठीक नहीं है। हालांकि, सिंगर के फैन्‍स ने उनके पिता के इन दावों को पूरी तरह बकवास और निराधार बताया है। फैन के मुताबिक 39 साल की सिंगर ने 4 इंटरनेशनल दौरे किये जिसमें वह पूरी तरह से एनर्जेंटिक तरीके से गाना गाती नजर आ रही हैं। ब्रिटनी के एक फैन हेले हर्म्स ने कहा कि एक दिमागी रूप से बीमार व्यक्ति इंटरनेशनल टूर पर कैसे जा सकता है। 27 बैक-टू-बैक कॉम्बो नंबर करता है और कोरियोग्राफी भी सीख रही है। ब्रिटनी स्पीयर्स का फैन हेले के मुताबिक मैं ब्रिटनी के साथ हूं और मेरा मकसद है उसके पिता का पैसे, बिजनेस और पर्सनल लाइफ पर कंट्रोल को खत्म करना। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'द बैटल फॉर ब्रिटनी' में किया गया खुलासा बीबीसी की नई डॉक्यूमेंट्री 'द बैटल फॉर ब्रिटनी' में 'रूढ़िवादी' उद्देश्य को समझाते हुए दिखाया गया है, जिसे फरवरी 2008 में रखा गया था। पत्रकार मोबीन अज़हर ने कहा कि जेमी ने कहा कि "डिमेंशिया प्लेसमेंट या ट्रीटमेंट" से संबंधित है। ब्रिटनी की बीमारी पर बोले पत्रकार मोबीन मोबीन आगे कहते हैं, इसके साथ केवल दो विकल्प हैं। हो सकता है ब्रिटनी को डिमेंशिया हो। अब मैं डॉक्टर नहीं हूं, लेकिन अगर ऐसा है, तो दुनिया को इस बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन दूसरा विकल्प वास्तव में काफी भयानक है। ब्रिटनी ने कभी भी नहीं कहा कि उन्हें डिमेंशिया नहीं है लेकिन उन्होंने अपने पिता के बारे में एक बात कहा कि उनके पैसे पर पिता की नजर है इसलिए वह उन्हें बदनाम करने का काम कर रहे हैं। बता दें कि ब्रिटनी ने 43 वर्षीय डांसर केविन फेडरलाइन से तलाक लेने के बाद अपना सिर मुंडवा लिया था और फिर एक फोटोग्राफर की कार पर एक छतरी से हमला भी किया था। इसकी वजह से 15 साल के बेटे सीन और 14 साल का Jayden की कस्टडी उनसे ले ली गई थी। और फिर उन्हें दिमाग के इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया। यह भी दावा किया गया है कि पिछले 13 सालों से अदालत द्वारा एक वकील सैम इंगम को ब्रिटनी की संपत्ति से प्रति सप्ताह 7, 200 डॉलर दिए जाते हैं। गौरतलब है कि ब्रिटनी पिछले साल अपने प‍िता के साथ प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे कानूनी पचड़े के कारण भी सुर्खियों में रहीं। 12 साल पहले अपने पति से अलग होने के बाद से ब्रिटनी की तबीयत कुछ खास अच्छी नहीं रही। उनकी हालत को देखते हुए वित्तीय मामलों से जुड़े सारे फैसले उनके पिता को लेने का हक दे दिया गया। प्रॉपर्टी के इस मामले पर ब्रिटनी और उनके प‍िता के बीच अनबन चल रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nEexSh

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार