Video: 'मन्नत' के बाहर जश्न का माहौल, आर्यन खान को जमानत मिलते ही फूटे पटाखे, खूब लगे नारे
क्रूज ड्रग्स केस में के लाडले () मिलते ही उनके घर 'मन्नत' के बाहर फैंस का हुजूम जमा हो गया है। आर्यन के सपोर्ट में वहां बड़ी संख्या में शाहरुख खान के फैंस जमा हैं। पटाखे चलाए जा रहे हैं। फैंस खुश हैं और आर्यन की तस्वीरें लेकर, शाहरुख की फैमिली फोटोज के साथ जमकर नारेबाजी () कर रहे हैं। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही फैंस बीते 26 दिनों उनकी रिहाई को लेकर लगातार सड़कों पर और सोशल मीडिया पर अपना सपोर्ट दिखा रहे थे। ऐसे में अब जब जमानत मिल गई है तो इसकी खुशी न सिर्फ 'मन्नत' के भीतर बल्कि बाहर भी नजर आ रही है। हालांकि, गुरुवार को आर्यन की रिहाई नहीं हुई है। इसका कारण यही है कि कोर्ट से अभी ऑर्डर की कॉपी नहीं है। बहुत संभव है कि ऑर्डर कॉपी आने के बाद शुक्रवार को या फिर शनिवार को आर्यन की रिहाई हो। ऐसे में जब 'मन्नत' का दुलारा 26 दिन बाद अपने घर लौटेगा तो फैंस का उत्साह देखने लायक होगा। बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को लगातार तीन दिन की सुनवाई के बाद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत दे दी। क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी ने आर्यन समेत 8 लोगों को 2 अक्टूबर की रात हिरासत में लिया था, जिसके बाद 3 अक्टूबर को सभी को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले आर्यन खान की जमानत मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट और सेशंस अदालत से खारिज हो चुकी थी। ऐसे में उनके सपोर्ट में खड़े फैंस के लिए निराशा भी और हाई कोर्ट को लेकर आशा भी कि वहां से जमानत मिल जाएगी। इससे पहले सेशंस कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक सुनवाई के दौरान शाहरुख खान के फैंस कोर्ट परिसर के बाहर सपोर्ट में खड़े नजर आए थे। जाहिर तौर पर गुरुवार का दिन शाहरुख खान, और उनके पूरे परिवार के लिए खुशी का दिन है। हाई कोर्ट में आर्यन की जमानत के लिए पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने पैरवी की। उनके साथ सतीश मानशिंदे भी मौजूद थे। जबकि अरबाज मर्चेंट के लिए अमित देसाई ने और मुनमुन धमेचा के लिए अली काशिफ खान देशमुख ने जिरह की। NCB की ओर से ASG अनिल सिंह ने कोर्ट में जमानत का विरोध किया। बुधवार को कोर्ट में जस्टिस नितिन साम्ब्रे की अदालत में ASG अनिल सिंह ने आर्यन खान एक बार फिर ड्रग्स का सेवन करने, ड्रग्स की तस्करी और इसको लेकर साजिश का आरोप लगाया। हालांकि, वह साजिश और तस्करी को लेकर कोई सबूत नहीं पेश कर पाए। कोर्ट में उन्होंने कॉन्शस पजेशन का भी जिक्र किया, क्योंकि अरबाज मर्चेंट के पास से 6 ग्राम चरस बरामद हुआ था और उस वक्त आर्यन उनके साथ थे। इस पर मुकुल रोहतगी ने कई कोर्ट केस का हवाला दिया और कहा कि कॉन्शस पजेशन यहां लागू नहीं होता। यही नहीं, उन्होंने कहा कि यदि मान भी लें तो 6 ग्राम कोई कर्मशियल मात्रा नहीं है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3vRYODx
Comments
Post a Comment