Anupamaa Shocking Twist: अनुपमां की हो जाएगी मौत? सुनकर टूट गया वनराज

टीवी के नंबर वन शो 'अनुपमां' (Anupamaa) में इन दिनों चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। दर्शक भी जानने को बेताब हैं कि आखिर आने वाले दिनों में अनुपमां (Anupamaa aka Rupali Ganguly) और वनराज (Vanraj aka Sudhanshu Pandey) के साथ-साथ शाह परिवार की जिंदगी में क्या होने वाला है। वनराज का अनुपमां को तलाक न देने का फैसला हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया है कि अनुपमां (Rupali Ganguly) की तबीयत बुरी तरह बिगड़ गई, जिसके बाद इलाज के लिए डॉक्टर अद्वैत (Apurva Agnihotri) के पास ले जाया जाता है। अद्वैत तुरंत ही उसका इलाज शुरू कर देता है और कुछ टेस्ट करवाता है। वहीं वनराज (Sudhanshu Pandey), अनुपमां की खराब तबीयत को देखते हुए अनुपमां को तलाक न देने का फैसला करता है। अनुपमां की ओवरी में ट्यूमर, मौत का पहला नोटिस (Anupamaa shocking spoiler 28 April) आने वाले एपिसोड में अनुपमां की खराब तबीयत को लेकर ऐसी खबर मिलने वाली है, जिससे शाह परिवार की जिंदगी में तूफान आ जाएगा। अद्वैत, वनराज को बताएगा कि अनुपमां की ओवरी में ट्यूमर है। यह सुनकर वनराज के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। वह अद्वैत से पूछता कि अनुपमां सही तो हो जाएगी? इसके जवाब में अद्वैत, वनराज से कहता है कि वह कुछ कह नहीं सकता। यूं समझ लो कि अनुपमां को मौत का पहला नोटिस आ चुका है। पढ़ें: क्या अनुपमां की हो जाएगी मौत? वनराज की बिखरेगी जिंदगी! अद्वैत, वनराज से कहता है, 'जिंदगी एक ice-pice के खेल की तरह है। मौत हमें हर वक्त धप्पा मारने की कोशिश करती है और हम डॉक्टर उस खेल को और स्ट्रेच करने की कोशिश करते रहते हैं। मौत और जिंदगी को कोई acknowledge नहीं करना चाहता, पर करना चाहिए। किराए के मकान में हम लोग मकान मालिक बनकर बैठे हुए हैं। एक न एक दिन तो आएगा जब हमें इस मकान (शरीर) को छोड़कर जाना पड़ेगा। अनुपमा को वह मकान (शरीर) को छोड़कर जाने का पहला नोटिस आ गया है।' अनुपमां को हमेशा खुश रखने का फैसला यह सुनते ही वनराज स्तब्ध रह जाता है। उधर अनुपमां और वनराज का बेटा पारस भी यह बात सुन लेता है और होश खो बैठता है। वनराज दौड़कर अपने बेटे के पीछे जाता है और उसे संभालता है। वनराज और समर फैसला करते हैं वो अनुपमां को उसकी बीमारी के बारे में नहीं बताएंगे और सभी अनुपमां को हमेशा खुश रखेंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gLiymw

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार