अनुषा दांडेकर ने बताया किसे दिया था धोखा, शेयर किया लाइफ का सबसे दर्दनाक एक्सपीरियंस
अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने हाल ही इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ चैट सेशन रखा, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि जब वह 20s में थीं तो पार्टनर को धोखा दिया। साथ ही उन्होंने अपनी लाइफ के सबसे बुरे दौर के बारे में भी रिवील किया। (Pics: Instagram@vjanusha)
वीजे और मॉडल अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रही हैं। पहले करन कुंद्रा (Karan Kundrra) और फिर जेसन शाह (Jason Shah) के साथ ब्रेकअप ने उन्हें और सुर्खियों में ला दिया। अनुषा दांडेकर को जहां प्यार में 'धोखा' मिलता रहा है, वहीं हाल ही उन्होंने खुलासा किया कि वह भी किसी को धोखा दे चुकी हैं।
क्या कभी पार्टनर को धोखा दिया?
अनुषा दांडेकर ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ चैट सेशन रखा था। इसमें फैन्स और अन्य यूजर्स ने अनुषा दांडेकर से कई दिलचस्प सवाल पूछे। इन्हीं में से एक सवाल पार्टनर को धोखा देने को लेकर था। एक यूजर ने अनुषा दांडेकर से पूछा था कि क्या उन्होंने कभी किसी को धोखा दिया है? इसके जवाब में अनुषा ने बताया कि जब वह 20s की शुरुआत में थी तो पार्टनर को धोखा दिया था।
धोखा देकर बताया और रिश्ता तोड़ लिया
अनुषा दांडेकर ने जवाब में लिखा, 'जब मैं 20s की शुरुआत में थी तो टूटी हुई थी। कन्फ्यूज्ड थी और खुद को ही ढूंढने की कोशिश कर रही थी। कोई एक्सक्यूज नहीं, सिर्फ सच बता रही हूं। मैंने तुरंत ही उस इंसान को बता दिया था कि मैंने उसे धोखा दिया और रिश्ता तोड़ दिया। उसके बाद हम बेस्ट फ्रेंड्स बन गए और आज भी अच्छे दोस्त हैं।'
अनुषा बोलीं- सिंगल, सेक्सी और फ्री हूं
अनुषा दांडेकर से जब एक अन्य फैन ने उनका मौजूदा रिलेशनशिप स्टेटस पूछा तो उन्होंने बताया कि वह 'सिंगल, सेक्सी और फ्री हैं और खुद का पैसा कमा रही हैं।' बता दें कि कुछ महीने पहले ही अनुषा का ऐक्टर जेसन शाह के साथ ब्रेकअप हुआ। हालांकि तब अनुषा ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा था।
पहले करन कुंद्रा, फिर जेसन को किया डेट
जेसन शान से पहले अनुषा दांडेकर, करन कुंद्रा को डेट कर रही थीं। करन कुंद्रा फिलहाल 'बिग बॉस 15' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। हाल ही एक एपिसोड में करन कुंद्रा ने शमिता शेट्टी ने अनुषा संग ब्रेकअप के बारे में बात की थी और रिवील किया था कि उन्होंने अपना रिश्ता बचाने की कोशिश नहीं की और दूर होते चले गए। करन के इस खुलासे पर अनुषा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बिना नाम लिए तंज कसा था।
लाइफ का सबसे बुरा दौर
अनुषा दांडेकर ने इस सेशन के दौरान अपनी लाइफ के सबसे बुरे दौर के बारे में भी बताया। यह वह दौर था जब उनके ब्रेस्ट में गांठें हो गई थीं। उस वक्त अनुषा की उम्र 16 साल थी। अनुषा ने बताया कि वह खुद को लकी मानती हैं कि ऑस्ट्रेलिया में स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्हें सिखाया गया था कि ब्रेस्ट में गांठ की जांच कैसे करें। उसी वजह से वह सही समय पर खुद ही चेक कर पाईं और डॉक्टर को दिखाया। अनुषा ने बताया कि सर्जरी के जरिए उनकी कई गांठें निकाली गईं, लेकिन एक बायॉप्सी में उनकी हालत ही खराब हो गई। वह बेहद दर्दनाक थी और उसमें उनके ब्रेस्ट से बहुत बड़ी गांठ निकाली गई।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CBTEhA
Comments
Post a Comment