प्यूबर्टी के दिनों से ही इलियाना डीक्रूज झेल रही हैं ये दर्द, 22 साल से जिंदा है यह 'गहरा घाव'
इलियान डीक्रूज (Ileana D'Cruz) ने खुलासा किया है कि 12 साल की उम्र से ही वह बॉडी शेमिंग (Body Shaming) की शिकार रही हैं। आज भी हर दिन 10 लोग उनके मेसेज कर उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर मजाक बनाते हैं। इलियाना कहती हैं कि यह सब किसी बुरे सपने की तरह है।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस इलियान डीक्रूज (Ileana D'Cruz) ने खुलासा किया है कि बचपन से ही वह बॉडी शेमिंग (Body Shaming) की शिकार रही हैं। इलियाना बताती हैं कि आज भी हर दिन सोशल मीडिया के जरिए हर दिन कम से कम 10 लोग उनके मेसेज कर उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर मजाक बनाते हैं। 'बर्फी' फेम इलियाना कहती हैं कि यह सब किसी बुरे सपने की तरह है। आप दूसरों की सोच नहीं बदल सकते, लेकिन एक लड़की होने के नाते आप खुद को जरूर समझा सकते हैं कि यह आपका शरीर है, अच्छा या बुरा आपको इससे प्यार करने की जरूरत है।
...तब मैं महज 12 साल की थी
'बॉलिवुड बबल' को दिए इंटरव्यू में इलियाना कहती हैं, 'मुझे आज भी वो दिन याद हैं। यह सब जैसे कल की ही बात हो। यह अजीब बात है, क्योंकि ऐसी बातें आपको अंदर से झकझोर देती हैं। जब मैं 12 साल की थी, तभी से मैं बॉडी शेमिंग का शिकार रही हूं।'
उसने कहा था- तुम्हारे बट्स कितने बड़े हैं
इलियाना आगे कहती हैं, 'तब मैंने प्यूबर्टी हिट (Puberty) किया ही था और राह चलते लोग भद्दे कॉमेंटस करते थे। कहते थे कि ओह माय गॉड, तुम्हारे बट्स कितने बड़े हैं? तब मुझे लगता था कि आखिर वह कहना क्या चाहते हैं।'
'धीरे धीरे उन बातों को होने लगता है यकीन'
इलियाना अपना दर्द बयान करते हुए कहती हैं, 'प्यूबर्टी के दिनों में आपका शरीर बदल रहा होता है। आप यह खुद को समझाते हैं कि यह सामान्य बात है, लेकिन तभी अनजान लोग आपके बारे में ऐसे बेहूदा कॉमेंट्स करने लगते हैं। धीरे-धीरे अपको भी उनकी बातों पर यकीन होने लगता है। मुझे लगता है कि यह सब किसी के भी मन में गहरा घाव छोड़ देता है। क्योंकि यह सब लंबे समय तक होता है।'
'इसे झेलने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए'
इलियाना कहती हैं कि इन सारी बातों को झेलने और इनसे उबरने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है। वह बताती हैं, 'मैं हर दिन खुद से कहती हूं कि इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। आप खुद के बारे में क्या सोचते हैं, यह मायने रखता है।'
आज भी हर दिन 10 लोग करते हैं मेसेज
इलियाना ने खुलासा किया है कि आज भी उन्हें हर दिन बॉडी शेमिंग के मेसेज आते हैं। वह कहती हैं, 'आज भी हर दिन इंस्टाग्राम पर मुझे कम से कम 10 लोग मेसेज करते हैं। मेरे बॉडी पार्ट्स का मजाक बनाते हैं। यह हर दिन की बात है।'
ट्रोलर्स को इलियाना ने दी सलाह
लड़कियों ट्रोलर्स को सलाह देते हुए इलियाना कहती हैं, 'कोई न कोई आपके लिए ऐसी घटिया बातें करेगा ही। यह बहुत दुखी करता है। मैं लोगों से यही कहना चाहूंगी कि आपको दूसरों के लिए और दयालु, और अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है। क्योंकि आपको नहीं पता कि ऐसी बातें कितना गहरा घाव देती हैं।'
'यह आपकी बॉडी है, आपकी राय सबसे जरूरी'
इलियाना कहती हैं कि यहां समझदारी जरूरी है। आप दूसरों को कंट्रोल नहीं कर सकते, लेकिन आप खुद को समझा सकते हैं। खुद का मनोबल बढ़ा सकते हैं। अंत में यह अपने लिए आपके खुद के विचार ही मायने रखते हैं। इलियान इंटरव्यू में कहती हैं, 'अपने शरीर के साथ आपको जिंदगी बितानी है। यह आपका शरीर है। इसलिए दूसरों की राय मायने नहीं रखती। ऐसे कई दिन होते हैं जब मैं खुद से कहती हूं- मैं इस तरह नहीं हूं, क्या मेरा पेट भी फूला हुआ है? क्या यह सपाट नहीं होगा? लेकिन फिर कहती हूं कि सब ठीक है। क्या हुआ जो किसी ने ऐसा कहा है।'
'मैंने नहीं करवाई कोई कॉस्मेटिक सर्जरी'
हाल ही अभिषेक बच्चन के साथ 'द बिग बुल' में नजर आईं इलियाना ने 2017 में बॉडी शेमिंग को लेकर अपनी बात रखी थी। इसी साल मार्च महीने में इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन के दौरान 34 साल की ऐक्ट्रेस ने उन दावों को खारिज किया, जिसमें कहा गया कि उन्होंने कोई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है।
रणदीप हुडा संग है अगली फिल्म
वर्कफ्रंट पर इलियाना डीक्रूज आगे रणदीप हुडा के साथ 'अनफेयर एंड लवली' फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म की कहानी हरियाणा की एक लड़की लवली की जिंदगी पर आधारित है। लवली सांवली है और समाज में वह रंग को लेकर भेदभाव का शिकार होती है। इलियाना कहती हैं, 'लवली की कहानी गोरेपन को लेकर समाज में जिस तरह एक जुनून है, उस पर चोट करती है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xsmJd2
Comments
Post a Comment