TV पर भी इरफान ने खूब चलाया था जादू, 'चंद्रकांता' से लेकर 'जय हनुमान' तक में आए थे नजर
इरफान खान (Irrfan Khan) सिनेमा की दुनिया का वो सितारा रहे, जिसकी चमक कभी फीकी नहीं पड़ेगी। अपने हुनर की रोशनी से इरफान ने 3 दशकों से भी ज्यादा वक्त तक फिल्मों और टीवी (Irrfan Khan TV shows) की दुनिया को जगमग रखा। इरफान खान 29 अप्रैल 2020 (Irrfan Khan death anniversary) को हमेशा के लिए अलविदा कह गए।
भले ही इरफान आज हमारे बीच नहीं हैं, पर उनकी यादें और अमिट योगदान हमेशा याद किया जाएगा। इरफान खान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में फिल्मों (Irrfan Khan films) से की, पर टीवी (Irrfan Khan TV shows) की दुनिया में भी उन्होंने खूब काम किया और कई टीवी शोज किए।
1987 में टीवी में डेब्यू
1987 में नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रैजुएट होने के बाद इरफान ने 1988 में मीरा नायर की फिल्म 'सलाम बॉम्बे' से बॉलिवुड में डेब्यू किया। पर पहली ही फिल्म में इरफान के कई सारे सीन काट दिए गए। इरफान खान ने हिम्मत नहीं हारी और न ही संघर्ष करने से थके। 1987 में उन्होंने टीवी शो 'श्रीकांत' से टीवी की दुनिया में कदम रख दिए थे।
इन टीवी शोज में दिखाया दमखम
इसके बाद वह 'भारत एक खोज', 'कहकशां', 'सारा जहां हमारा', 'बनेगी अपनी बात', 'चाणक्य', 'अंगूरी', टीवी सीरीज 'डर', 'लाल घास पर नीले घोड़े', 'किरदार', 'द ग्रेट मराठा', 'जय हनुमान', 'चाणक्य', 'स्पर्श' और 'चंद्रकांता' जैसे सीरियलों में नजर आए और अपनी एक अलग पहचान बनाई।
(फोटो: YouTube- 'जय हनुमान' में महर्षि वाल्मीकि के रोल में इरफान खान)
'चंद्रकांता' से मिला स्टारडम
'चंद्रकांता' में निभाए बद्रीनाथ और सोमनाथ के किरदार के लिए इरफान ने खूब वाहवाही लूटी। लोग इस शो में इरफान खान से इतना प्यार करने लगे थे कि जब डायरेक्टर ने 'चंद्रकांता' में इरफान के किरदार बद्रीनाथ को मार दिया तो लोग ने खूब हल्ला मचाया था और मेकर्स से अपील की थी कि इरफान को शो में वापस लेकर आएं। तब डायरेक्टर ने इरफान को फोन किया और उनके सामने हाथ जोड़े कि वह वापस शो में आ जाएं। दर्शकों की भारी डिमांड पर तब इरफान को 'चंद्रकांता' में बद्रीनाथ का जुड़वां भाई सोमनाथ बनाकर वापस लाया गया।
(फोटो: YouTube- 'चंद्रकांता' में इरफान खान)
कई टीवी शोज किए होस्ट
इसके बाद तो इरफान की पॉप्युलैरिटी और भी बढ़ती चली गई। इरफान ने कई टीवी शोज को होस्ट भी किया, जिनमें 'डॉन', 'मानो या ना मानो' और 'क्या कहें' शामिल हैं।
(फोटो: YouTube- 'चंद्रकांता' में इरफान खान)
जब किया ऐक्टिंग छोड़ने का फैसला
इरफान टीवी शोज के साथ-साथ फिल्मों में भी काम कर रहे थे, पर मन में टीस थी कि टीवी पर तो उनका डंका बज रहा है, लेकिन फिल्म एक भी नहीं चल रही है। तब इरफान ने ऐक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था। पर 2001 में आसिफ कपाड़िया ने उन्हें अपनी फिल्म 'द वॉरियर' में मौका दिया और यहीं से उनकी दुनिया बदल गई।
(फोटो: YouTube- 'चाणक्य' में इरफान खान)
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PwQIPQ
Comments
Post a Comment