जूही चावला का खुलासा- सेट पर सबके सामने चीख पड़े थे ऋष‍ि कपूर, कहा था इनसिक्‍योर ऐक्‍ट्रेस

देश में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हर किसी को बेहाल कर दिया है, वहीं बीते साल बॉलिवुड ने ऐसे दिग्‍गजों को खोया, जिनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), इरफान (Irrfan) और ऋष‍ि कपूर (Rishi Kapoor) की यादें आज भी हमारे साथ हैं। शुक्रवार 30 अप्रैल 2021 को ऋष‍ि कपूर की पुण्‍यतिथ‍ि है। एक ऐसा ऐक्‍टर, जिसने पर्दे पर हर तरह के किरदार में जान फूंक दी। ऋषि कपूर की पहली पुण्यतिथि पर ऐक्‍ट्रेस जूही चावला (Juhi chawla) ने उन्हें याद किया है। 'बोल राधा बोल' और 'साजन का घर' जैसी फिल्‍मों में ऋष‍ि कपूर के साथ काम कर चुकीं जूही ने इसके साथ ही एक खुलासा किया है। जूही बताती हैं कि ऋष‍ि कपूर ने उन्‍हें एक बार इनसिक्‍योर ऐक्‍ट्रेस (Insecure Actress) यानी खुद को लेकर असुरक्ष‍ित अभ‍िनेत्री बताया था।

ऋष‍ि कपूर (Rishi Kapoor) की शुक्रवार 30 अप्रैल 2021 को ऋष‍ि कपूर की पुण्‍यतिथ‍ि है। दिवंगत ऐक्‍टर की पहली पुण्यतिथि पर ऐक्‍ट्रेस जूही चावला (Juhi chawla) ने उन्हें याद किया है। 'बोल राधा बोल' और 'साजन का घर' जैसी फिल्‍मों में साथ काम कर चुकीं जूही ने खुलासा किया है कि ऋष‍ि कपूर ने उन्‍हें एक बार इनसिक्‍योर ऐक्‍ट्रेस (Insecure Actress) यानी खुद को लेकर असुरक्ष‍ित अभ‍िनेत्री बताया था।


जूही चावला का खुलासा- सेट पर सबके सामने चीख पड़े थे ऋष‍ि कपूर, कहा था इनसिक्‍योर ऐक्‍ट्रेस

देश में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हर किसी को बेहाल कर दिया है, वहीं बीते साल बॉलिवुड ने ऐसे दिग्‍गजों को खोया, जिनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), इरफान (Irrfan) और ऋष‍ि कपूर (Rishi Kapoor) की यादें आज भी हमारे साथ हैं। शुक्रवार 30 अप्रैल 2021 को ऋष‍ि कपूर की पुण्‍यतिथ‍ि है। एक ऐसा ऐक्‍टर, जिसने पर्दे पर हर तरह के किरदार में जान फूंक दी। ऋषि कपूर की पहली पुण्यतिथि पर ऐक्‍ट्रेस जूही चावला (Juhi chawla) ने उन्हें याद किया है। 'बोल राधा बोल' और 'साजन का घर' जैसी फिल्‍मों में ऋष‍ि कपूर के साथ काम कर चुकीं जूही ने इसके साथ ही एक खुलासा किया है। जूही बताती हैं कि ऋष‍ि कपूर ने उन्‍हें एक बार इनसिक्‍योर ऐक्‍ट्रेस (Insecure Actress) यानी खुद को लेकर असुरक्ष‍ित अभ‍िनेत्री बताया था।



पहले चीखे, फिर समझाया
पहले चीखे, फिर समझाया

हमारे सहयोगी ETimes को दिए इंटरव्‍यू में जूही चावला ने ऋषि कपूर के साथ शूटिंग से जुड़ी यादों को साझा किया। ऋष‍ि कपूर अपनी बेबाकी के लिए काफी मशहूर थे। जूही चावला ने शूट के दौरान ऐसे ही एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं हर शॉट के बाद मॉनिटर स्‍क्रीन पर खुद को देखने जाती थी। ऋष‍ि कपूर ने तब मुझ पर चीखते हुए कहा था कि मैं बहुत इनसिक्‍योर ऐक्‍ट्रेस हूं। उन्‍होंने मुझे सलाह देते हुए कहा कि इस तरह की असुरक्षा का भाव नहीं रखना चाहिए।'



'सख्‍त दिखते थे, पर दिल से नरम से चिंटू जी'
'सख्‍त दिखते थे, पर दिल से नरम से चिंटू जी'

जूही कहती हैं कि ऋषि कपूर बेबाक थे। उन्‍हें जब जो सही या गलत लगता था, बोल देते थे। कई मौके पर लोग उन्‍हें रूड समझते थे। जबकि वह बाहर से जितने सख्त दिखते थे, दिल से उतने ही नरम थे। जूही ने यह भी बताया कि अक्सर फिल्म के सेट पर ऋष‍ि कपूर अपनी को-स्‍टार की टांग खींचते थे।



'काफी अलग था उनके बोलने का तरीका'
'काफी अलग था उनके बोलने का तरीका'

जूही कहती हैं, 'चिंटू जी बाहर से जितने सख्त दिखते थे, दिल से उतने ही नरम थे। वह हमेशा सेट पर मेरी टांग खींचते थे। उन्होंने एक बार मुझे इनसिक्योर ऐक्‍ट्रेस कहा था, क्योंकि हर शॉट के बाद मैं खुद को देखने और अपनी परपॉर्मेंस को रिव्यू करने के लिए मॉनिटर की तरफ जा रही थी।' जूही आगे कहती हैं, 'चिंटू जी के बोलने का तरीका अलग था। कई बार लगता था, जैसे वह आप पर चिल्ला रहे हैं। शुरुआत में थोड़ा अजीब लगा, लेकिन जब एक बार मैं समझ गई कि वह कैसे हैं, तो मुझे उनके साथ बात करने में अच्छा लगता था।'



परफेक्‍शन के साथ करते थे काम
परफेक्‍शन के साथ करते थे काम

जूही चावला ने कहती हैं कि ऋषि कपूर बहुत ही परफेक्‍शन के साथ काम करते थे। उनका हर शॉट एकदम परफेक्‍ट होता था। उन्‍हें मॉनिटर देखने की भी जरूरत नहीं पड़ती थी। लेकिन जूही खुद को लेकर बहुत कॉन्‍शस थीं। इसलिए हर बार उन्‍हें यह लगता कि वह सही कर रही हैं या नहीं।



'सेट पर सबके सामने जोर से चिल्‍लाए थे'
'सेट पर सबके सामने जोर से चिल्‍लाए थे'

जूही उस वाकये का जिक्र करते हुए कहती हैं, 'चिंटू जी ने तब मुझ पर चिल्लाते हुए कहा था कि वह मॉनिटर डायरेक्टर के लिए है, तुम्हारे लिए नहीं इनसिक्योर एक्टर।' जूही कहती हैं, 'वह बहुत फनी था। मैंने उनसे कभी नहीं पूछा कि वह बाहर से इतने सख्त क्यों हैं, लेकिन समय के साथ उनकी इन बातों को मैं एंजॉय करने लेकिन लगी थी, क्योंकि वह क्यूट थे।'



अब परेश रावल निभाएंगे ऋष‍ि कपूर का किरदार
अब परेश रावल निभाएंगे ऋष‍ि कपूर का किरदार

जूही चावला और ऋषि कपूर की जोड़ी को पर्दे पर भी खूब पसंद किया गया था। बाद में दोनों फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में भी नजर आने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही ऋष‍ि कपूर का निधन हो गया। वह ल्‍यूकेमिया (एक तरह का ब्‍लड कैंसर) से पीड़‍ित थे। निधन के बाद फिल्‍म में ऋषि कपूर का रोल परेश रावल निभाने वाले हैं। बीते साल 30 अप्रैल को ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह करीब 2 साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उन्‍होंने न्यूयॉर्क में इलाज भी करवाया था।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3vygeDP

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार