Posts

Showing posts from October, 2021

ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में कीं ये 8 बड़ी गलतियां!, आज भी होता होगा पछतावा

Image
दुनिया की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में शामिल ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने नैशनल से लेकर इंटरनैशनल प्लैटफॉर्म तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह बॉलिवुड के अलावा हॉलिवुड फिल्मों तक में अपनी ऐक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। भले ही ऐश्वर्या आज कम फिल्मों में नजर आती हैं, पर कभी वह हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद थीं। ऐश्वर्या को मॉडलिंग के दिनों से ही फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे। पर तब वह फिल्में ठुकराती चली (movies rejected by Aishwarya Rai Bachchan) गईं, जिसका आज उन्हें कहीं न कहीं मलाल जरूर होता होगा। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) आज भले ही कम फिल्मों में नजर आती हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनके पास फिल्मों का अंबार लगा रहता था। पर उस वक्त ऐश्वर्या ने इतनी फिल्में (films rejected by Aishwarya) रिजेक्ट कर दीं कि हर कोई हैरान था। एक नजर उन फिल्मों पर जो ऐश्वर्या ने रिजेक्ट कीं। दुनिया की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में शामिल ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने नैशनल से लेकर इंटरनैशनल प्लैटफॉर्म तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह बॉलिवुड के अलावा हॉलि...

ऐक्ट्रेस दिव्या भारती के पिता का निधन, आखिरी समय तक साथ रहे साजिद नाडियाडवाला

Image
बॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस रहीं का साल 1993 में बिल्डिंग से गिरकर निधन हो गया था। अब खबर आ रही है कि दिव्या के पिता का भी निधन हो गया है। ओम प्रकाश भारती का निधन शनिवार 30 अक्टूबर 2021 हुआ है। उनके निधन के समय दिव्या भारती से शादी कर चुके प्रड्यूसर मौजूद थे। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट की मानें तो साजिद नाडियाडवाला हमेशा से दिव्या के पैरंट्स को अपने माता-पिता की तरह मानते रहे हैं। दिव्या भारती के निधन के बाद उनके पैरंट्स का साजिद ने पूरा ख्याल रखा था। दिव्या भारती ने अपनी मौत से कुछ दिनों पहले ही साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी। दिव्या के निधन के बाद साजिद हमेशा उनके पैरंट्स का हाल-चाल लेते रहते थे। रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि दिव्या के पिता के निधन के बाद साजिद उनके अंतिम संस्कार में भी मौजूद थे। साजिद दिव्या के पैरंट्स को मां और पापा कहकर पुकारते थे। बता दें कि दिव्या भारती ने साल 1992 में सनी देओल के ऑपोजिट फिल्म 'विश्वात्मा' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। साल 1993 में उनके निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म 'शतरंज' रिलीज हुई थी। दिव्या ने ...

अर्जुन कपूर ने किया इंडियन क्रिकेट टीम का सपोर्ट, T20 वर्ल्ड कप में दूसरी हार पर कही ये बात

Image
में भारतीय टीम की हार न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे मैच में भी मिली हार से इंडियन फैन्स निराश हैं। इससे पहले भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ अपने पहले मैच में भी बुरी तरह हारी थी। लगातार 2 हार के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना की जा रही है। हालांकि कुछ लोग अभी भी भारतीय टीम का बचाव कर रहे हैं और उनमें बॉलिवुड ऐक्टर भी शामिल हैं। अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेट टीम के सपोर्ट में एक मेसेज शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'अगर भारत एक मैच हार जाता है तो हमारा अहंकार टूट जाता है। इसका मतलब है कि पिछले 10 सालों में यह टीम कितना बेहतरीन खेली है या इसने हमारे चेहरों पर कितनी मुस्कुराहट और उम्मीदें बिखेरी हैं।' अपनी पोस्ट में आगे अर्जुन ने लिखा, 'हमें नहीं भूलना चाहिए हमारे लोग पिछले एक साल से केवल आपके मनोरंजन के लिए एक बंद माहौल में खेल रहे हैं। भले ही आज उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं है मगर एक फैन होने के नाते हमें उन्हें सोचने और हार से सीखने का वक्त देना चाहिए। कोई भी आदमी हारना पसंद नहीं करता है लेकिन जरूरी यह है कि कोई भी ऐसे हारने वालों को भी पसंद नहीं करता है जो दूसरे लो...

रजनीकांत को कैरोटिड सर्जरी के बाद मिली अस्पताल से छुट्टी, पोस्ट शेयर कर बोले- घर लौट आया

Image
सुपरस्टार पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती हुए थे। रजनीकांत के स्वास्थ्य को लेकर उनके फैन्स काफी परेशान नजर आ रहे थे। अब फाइनली रविवार को रजनीकांत अपने घर लौट आए हैं। उनकी चेन्नई के एक हॉस्पिटल में कैरोटिड आर्टरी की सर्जरी हुई है। कैरोटिड आर्टरी के जरिए दिमाग में खून और ऑक्सीजन की सप्लाई होती है। इसके सिकुड़ जाने पर ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। रजनीकांत को गुरुवार के दिन चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रजनीकांत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी फैन्स के साथ साझा की थी। घर लौटने के बाद रजनीकांत ने अपनी घर वापसी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'घर लौट आया'। देखें, रजनीकांत की पोस्ट: बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2020 में रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। तब उन्हें सांस लेने में परेशानी और ब्लड प्रेशर की समस्या थी। कुछ दिनों पहले ही रजनीकांत प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। 70 साल के सुपरस्टार रजनीकांत पिछली बार तमिल फिल्म 'दरबार' में नजर आए थे। अब रजनीकांत की अगली फिल्म ...

20 साल बाद हिमाचल घूमने पहुंचे धर्मेंद्र, अटल टनल देख खुश हुए 'ही मैन' ने कही यह बात

Image
बॉलिवुड के जाने-माने ऐक्टर धर्मेंद्र () सोशल मीडिया पर अकसर ही अपने फार्म हाउस के वीडियो शेयर करते रहते हैं। कई बार वह फिल्म पुरानी फिल्मों के क्लिप्स और उनसे जुड़े किस्से भी शेयर करते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने उस जगह का वीडियो शेयर किया है, जहां वह बर्फ की चोटियों पर शूटिंग करते थे। यह वीडियो हिमाचल प्रदेश का है। धर्मेंद्र करीब 20 साल बाद हिमाचल प्रदेश (Dharmendra Himachal Pradesh trip) गए और वहां पुरानी यादों में खो गए। धर्मेंद्र अटल टनल (Atal Tunnel) भी गए और वह उसे देखकर बेहद खुश हो गए। उन्होंने वहां का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, 'दोस्तों, हम यहां बर्फ की चोटियों पर शूटिंग करते थे। और अब यह साढ़े 9 किलोमीटर लंबा अटल टनल बहुत ही गजब है। यह किसी अजूब से कम नहीं। इस टनल के निर्माण में शामिल हर शख्स को मैं सैल्यूट करता हूं। 20 साल बाद हिमाचल प्रदेश की ट्रिप बेहद खूबसूरत रही।' दुनिया का सबसे लंबा टनल बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछले साल अक्टूबर में अटल टनल का उद्घाटन किया था। यह दुनिया का सबसे बड़ा टनल है। इसके कारण मनाली से लेह के ...

कमजोर दिल वाले न देखें शिल्पा शेट्टी का यह डरावना हैलोवीन लुक, खतरनाक है स्माइल

Image
दुनियाभर में इस समय वीक का खुमार चढ़ा हुआ है। बहुत सारे सिलेब्रिटीज के हैलोवीन लुक्स सामने आ चुके हैं। अब ऐसे ही एक डरावने कॉस्ट्यूम में ऐक्ट्रेस का हैलोवीन लुक सामने आया है। शिल्पा ने अपना यह डरावना लुक सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। शिल्पा का यह लुक इतना डरावना है कि कमजोर दिल वाले लोग इसे न ही देखें तो बेहतर है। शिल्पा शेट्टी ने रविवार 31 अक्टूबर की शाम को अपना यह लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी कई तस्वीरें इंस्टा रील में शेयर की हैं। इसमें शिल्पा बेहद डरावने मेकअप के साथ वाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस मेकअप के साथ ही चुड़ैल के रूप में शिल्पा की स्माइल भी देखने लायक है। देखें, शिल्पा का हैलोवीन लुक: बता दें कि शिल्पा शेट्टी पिछले दिनों अपने पति राज कुंद्रा के पॉर्न केस में जेल जाने को लेकर चर्चा में थीं। अब राज कुंद्रा जमानत पर रिहा हो चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा पिछली बार फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आई थीं जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। अब शिल्पा शेट्टी अपनी अगली फिल्म 'निकम्मा' में नजर आएंगी। from Entertainmen...

अनुषा दांडेकर ने बताया किसे दिया था धोखा, शेयर किया लाइफ का सबसे दर्दनाक एक्सपीरियंस

Image
वीजे और मॉडल अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रही हैं। पहले करन कुंद्रा (Karan Kundrra) और फिर जेसन शाह (Jason Shah) के साथ ब्रेकअप ने उन्हें और सुर्खियों में ला दिया। अनुषा दांडेकर को जहां प्यार में 'धोखा' मिलता रहा है, वहीं हाल ही उन्होंने खुलासा किया कि वह भी किसी को धोखा दे चुकी हैं। अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने हाल ही इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ चैट सेशन रखा, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि जब वह 20s में थीं तो पार्टनर को धोखा दिया। साथ ही उन्होंने अपनी लाइफ के सबसे बुरे दौर के बारे में भी रिवील किया। (Pics: Instagram@vjanusha) वीजे और मॉडल अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रही हैं। पहले करन कुंद्रा (Karan Kundrra) और फिर जेसन शाह (Jason Shah) के साथ ब्रेकअप ने उन्हें और सुर्खियों में ला दिया। अनुषा दांडेकर को जहां प्यार में 'धोखा' मिलता रहा है, वहीं हाल ही उन्होंने खुलासा किया कि वह भी किसी को धोखा दे चुकी हैं। क्या कभी पार्टनर को धोखा दिया? अनुषा दांडेकर न...

कैंसर से ठीक होने के बाद महेश मांजरेकर को है इस बात का मलाल, बयां किया दर्द

Image
डायरेक्टर और ऐक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने सोचा भी नहीं था कि जिस स्थिति को वह मामूली समझ रहे हैं, असल में वह इतनी घातक निकलेगी। महेश मांजरेकर को कुछ महीने पहले कैंसर ( cancer) होने के बारे में पता चला था और उस वक्त वह फिल्म 'अंतिम: द फाइल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि महेश मांजरेकर अब कैंसर फ्री हो चुके हैं और एकदम ठीक हैं। लेकिन उन्हें एक बात का मलाल है। महेश मांजरेकर को लगता है अगर उन्होंने डेढ़ साल पहले ही कैंसर का इलाज शुरू करवा लिया होता तो उनका ब्लैडर बच सकता था। बता दें कि महेश मांजरेकर को ब्लैडर में कैंसर हुआ था। इस बार में महेश मांजरेकर को तब पता चला था जब एक दिन शूट के दौरान ब्लीडिंग शुरू हुई। शूट के दौरान अचानक ही ब्लीडिंग, पता चला कैंसर है महेश मांजरेकर ने इस बारे में 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में बात की और साथ ही बताया कि आखिर उन्होंने कैंसर की बात को सबसे क्यों छिपाकर रखा। महेश मांजरेकर ने बताया, 'मेरा ब्लैडर ओवरऐक्टिव तरीके से काम कर रहा था और मैं इसका डेढ़ साल से इलाज करवा रहा था। लेकिन एक दिन ...

...तो इस साल शादी नहीं कर रहे हैं रणबीर कपूर-आलिया भट्ट? लेकिन अंगूठी वाली फोटो वायरल

Image
बॉलिवुड में इस समय कई कपल के शादी की चर्चा चल रही है। कहा जा रहा है कि इस साल के नवंबर-दिसंबर के शादी के सीजन में और भी शादी कर सकते हैं। रणबीर और आलिया के अलावा कटरीना-विकी और राजकुमार-पत्रलेखा की शादी की चर्चा है। जहां कटरीना-विकी और राजकुमार-पत्रलेखा की शादी की खबरों को कन्फर्म माना जा रहा है वहीं रणबीर-आलिया की शादी की खबरें कुछ पक्की नजर नहीं आ रही हैं लेकिन आलिया की अंगूठी वाली एक तस्वीर चर्चा में है। हमारे सहयोगी ETimes की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट की मानें तो भले ही कुछ दिनों पहले रणबीर और आलिया की शादी की सुर्खियां सामने आई हों मगर इनकी शादी इस साल नहीं होने जा रही है। रणबीर-आलिया के एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि दोनों शादी तो करना चाहते हैं मगर यह इस साल शायद नहीं हो पाएगी। सूत्र ने बताया, 'आलिया और रणबीर के पास अपनी शादी के शानदार प्लान हैं और इसलिए वह इसमें जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। वे अपनी शादी की प्लानिंग लंबे समय से कर रहे हैं।' इस सूत्र ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि शादी कब होनी है लेकिन इतना इशारा साफ दिया है कि यह 2021 नहीं बल्कि 2022 में ही होने वाली है। ...

'पत्रलेखा ने पहली बार मिलने पर मुझे समझा था नीच आदमी', राजकुमार राव ने किया खुलासा

Image
बॉलिवुड ऐक्टर () इस समय अपनी गर्लफ्रेंड () के साथ शादी की खबर को लेकर चर्चा में हैं। वह हाल ही में अपनी को-स्टार (Kriti Sanon) के साथ अगली फिल्म '' (Hum Do Humare Do) के प्रमोशन के लिए कमीडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आए थे। 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान कपिल शर्मा ने राजकुमार राव से पूछा कि क्या उन्हें संयोग से फिल्में मिलती हैं या क्या फिल्ममेकर्स को लगता है कि वह वैवाहिक समस्याओं के लिए पर्फेक्ट फेस हैं। इस पर राजकुमार राव ने जवाब दिया कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और इसलिए हर कोई चाहता है कि वह अनुभव करें कि भविष्य में किस तरह के मुद्दे सामने आ सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोग चाहते हैं कि वह अपने प्रयासों के लिए तैयार रहें। राजकुमार राव ने ये भी बताया कि वह पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से कब मिले थे। राजकुमार राव ने खुलासा किया कि वे पत्रलेखा ने सोचा कि वह फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में उनके कैरेक्टर की तरह 'नीच आदमी' हैं और उनसे बात नहीं की। हालांकि, जब दोनों की बातचीत शुरू हुई तो दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। ह...

रजनीकांत से मिलने अस्पताल पहुंचे तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन

Image
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री () रविवार को दक्षिण भारतीय बीमार () से मिलने चेन्नई के कावेरी अस्पताल गए। बेचैनी की शिकायत के बाद कुछ दिनों पहले रजनीकांत की कैरोटिड धमनी की सर्जरी हुई थी। रजनीकांत से मिलने अस्पताल पहुंचे स्टालिन ने उनके साथ कुछ समय बिताया। उन्होंने रजनीकांत के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की, जिसके कुछ दिनों में छुट्टी मिलने की संभावना है। रजनीकांत को 28 अक्टूबर को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रजनीकांत की पत्नी लता और परिवार के अन्य करीबी सदस्यों ने कहा कि रजनीकांत को नियमित चिकित्सा जांच के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन ऐसी खबरें थीं कि उन्हें बेचैनी और सांस लेने में तकलीफ थी। 29 अक्टूबर को कावेरी अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया था जिसमें कहा गया था कि रजनीकांत की कैरोटिड धमनी का पुनरोद्धार हुआ है। बयान में कहा गया, 'रजनीकांत को कावेरी अस्पताल, अलवरपेट, चेन्नई में 28 अक्टूबर को चक्कर आने के बाद भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम द्वारा उनकी पूरी तरह से जांच की गई थी और उन्हें कैरोटिड धमनी पुनरोद्धार से गुजरने की सलाह दी गई थी। प्र...

बॉबी देओल ने दिखाया अपना फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन, पिता धर्मेंद्र ने कहा- मेरा बॉडी बिल्डर

Image
बॉलिवुड ऐक्टर (Bobby Deol) इस समय वेब सीरीज 'आश्रम' (Aashram) की तीसरे सीजन की शूटिंग मे बिजी हैं। इसी बीच बॉबी देओल ने अपनी पहले की और अब की दो तस्वीरें () शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनका हैरान करने वाला ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है। बॉबी देओल की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। वहीं, () ने भी बेटे बॉबी देओल की तस्वीर रिऐक्शन दिया है। बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्रेनर प्रज्वल शेट्टी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। बॉबी देओल ने इसके साथ लिखा, 'चार साल बीत चुके हैं और इसे अभी भी उतनी ही मेहनत और दृढ़ संकल्प की जरूरत है। प्रज्वल शेट्टी के साथ पहले से कहीं ज्यादा मजबूत।' बॉबी देओल की तस्वीर पर उनके पिता धर्मेंद्र ने लिखा है, 'ग्रेट, आप दोनों पर भगवान की कृपा हो।' धर्मेंद्र ने दूसरे कॉमेंट में लिखा, 'लव यू माय बेबी फेस बॉडी बिल्डर। अपने सलाहकार को मेरा प्यार देना।' इसके अलावा बॉबी देओल की तस्वीर पर 'आश्रम' में उनके को-स्टार दर्शन कुमार और अध्ययन सुमन ने भी कॉमेंट किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉब...

अंकिता लोखंडे और विकी जैन दिसंबर में लेंगे फेरे, शादी की डेट हुई फाइनल!

Image
बॉलिवुड इंडस्ट्री से इस समय लगातार शादी की खबरें आ रही हैं। अब टीवी इंडस्ट्री से एक शादी की खबर आ रही है कि ऐक्ट्रेस (Ankita Lokhande) और (Vicky Jain) शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के मुताबिक, अंकिता लोखंडे और विकी जैन ने आखिरकार शादी ( And Wedding) के बंधने के फैसले पर मुहर लगा दी है। ईटाइम्स की खबर के अनुसार, के लिए जिस तारीख की चर्चा हो रही है, वह 12, 13 और 14 दिसंबर हैं। कपल के कुछ करीबी सेलेब्स को पहले ही सूचित कर दिया गया है। आधिकारिक तौर पर निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे। शादी को लेकर अंकिता लोखंडे से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। अंकिता लोखंडे और विकी जैन साढ़े तीन साल एक-दूसरे के प्यार में हैं। हाल ही में दीवाली पार्टी में अंकिता लोखंडे और विकी जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। ईटाइम्स ने सबसे पहले कटरीना कैफ-विक्की कौशल (दिसंबर), राजकुमार राव-पत्रलेखा (नवंबर) और अब अंकिता लोखंडे-विकी जैन (दिसंबर) की शादी की खबर दी थी। यानी कह सकते हैं कि इस बार तमाम सिलेब्स की शादी...

पूल के किनारे चिल मूड में बैठ थे तैमूर, करीना ने तस्वीर शेयर कर दिखाया बेटे का स्वैग

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () इस समय राजस्थान में अपनी फैमिली के साथ के साथ छुट्टियां मना रही हैं। करीना सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी और अपने परिवार के सदस्यों के फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब ऐक्ट्रेस ने अपने बेटे () की तस्वीर शेयर की है। तैमूर अली खान की इस तस्वीर से नजरें हटाना आपके लिए मुश्किल होगा। करीना कपूर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बड़े तैमूर अली खान की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में तैमूर अली खान पूल किनारे बैठ चिल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। करीना कपूर ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'पूल के किनारे चिल करते हुए हर किसी के हैलोवीन लुक को चेक आउट कर रहा है।' इस तस्वीर को फैंस पसंद कर रहे हैं और कॉमेंट भी कर रहे हैं। वहीं, तमाम सिलेब्स भी तस्वीर पर रिऐक्शन दे रहे हैं। करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान, बड़े बेटे तैमूर अली खान और छोटे बेटे जेह के साथ राजस्थान में छुट्टियां मनाने पहुंची हैं। करीना कपूर राजस्थान ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर भी तस्वीरें शेयर की हैं। वर्क फ्रंट की बात करें ...

गर्लफ्रेंड के साथ मालदीव में हैं अरबाज खान, तस्वीरों में दिख रहा दोनों का हॉट अंदाज

Image
अरबाज खान (Arbaaz Khan) भी इस वक्त मालदीव में हैं और उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिाया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) भी साथ है। अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने इस शानदार वकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में दोनों समंदर पर बने रेज़ॉर्ट पर साथ पोज़ देते दिख रहे हैं। अरबाज खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि जिस रेजॉर्ट में वे ठहरे वहां उन्होंने काफी इंजॉय किया है। वहां जिस तरह से उनकी खातिरदारी हुई है उससे भी वे काफी खुश नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में दोनों की जोड़ी का काफी स्टनिंग दिख रही है। हाल ही में अरबाज खान के बर्थडे पर भी दोनों की हैप्पी तस्वीर सामने आई थी, जिसे जॉर्जिया ने शेयर किया था। इसे शेयर करते हुए जॉर्जिया ने लिखा था- हैपी बर्थडे अरबाज, जिसपर अरबाज ने इटैलियन भाषा में जवाब देते हुए कहा- ग्रेज़ी यानी थैंक यू। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZA5udi

आलिया भट्ट की लेटेस्ट फोटो के साथ है रणबीर कपूर का कनेक्शन, देखें ऐक्ट्रेस की तस्वीर

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Alia Bhatt) हाल ही में अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ छुट्टियां मनाते हुए नजर आई थीं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली आलिया भट्ट अक्सर अपने से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। अब आलिया भट्ट ने अपनी एक तस्वीर () शेयर की है। आलिया भट्ट की इस तस्वीर में उनके बॉयफ्रेंड () के साथ का कनेक्शन नजर आ रहा है। आलिया भट्ट ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह एक पत्ती से अपना चेहरा छिपाए हुए हैं। उन्होंने ग्रीन क्रॉप टॉप के साथ रिप्ड डेनिम जींस पहनी हुई है। इस तस्वीर में आलिया भट्ट एक अंगूठी पहने हुए नजर आ रही हैं। इस अंगूठी पर 8 लिखा हुआ है। जैसा कि सभी जानते हैं कि 8 नंबर रणबीर कपूर का फेवरिट नंबर है। आलिया भट्ट ने अपनी इस तस्वीर के साथ लिखा है, 'छोटी-छोटी बातें।' आलिया भट्ट की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। वहीं, उनकी मां सोनी राजदान और ऐक्टर आयुष्मान खुराना सहित तमाम सिलेब्स ने उनकी तस्वीर पर कॉमेंट किया है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर काफी दिनों से चर्चाएं चल रही हैं। ऐसी खबरें थीं कि...

आर्यन को दिवाली बाद 'मन्नत' से शिफ्ट कर देंगे शाहरुख खान? जानें कहां हो सकता है नया ठिकाना

Image
बॉलिवुड सुपरस्टार के बेटे की लगभग एक महीने के बाद 30 अक्टूबर पर जमानत पर जेल से रिहाई हुई है। आर्यन के वापस आने पर शाहरुख के घर मन्नत को सजा दिया गया है। पिछला महीना शाहरुख के लिए काफी परेशानियाों भरा रहा है। अब खबर है कि शाहरुख खान और गौरी अपने बेटे आर्यन की सेफ्टी और मीडिया से उन्हें दूर रखने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। बॉलिवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दिवाली के बाद शाहरुख खान आर्यन को मन्नत से कहीं और शिफ्ट कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख त्योहार के बाद आर्यन को अलीबाग के अपने फार्महाउस में शिफ्ट कर सकते हैं। अलीबाग में शाहरुख की शानदार प्रॉपर्टी है और वहां आर्यन किसी भी लाइमलाइट से दूर रहेंगे। शाहरुख ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि आर्यन फिर से नॉर्मल हो सकें। बता दें कि आर्यन खान को काफी शर्तों के साथ जमानत पर रिहा किया गया है। आर्यन ग्रेटर मुंबई से बाहर बिना इजाजत के नहीं जा सकते हैं। उन्हें अपना पासपोर्ट भी स्पेशल कोर्ट में जमा कराना होगा जिसके बाद वह भारत से भी बाहर नहीं जा सकते हैं। आर्यन को हर हफ्ते एनसीबी के दफ्तर में हाजिरी लगानी होगी और वह मीडिया...

आर्यन खान की रिहाई के बाद सामने आई बहन सुहाना की पार्टी करते हुए तस्वीर

Image
बॉलिवुड सुपरस्टार की बेटी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। फिल्मों में डेब्यू से पहले ही सुहाना की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। भाई की गिरफ्तारी के बाद सुहाना खान अपनी फैमिली की तस्वीरें शेयर करते हुए भाई और परिवार के प्रति प्यार जता रही थीं। अब आर्यन की जमानत पर रिहाई के तुरंत बाद ही सुहाना की पार्टी करती हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। आर्यन के मन्नत आने के एक दिन बाद ही सुहाना की दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई तस्वीर सामने आई है। सुहाना खान के फैन पेज पर यह तस्वीर शेयर की गई है। इसमें सुहाना ब्लू कलर के टॉप और मेकअप में अपनी फ्रेंड को गले लगाती नजर आ रही हैं। हालांकि यह पता नहीं चला है कि सुहाना की यह तस्वीर एक दिन पहले की ही है या पुरानी है। देखें सुहाना की यह तस्वीर: इससे पहले सुहाना खान ने आर्यन की जमानत की खबर के बाद अपनी और आर्यन की शाहरुख खान के साथ बचपन की तस्वीर शेयर की थी। बता दें कि सुहाना खान इस समय न्यू यॉर्क में फिल्म स्टडीज की पढ़ाई कर रही हैं। फैन्स पिछले काफी समय से सुहाना के बॉलिवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आर्यन की रिहाई के बाद स...

आर्यन की रिहाई के बाद सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने जाएंगे शाहरुख खान?

Image
पिछले एक महीने से काफी परेशान रहे हैं। उनके बेटे ड्रग्स केस में फंसे हुए थे और आर्थर रोड जेल में बंद थे। अब 30 अक्टूबर को आर्यन जमानत पर रिहा होकर घर लौट आए हैं। कहा जा रहा है कि आर्यन के वापस आने के बाद शाहरुख मुंबई के मशहूर में दर्शन करने जा सकते हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान जल्द ही प्रभादेवी के सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन करने जा सकते हैं। शाहरुख खान गणपति पूजा में विश्वास रखते हैं और हर साल गणेश उत्सव के दौरान अपने घर मन्नत में धूमधाम से गणपति की स्थापना करते हैं। शाहरुख ने गणपति की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की थी। बता दें कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख ने अपने सारे काम टाल दिए थे। उन्होंने अपनी फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी है। आर्यन को 2 अक्टूबर के दिन मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर एनसीबी की छापेमारी में गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी का आरोप है कि आर्यन खान ड्रग्स के इस्तेमाल और खरीद-फरोख्त में शामिल हैं। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Na...

मधुर भंडारकर ने जीनत अमान के साथ शेयर की तस्वीर, कुछ ऐसी दिखने लगी हैं गुजरे जमाने की दीवा

Image
मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने बॉलिवुड की दिग्गज और पुरानी ऐक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) के साथ एक तस्वीर शेयर की है। दोनों की मुलाकात दुबई में आयोजित फिल्मफेयर (Filmfare event) इवेंट के दौरान हुई थी। इस तस्वीर में जीनत के चेहरे पर आज भी वही चमक नजर आ रही है, जिसके कायल हुआ करते थे दर्शक । मधुर भंडारकर ने जीनत अमान के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर लिखा, 'जब कभी भी जीनत अमान जी से मुलाकात हुई है काफी शानदार अनुभव रहा है। जीनत जी, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक ऑरिजनल दीवा के तौर पर आपकी कम्प्लीट पर्सनैलिटी सबके लिए हमेशा प्रेरणा रही है। खुशियां और अच्छे हेल्थ की हमेशा कामना करता हूं मैम।' जीनत अमान के साथ-साथ बॉलिवुड में गुजरे जमाने के कई बेहतरीन सितारे भी इस इवेंट में शामिल हुए, जिनमें प्रेम चोपड़ा, पद्मिनी कोल्हापुरे आदि भी शामिल हैं। इस मौके की कई और खूबसूरत झलकियों सोशल मीडिया पर नजर आई हैं, जो 70-80 के दशक के सितारों की यादें ताजा कर रही हैं। जीनत 'इंडियन आइडल सीज़न 12' के स्पेशल एपिसोड में भी नजर आई थीं। उनके सम्मान में कंटेस्टेंट्स ने जीनत अमान के पॉप्य...

कोरोना वायरस की चपेट में आईं उर्मिला मातोंडकर, खुद को किया घर में होम क्वॉरेंटीन

Image
ऐक्ट्रेस और पॉलिटिशन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उर्मिला ने अपने पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है और फैन्स से चिंता नहीं करने को कहा है। उर्मिला ने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि उन्होंने खुद को घर पर होम क्वॉरेंटीन कर लिया है। उर्मिला ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं COVID-19 पॉजिटिव पाई गई हूं। मैं ठीक हूं और खुद को घर में आइसोलेट करके होम क्वॉरेंटीन कर लिया है। मेरे संपर्क में आए लोग तुरंत अपना टेस्ट करवा लें। साथ ही आप सभी प्यारे लोगों से रिक्वेस्ट करती हूं कि दिवाली के त्योहार पर अपना ख्याल रखें।' इस बीच बता दें कि हाल उर्मिला पिछले दिनों शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के सपोर्ट में भी बयान दे चुकी हैं। उन्होंने शाहरुख की तारीफ की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ऐसे कठिन समय पर शाहरुख का असली कैरेक्टर सामने आया है। उर्मिला ने कहा था कि शाहरुख ने आर्यन की गिरफ्तारी के बाद बेहद मैच्योर और सम्मानजनक व्यवहार किया है। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt...

Video: कपड़े बदल रही थीं मीरा राजपूत, शाहिद कपूर की इस हरकत से हुईं नाराज

Image
शाहिद कपूर (Shahid kapoor) ने वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपना टॉप पहनने की कोशिश करती दिख रही हैं। हालांकि चुपके से बनाए गए इस वीडियो पर मीरा ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और अपने हसबैंड को आगे के लिए सचेत भी किया है। वीडियो में शाहिद और मीरा के चारों ओर पेड़ ही पेड़ नजर आ रहे हैं। शाहिद कपूर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें मीरा ग्रीन कलर के कुर्ते को पहनने की कोशिश करती दिख रही हैं। शाहिद इस दौरान चुपके से मीरा राजपूत का वीडियो बना रहे हैं और कैमरे पर नजर पड़ते ही मारी चौक जाती हैं। अब यही वीडियो शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर दिया है। शाहिद ने इस पोस्ट करते हुए मीरा राजपूत को लेजंड बताया है। हालाकि, मीरा की नाराजगी इस वीडियो पर साफ झलक रही है। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा है, 'क्या बकवास है। अब ठहरो और देखते जाओ।' यकीनन शाहिद के इस वीडियो का मीरा के पास कुछ अच्छा जवाब होगा। अब देखते हैं कि मीरा उन्हें किस तरह से जवाब देती हैं। बता दें कि शाहिद और मीरा हाल ही में अपने बच्चों के साथ मालदीव ट्रिप पर गए ...

Drugs case: आर्यन खान के बाद मॉडल मुनमुन धमेचा भी हुईं जमानत पर जेल से रिहा

Image
में फंसे सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे शनिवार को आर्थर रोड जेल से जमानत पर रिहा हो गए। आर्यन तो शनिवार को रिहा हो गए थे मगर उनके साथ गिरफ्तार हुए और की रिहाई नहीं हो सकी थी। अब आर्यन के बाद उनके साथ गिरफ्तार हुईं मॉडल मुनमुन धमेचा रविवार को जेल से रिहा हो गई हैं। मुनमुन भायखला की महिला जेल में कैद थीं। रविवार को मुनमुन के वकीलों ने जमानत की कार्रवाई पूरी कर ली जिसके बाद जेल अधिकारियों ने उन्हें रिहा कर दिया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन के साथ ही मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को भी जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। मुनमुन और अरबाज दोनों की जमानत 15 हजार रुपये प्रत्येक के हिसाब से 7-7 लोगों ने दी है। इसके लिए मुनमुन के भाई के अलावा रिश्तेदार और दोस्त मौजूद रहे। एक वकील ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि 15 हजार की श्योरिटी के लिए हर जमानतदार को इतनी रकम की अचल संपत्ति का सर्टिफिकेट देना पड़ा। 15 हजार से कम की श्योरिटी के लिए इनकम सर्टिफिकेट, राशन कार्ड और अड्रेस प्रूफ काफी होता है। शनिवार को मुनमुन के वकीलों ने जमानत की कार्रवाई शुरू की थी। हालांकि शनिवार को कोर्ट की कार्रव...

रुबीना ने गांव में मां के साथ बैठकर लकड़ी के चूल्हे पर बनाया आलू पराठा, किचन वाला वीडियो वायरल

Image
'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इस वक्त अपने गांव में हैं और हिमाचल की वादियों का मजा ले रही हैं। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) मां के साथ घर में बने लकड़ी के चूल्हे पर मां के साथ पराठा बनाती नजर आई हैं। अपने घर के किचन का यह वीडियो रुबीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। रुबीना इस वक्त शहर के शोर-शराबे से दूर पहाड़ की वादियों में अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मना रही हैं। रुबीना घर में मां का हाथ भी खूब बटाती हैं, जिसका नजारा इस वीडियो में साफ दिख रहा है। घर के किचन में बने लकड़े के चूल्हे के पास एक तरफ मां बैठी दिख रही हैं और दूसरी तरफ रुबीना बैठी हैं। उनके कपड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि वहां काफी ठंड है, वह मौजे और स्वेटर में किचन में मां के साथ बैठी हैं। मां आलू के पराठे की तैयारी करती दिख रही हैं, वहीं बेटी चूल्हें की आग में पराठा सेंकती दिख रही हैं। रुबीना के इस वीडियो पर फैन्स अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं। कुछ फैन्स ने इसे 'पहाड़ी स्वैग' बताया है। कइयों ने उन्हें इस तरह घर में काम करते देख हैरानी जताई है। रुबीना पिछले काफी समय से लग...

सिकंदर खेर के बर्थडे पर पापा अनुपम खेर ने किया विश, पूछा- शादी कब कर रहा है?

Image
और के बेटे 31 अक्टूबर 2021 को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर पिता अनुपम ने सिकंदर को सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखकर बर्थडे विश किया है। अनुपम ने किरण और सिकंदर के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन के मौके पर बेटे से शादी को लेकर भी सवाल पूछ लिया है। इसके साथ ही ने सिकंदर के साथ अपनी एक हालिया सेल्फी भी शेयर की है। अनुपम ने बर्थडे विश करते हुए पोस्ट में लिखा, 'मेरे प्रिय सिकंदर हैपी बर्थडे। भगवान तुमको दुनियाभर की खुशियां, सफलता, शांति, स्वस्थ और लंबा जीवन दे। मुझे खुशी है कि हम दोनों कभी टिपिकल पिता-बेटे जैसे रिश्ते में नहीं रहे। एक व्यक्ति के तौर पर तुम्हारे साथ जीना शानदार रहा है। मैं अक्सर खुलेतौर पर नहीं कहता मगर मैंने तुमसे बहुत सारी चीजें सीखी हैं और ऐक्टर के तौर पर तुमने जो फैसले लिए हैं उन पर मुझे गर्व है। तुम्हारा साल शानदार हो।' इस पोस्ट के साथ अनुपम ने अपनी मां दुलारी की तरफ से सवाल पूछते हुए लिखा, 'पर शादी कब कर रहा है?' देखें, अनुपम की पोस्ट: वैसे अनुपम से पहले किरण खेर भी सिकंदर की शादी की इच्छा जता चुके हैं। उन्होंन...

Bigg Boss 15 Promo:तेजस्वी प्रकाश पर फूटा सलमान का गुस्सा, नहीं पसंद आई उनकी तल्ख आवाज

Image
'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत तो सीरियस नोट से हुई, लेकिन इसका अंत काफी मजेदार और फ़न से भरा रहा। शो में कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी ने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की। 'संडे का वार' भी ड्रामे से भरा रहने वाला है, जिसमें कुछ बातें फैन्स को हैरान भी कर सकती हैं। पिछले एपिसोड की तरह आनेवाले एपिसोड में भी घर के सदस्यों को सलमान खान के सान टास्क पर परफॉरम करना है। ऐसा लग रहा है कि आज की रात तेजस्वी प्रकाश को शो के होस्ट सलमान खान से डांट पड़ने वाली है। 'बिग बॉस 15' के प्रोमो वीडियो में कुछ ऐसा ही नजर आया है। इस वीडियो में सलमान खान उमर रियाज से पूछते नजर आ रहे हैं कि मुश्किल समय में वह किसकी मदद मागेंगे? वह तेजस्वी का नाम लेते हैं और कहते हैं कि उनका फन लविंग नेचर को वजह बताते हैं। इस जवाब से वह संतुष्ट नहीं नजर आते हैं। इसपर सलमान खान कहते हैं कि वह किसी सीरियस सिचुएशन में किसी फन लविंग के पास क्यों जाएंगे? इस बात से नाराज होकर तेजस्वी सलमान की तरफ निशाना साधते हुए कहती हैं कि आप उससे ऐसे क्यों पूछ रहे हैं, क्या वह मुश्किल समय में मेरे पास...

पुनीत राजकुमार के अंतिम संस्‍कार में आंसुओं का सैलाब, राजकीय सम्मान से सुपरस्‍टार को कहा 'अलविदा'

Image
कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार का शुक्रवार को कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया था। रविवार 31 अक्टूबर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ पुनीत का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान पुनीत के परिवार और नजदीकी लोगों के अलावा हजारों फैन्स भी मौजूद थे पुनीत का अंतिम संस्कार उनके पिता और मां की कब्र के पास किया गया है। पुनीत का अंतिम संस्कार कर्नाटक की राज्य सरकार ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया। पुनीत के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर कांतीरवा स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। इस दौरान हजारों की संख्या में फैन्स अपने चहेते सुपरस्टार को आखिरी विदाई देने के लिए पहुंचे। एन बालाकृष्णा, चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर, वेंकटेश, अर्जुन सर्जा और प्रभु देवा जैसे कई फिल्मी सितारे और राजनीतिक हस्तियों ने भी पुनीत राजकुमार को श्रद्धांजलि दी। पहले शनिवार शाम को किया जाना था। पुनीत की बेटी धृति के अमेरिका से लौटने का इंतजार किया जा रहा था। हालांकि रात और फैन्स की भारी भीड़ को देखते हुए रविवार की सुबह अंतिम संस्कार किए जाने का फैसला किया गया। पुनीत के परिवार के लोगों ने भी अंतिम संस्कार रविवार को किए जाने ...

बर्थडे पर छोटी पार्टी रखेंगे शाहरुख खान! अगले महीने से कर सकते हैं शूटिंग पर वापसी

Image
ड्रग्स केस में फंसे बॉलिवुड सुपरस्टार के बेटे शनिवार को फाइनली जमानत पर रिहा होकर घर पहुंच गए हैं। आर्यन के गिरफ्तार होने के बाद शाहरुख खान ने अपने सभी प्रोजेक्ट्स पर काम रोक दिया था। अब आर्यन के घर आने के बाद शाहरुख नवंबर में एक बार फिर काम पर वापस लौट सकते हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म 'पठान' और डायरेक्टर एटली की टीम को इस बारे में इन्फॉर्म भी कर दिया है। कुछ न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान 2 नवंबर को अपने बर्थडे पर एक छोटी सी पार्टी रखेंगे। इसके बाद 13 नवंबर को आर्यन के बर्थडे के बाद वह अपनी फिल्मों की शूटिंग पर दोबारा वापस आ जाएंगे। आर्यन के गिरफ्तार होने से पहले शाहरुख को 'पठान' की शूटिंग के लिए स्पेन रवाना होना था मगर आर्यन के केस के बाद उन्होंने इस पूरे शेड्यूल को टाल दिया था। बता दें कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। एनसीबी का आरोप है कि आर्यन खान ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं और इंटरनैशनल ड्रग सिंडिकेट से उनके संबंध हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने 28 अक्टूबर को इस मामले में उन...

परी बनी नजर आई अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की बेटी वामिका, देखें तस्वीरें और वीडियोज

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और क्रिकेटर इस समय दुबई में हैं। अभी विराट में इंडियन टीम के कैप्टन हैं। दुबई में इसी बीच वीकेंड पर सभी क्रिकेटर्स और उनके फैमिली मेंबर्स ने हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया। दुबई के होटल में शनिवार को हुए इस आयोजन में क्रिकेटर्स के बच्चे अलग-अलग कॉस्ट्यूम्स में नजर आए। इनके बीच अनुष्का की बेटी वामिका भी परी बनी नजर आई है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं जिनमें वामिका परी की ड्रेस में यूनिकॉर्न हेयरबेंड लगाए दिखाई दे रही है। वामिका के अलावा तस्वीरों में हार्दिक पंड्या और नताशा स्टैनकोविक का बेटा अगस्त्य भी भूत वाली ड्रेस में बेहद क्यूट नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में रोहित शर्मा की बेटी समायरा और आर अश्विन की बेटियां आद्या और अकीरा भी नजर आ रही हैं। देखें, तस्वीरें और वीडियोज: बता दें कि इसी साल जनवरी के महीने में अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका को जन्म दिया था। वामिका अब 10 महीने की हो चुकी हैं। हालांकि अभी तक वामिका का चेहरा अनुष्का और विराट ने सामने नहीं लाया है। फिर भी उन्होंने बेटी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हुई हैं। वर्क फ्रंट की...

Drugs Case: फिर खारिज हुई सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी की जमानत याचिका

Image
बॉलिवुड के मरहूम ऐक्टर से जुड़े में उनके फ्लैटमेट रहे की जमानत याचिका को एक बार फिर शनिवार को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने खारिज कर दिया है। पिठानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने इसी साल 28 मई को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था और वह अभी जेल में बंद हैं। सिद्धार्थ पर ड्रग्स खरीदने के आरोप हैं। सिद्धार्थ ने एक नई जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल की थी जिसे स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट के जज डीबी माने ने खारिज कर दिया। इससे पहले भी सिद्धार्थ की जमानत याचिका खारिज की गई हैं। हालांकि अगस्त के महीने में उन्हें शादी करने के लिए कोर्ट ने अंतरिम राहत दे दी थी। शुक्रवार को पिठानी ने एक नई जमानत याचिका दाखिल करते हुए कहा कि उनके ऊपर गलत तरीके से आरोप लगाए गए हैं और उनके पास से बहुत कम मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया था। कोर्ट में एनसीबी की तरफ से पैरवी करते हुए वकील अद्वैत सेठना ने कहा कि सिद्धार्थ पिठानी ने हालिया तर्कों के आधार पर पहले भी जमानत मांगी है जिन्हें खारिज किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ पिठानी ने पिछली जमानत याचिका को भी हाई कोर्ट में दाखिल नहीं किया है और एनडीपीएस ऐक्ट की धारा ...

आर्यन को जेल से घर लेकर आए शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि सिंह, खान फैमिली की सुरक्षा के लिए लेते हैं इतनी रकम

Image
बॉलिवुड ऐक्टर () के बेटे () ड्रग्स केस में जेल जाने के चलते लगातार सुर्खियों में रहे हैं। इसी बीच () भी चर्चा में आ गए हैं। आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई के दौरान वह शाहरुख खान की मैनजेर पूजा ददलानी के साथ थे। इससे पहले को अक्सर शाहरुख खान के साथ स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं भरोसेमंद रवि सिंह के बारे में... बॉलिवुड सिलेब्स अपने प्रेफेशन के कारण अक्सर बॉडीगार्ड के साथ नजर आते हैं। रवि सिंह सुपरस्टार शाहरुख खान के निजी सहयोगी हैं जो ये सुनिश्चित करते हैं कि शाहरुख खान जब भी बाहर निकले तो पूरी तरह से सुरक्षित रहें। फिल्म प्रमोशन हो, बर्थडे सेलिब्रेशन या पब्लिक अपीयरेंस रवि सिंह को हमेशा खान फैमिली की सुरक्षा में लगे रहते हैं। शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार की सुरक्षा एक कठिन काम है और रवि सिंह इसके लिए काफी अच्छी कीमत लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान से रवि सिंह अपने मेहनताने का सालाना 2.7 करोड़ लेते हैं। इस तरह से रवि सिंह बॉलिवुड के सबसे महंगे बॉडीगार्ड हैं। साल 2014 में शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह मुश्किल में पड़ गए थे। दरअसल, उन्हें बांद्रा कुर्ला पुलिस स्टेशन मे...

रोहित शेट्टी की फिल्‍म में 'चुलबुल पांडे' और 'सिंघम' एकसाथ! सलमान खान-अजय देवगन मचाएंगे धमाल

Image
एक दिल से 'दबंग' (Dabangg), दूसरा दिमाग से। एक दिलेर 'सिंघम' (Singham) तो दूसरा चुलबुला रॉबिनहुड पांडे। पुलिसिया फिल्‍मों के शौकीन दर्शकों के लिए इससे बड़ा सरप्राइज कुछ और नहीं होने वाला, जो () प्‍लान कर चुके हैं। कल्‍पना कीजिए, उस नजारे का जब बड़े पर्दे पर 'दबंग' () और 'सिंघम' () एकसाथ नजर आएंगे। वो भी पुलिस की वर्दी में। एक अपने दुश्‍मनों में इतने छेद करता है कि सब कन्‍फ्यूज हो जाते हैं... और दूसरा आता माझी सटकली। जी हां, इस ब्‍लॉकबस्‍टर आइडिया पर जल्‍द ही डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी काम करने वाले हैं। वह अपनी अगली फिल्‍म में सलमान खान और अजय देवगन को कास्‍ट करेंगे। फिल्‍म में सलमान जहां 'दबंग' के चुलबुल पांडे बनेंगे, वहीं अजय 'सिंघम' के बाजीराव सिंघम। इस फिल्‍म को लेकर शनिवार को 'बिग बॉस 15' में कमिटमेंट हो गई है। 'दबंग' और 'सिंघम' फ्रेंचाइजी का होगा मेल! शनिवार को 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी और () गेस्‍ट बनकर पहुंचे थे। मौका था 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन का। लेकिन जाते-...

ड्रग्स केसः मुनमुन धमेचा और अरबाज खान की जमानत के बाद भी नहीं हुईं रिहाई, वकील ने बताया कारण

Image
मुंबई में क्रूज ड्रग्स पार्टी () में पकड़े गए शाहरुख खान के बेटे के साथ () और () को भी बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। जहां आर्यन खान को शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया है, वहीं अरबाज खान और मुनमुन धमेचा को शनिवार को रिहा नहीं हो पाए हैं। वकील काशिफ अली खान देशमुख ने बताया कि रिहाई के लिए जरूरी दस्तावेज प्रक्रिया में हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुनमुन धमेचा के वकील काशिफ खान देशमुख ने कहा है, 'क्रूज पर ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को शनिवार को जेल से रिहा नहीं किया जाएगा। रिहाई के लिए जरूरी दस्तावेज प्रक्रिया में हैं।' बताते चलें कि ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए 7 अन्य आरोपियों को भी स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने शनिवार को जमानत दे दी है। जिन आरोपियों को जमानत मिली है उनमें कथित ड्रग पेडलर अचित कुमार के अलावा 6 आरोपी शामिल हैं। इस तरह इस हाई प्रोफाइल केस में गिरफ्तार किए गए कुल 20 लोगों में से अब तक 12 को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। गौरतलब है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2 अक्टूबर को मुंबई में गोव...

पुनीत राजकुमार के निधन से गहरे सदमे में हैं फैंस, 3 की हुई मौत

Image
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के ऐक्टर () का 29 अक्टूबर को निधन हो गया है और 31 अक्टूबर यानी रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सिनेमा जगत की हस्तियां पुनीत राजकुमार के निधन पर शोक व्यक्त कर रही हैं। वहीं पुनीत राजकुमार के निधन से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है। पुनीत राजकुमार के निधन से दुखी तीन फैंस की मौत हो गई है। पुनीत राजकुमार के निधन का गम फैंस सह नहीं पा रहे हैं। कर्नाटक के चामराजनगर जिले में 30 साल के मुनियप्पा नाम के एक फैन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं, वेलगावी जिले में एक और फैन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेलगावी जिले में ही पुनीत राजकुमार के एक फैन ने आत्महत्या भी कर ली है। गौरतलब है कि पुनीत राजकुमार को 29 अक्टूबर की सुबह जिम में सीने में दर्द हुआ और उन्हें तुरंत बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल ले जाया गया। दोपहर 2:30 बजे उनका निधन हो गया। पुनीत राजकुमार को उनके पिता डॉक्टर राजकुमार की कब्र के पास ही दफनाया जाएगा। उन्होंने अपने पिता की तरह की अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी अश्विनी और ...

मेडिकल चेकअप, काउंसलिंग, डाइट प्लान... शाहरुख और गौरी ने बेटे आर्यन खान के लिए बनाया नया रूटीन

Image
शाहरुख खान () और गौरी खान () के बेटे () को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2 अक्टूबर को मुंबई में गोवा जाने वाले एक लग्जरी क्रूज पर एक कथित रेव पार्टी में रेड मारने के बाद गिरफ्तार किया था। आर्थर जेल रोड में 23 दिन बिताने के बाद आर्यन खान को आखिरकार बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली और शनिवार को उन्हें रिहा कर दिया गया है। जेल के अंदर आर्यन खान को बाहर का खाना खाने की अनुमति नहीं थी और उन्हें अन्य कैदियों की तरह जेल का खाना दिया जाता था। जब तक आर्यन खान जेल में थे शाहरुख खान और गौरी खान की नींद उड़ गई थी। गौरी खान ने घर के स्टाफ को आदेश दिया था कि जब तक उनका बेटा जेल से वापस नहीं आ जाता, तब तक मन्नत में कोई मिठाई नहीं बनेगी। 'बॉलिवुडलाइफ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेल में घर से दूर रहने के बाद से आर्यन खान को कई हेल्थ चेकअप से गुजरना होगा। सोर्स ने खुलासा किया है कि आर्यन खान का न्यूट्रिशन को लेकर गौरी खान बहुत चिंतित रही हैं। जिसके चलते आर्यन खान के ब्लड टेस्ट के बाद एक्सपर्ट Nutritionists की सलाह पर स्पेशल डाइट तैयार की जाएगी। आर्यन खान के फिजिकल चेकअप के अलावा मेंटल हेल्थ का भी ...