शादी के 10 साल बाद पैरंट्स बने मोहित मलिक और अदिति, दिखाई बेबी बॉय की पहली झलक
मोहित मलिक (Mohit Malik) और अदिति शिरवाइकर मलिक (Addite Shirwaikar Malik) की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' () में नजर आए मोहित मलिक की वाइफ अदिति ने 29 अप्रैल (Addite Malik delivers baby boy) को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। अदिति मलिक ( first photo) ने जन्म के बाद बेटे की पहली झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Addite Malik Instagram) पर शेयर की और साथ में लिखा, 'डियर यूनिवर्स, इस आशीर्वाद के लिए शुक्रिया। वो आधी रात को उठकर रोना...बेबी के साथ और भी इस तरह की जो चीजें आती हैं, उनके लिए शुक्रिया। अपनी दुनिया में छोटे से बेबी बॉय को वेलकम करके बहुत खुश हैं। यह बेबी सच में जादू है। अब हम 2 से 3 हो गए।' पढ़ें: मोहित मलिक की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी बॉय की एक तस्वीर शेयर कर फैन्स के साथ खुशी बांटी। फैन्स से लेकर टीवी स्टार्स और दोस्त तक मोहित मलिक और अदिति मलिक को पैरंट्स बनने पर बधाई दे रहे हैं। मई में होनी थी डिलीवरी, हाल ही कराया बेबी बंप फोटोशूट बता दें कि अदिति की डिलीवरी मई में होने वाली थी। चंद दिन पहले ही अदिति ने पति मोहित मलिक के साथ अपना बेबी बंप फोटोशूट करवाया था और फैन्स से पूछा था कि बेटा होगा या बेटी। अदिति और मोहित मलिक खुश हैं कि उनकी अब सारी मुरादें पूरी हो गई हैं। शादी के 10 साल बाद पैरंट्स बन मोहित और अदिति शादी के 10 साल बाद पैरंट्स बनकर वो बहुत ही खुश हैं। अदिति शिरवाइकर मलिक ने साल 2010 में मोहित मलिक से शादी की थी। दोनों की मुलाकात टीवी शो 'इमली' के सेट पर हुई थी। 1 अप्रैल 2006 को मोहित मलिक ने अदिति को प्रपोज किया और फिर 4 साल डेट करने के बाद शादी कर ली।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aNDzJQ
Comments
Post a Comment