Dipika Chikhlia Birthday: 'सीता' दीपिका चिखलिया को बेलने पड़े थे खूब पापड़, रामानंद सागर ने यूं लिया था ऑडिशन

दीपिका चिखलिया ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी। 1983 में उन्होंने फिल्म 'सुन मेरी लैला' के जरिए ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखे। इस फिल्म में दीपिका चिखलिया के हीरो राज किरण थे। फिल्मों के साथ-साथ दीपिका चिखलिया ने टीवी में एंट्री की।

दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि कभी उन्हें लोग 'सीता मैया' (Dipika Chikhlia as Sita) के रोल से जानेंगे और उनके पैर छूने लगेंगे। 29 अप्रैल को दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia birthday) 56वां बर्थडे मना रही हैं। उनके बर्थडे पर हम वह किस्सा बताने जा रहे हैं जब रामानंद सागर (Ramanand Sagar) ने सीता के रोल के लिए उनका ऑडिशन लिया और लंबे-चौड़े डायलॉग बुलवाए।


Dipika Chikhlia Birthday: 'सीता' दीपिका चिखलिया को बेलने पड़े थे खूब पापड़, रामानंद सागर ने यूं लिया था ऑडिशन

दीपिका चिखलिया ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी। 1983 में उन्होंने फिल्म 'सुन मेरी लैला' के जरिए ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखे। इस फिल्म में दीपिका चिखलिया के हीरो राज किरण थे। फिल्मों के साथ-साथ दीपिका चिखलिया ने टीवी में एंट्री की।



कई फिल्में और सीरियल किए, 'सीता' बन बदली जिंदगी
कई फिल्में और सीरियल किए, 'सीता' बन बदली जिंदगी

1987 तक आते-आते दीपिका चिखलिया ने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया, पर कोई पहचान नहीं मिली। दीपिका ने 1985 में रामानंद सागर के टीवी शो 'विक्रम और बेताल' के अलावा कुछ और शोज साथ में किए, पर 'रामायण' ने उनकी जिंदगी बदल दी।



रामानंद सागर ने ऑडिशन के लिए बुलाया
रामानंद सागर ने ऑडिशन के लिए बुलाया

1987 में रामानंद सागर ने दीपिका चिखलिया को 'रामायण' में सीता मैया के रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए बुलाया। ऑडिशन का नाम सुनकर दीपिका चिखलिया हैरान रह गई थीं। इसका जिक्र दीपिका चिखलिया ने कपिल शर्मा के कॉमिडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में किया था।



दीपिका ने सुनाया था किस्सा
दीपिका ने सुनाया था किस्सा

दीपिका चिखलिया ने कहा था, 'उस वक्त में पापाजी (रामानंद सागर) का 'विक्रम और बेताल' शो कर रही थी। शो की शूटिंग पापाजी के बंगले पर होती थी। एक दिन मैंने देखा कि वहां कुछ बच्चे खेल-कूद रहे हैं। मुझे लगा कि हो सकता है भाभीजी ने बच्चों को पढ़ाने के लिए बुलाया हो। बाद में पता चला कि वहां 'रामायण' के लिए पापाजी 'लव कुश' का ऑडिशन ले रहे थे।'



रामानंद सागर बोले- कुड़ी तू भी आ जा सीता के रोल के लिए
रामानंद सागर बोले- कुड़ी तू भी आ जा सीता के रोल के लिए

दीपिका चिखलिया ने आगे कहा कि तब पापाजी (रामानंद सागर) ने उन्हें फोन किया और कहा, 'कुड़ी तू भी आ जा सीता के रोल के लिए ऑडिशन कर लेते हैं।' ऑडिशन की बात सुनकर दीपिका चिखलिया चौंक गई थीं और उन्होंने रामानंद सागर से कहा था कि वह तो पहले से ही उनके साथ दो-तीन सीरियलों में काम कर रही हैं। फिर ऑडिशन की क्या जरूरत? तब रामानंद सागर ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी सीता ऐसी हो कि जब बहनों के साथ चले तो लोग पहचान लें कि सीता कौन है। (फोटो: Twitter@ChikhliaTopiwala)



25-30 लड़कियों का ऑडिशन
25-30 लड़कियों का ऑडिशन

इसके बाद जब दीपिका चिखलिया ऑडिशन के लिए पहुंचीं तो वहां पहले से ही 25-30 लड़कियां और थीं। रामानंद सागर ने उन सभी को 4-4 पन्ने वाले लंबे-चौड़े डायलॉग दिए। दीपिका ने उन्हें फटाफट बोल दिया और चली गईं। बाद में रामानंद सागर ने दीपिका चिखलिया को बुलाया और कहा कि यही उनकी सीता हैं। (फोटो: Instagram@dipikachikhliatopiwala)





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3u5icep

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार