'Dance Deewane 3' के आने वाले एपिसोड्स में नजर नहीं आएंगी माधुरी दीक्षित, यह है वजह
'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) रियलिटी शो के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारण हर तरह की शूटिंग बंद है। इस वजह से जहां 'डांस दीवाने 3' की (Dance Deewane shooting location) शूटिंग बेंगलुरु में चल रही है, वहीं अन्य टीवी सीरियलों की शूटिंग लोकेशन भी बदल चुकी है। इस बदलाव के साथ-साथ शोज की कहानी से लेकर जजों में भी बदलाव किए गए हैं। 'डांस दीवाने 3' को जज कर रहीं माधुरी दीक्षित ( missing from Dance Deewane 3) अब इसके आने वाले कुछ एपिसोड्स में नजर नहीं आएंगी। चूंकि शो की शूटिंग दूसरे शहर में हो रही है और कोरोना के कारण माधुरी सेफ्टी को देखते हुए फिलहाल वहां नहीं जाएंगी। इस वजह से अब 'डांस दीवाने 3' के आने वाले कुछ एपिसोड्स को सोनू सूद (Sonu Sood) और नोरा फतेही () जज करेंगे। हाल ही मेकर्स ने इसका प्रोमो भी रिलीज किया। वहीं एक सोर्स ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि माधुरी दीक्षित को 'डांस दीवाने 3' की जज के तौर पर रिप्लेस नहीं किया जा रहा है। बस वह सिर्फ 4 एपिसोड्स में नजर नहीं आएंगी। पढ़ें: 'इंडियन आइ़डल 12' की दमन में शूटिंग, जज बदले वहीं कई और टीवी शोज की शूटिंग लोकेशन में बदलाव किया गया है। 'इंडियन आइडल 12' की शूटिंग दमन में चल रही है। इस वजह से नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी शो को जज नहीं कर पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी जगह अनु मलिक और मनोज मुंतशिर को 'इंडियन आइडल 12' को जज करने के लिए लाया गया है। कुछ हफ्ते पहले कोरोना की चपेट में आए आदित्य नारायण ठीक हो चुके हैं और वह वापस 'इंडियन आइडल 12' जज के तौर पर वापसी करेंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eGI2iB
Comments
Post a Comment